Shuru
Apke Nagar Ki App…
SM
Satish Mandel
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- बिकाऊ जमीन है सम्पर्क 92382100141
- 🔴"फेरों से पहले दूल्हे ने मांगी कार और ₹20 लाख, दुल्हन ने शादी से किया इंकार 》 🔴 क्या है पूरा मामला? उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से दहेज का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद, फेरों से ठीक पहले दूल्हे ने दहेज में कार और 20 लाख रुपये की मांग रख दी। 》 👉 अचानक बढ़ी इस मांग से दुल्हन और उसका परिवार स्तब्ध रह गया। 👉 दुल्हन ने साहस दिखाते हुए शादी से सीधे इंकार कर दिया। --- 💬 दुल्हन का बयान दुल्हन ने मीडिया से बातचीत में कहा— 🗣️ “हमने शादी में हैसियत से ज्यादा सब कुछ दिया था। लेकिन दूल्हे की मांगें लगातार बढ़ती जा रही थीं। ऐसे में मैंने यह शादी न करने का फैसला लिया।” --- ⚠️ फेरों से पहले बदला माहौल प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार— ✔ शादी स्थल पर बारात आ चुकी थी ✔ जयमाला और अन्य रस्में पूरी हो चुकी थीं ✔ जैसे ही फेरों की तैयारी शुरू हुई, दूल्हे पक्ष ने नई मांग रख दी इसके बाद शादी समारोह में तनाव का माहौल बन गया। --- 🚨 परिवार ने लिया सख्त फैसला दुल्हन के परिवार ने बताया कि— 👉 पहले ही नकद, जेवर और अन्य सामान दिया जा चुका था 👉 इसके बावजूद दूल्हे और उसके परिजन कार और ₹20 लाख पर अड़ गए 》 परिवार ने दुल्हन के फैसले का समर्थन किया और शादी रोक दी। --- 👮♀️ पुलिस कार्रवाई की संभावना फिलहाल मामले में— 🔎 स्थानीय स्तर पर समझाने की कोशिश हुई 🔎 दुल्हन पक्ष ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने की तैयारी जताई है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलने पर दहेज प्रताड़ना अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। --- ❓ उठते सवाल इस घटना ने समाज में कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं— ❓ क्या आज भी दहेज प्रथा खत्म नहीं हुई है? ❓ क्या शादी को सौदे में बदल दिया गया है? ❓ कब बेटियां अपने हक के लिए खड़ी होंगी? --- ✊ दुल्हन का साहस बना मिसाल बरेली की यह घटना एक मिसाल बनकर सामने आई है, जहां दुल्हन ने— ✔ गलत मांगों के आगे झुकने से इंकार किया ✔ आत्मसम्मान को सबसे ऊपर रखा ✔ समाज को मजबूत संदेश दिया --- 📡 Sach Tak Patrika News ✒️ संवाददाता दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 》 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।” Follow/ Subscribe1
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले का पूरा वीडियो देखिए।1
- *ग्राम राखीपुरैनी में जल संरक्षण की अनूठी मिसाल* *राहत समर्पण सेवा समिति ने 300 बोरी श्रमदान बंधान बनाकर बचाया पानी, चलाया जनजागरूकता अभियान* विजयराघवगढ़ क्षेत्र के ग्राम राखीपुरैनी में जल संरक्षण को लेकर एक अनुकरणीय पहल सामने आई है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत संचालित जल संचय अभियान के तहत सेक्टर 3 की नवांकुर संस्था राहत समर्पण सेवा समिति द्वारा नदी पुल क्षेत्र में विशेष श्रमदान करते हुए 300 बोरी का बंधान निर्माण किया गया। यह अभियान जल संरक्षण के क्षेत्र में जनभागीदारी की मजबूत मिसाल बनकर उभरा है। इस महत्वपूर्ण अभियान का नेतृत्व नवांकुर संस्था के अध्यक्ष डॉ. शारदा प्रसाद साहू ने किया। कार्यक्रम का आयोजन माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेशभर में संचालित जल संचय अभियान की भावना के अनुरूप किया गया। गतिविधियों का सफल संचालन समन्वयक डॉ. तेजसिंह केसवाल के मार्गदर्शन तथा ब्लॉक समन्वयक आरती गुप्ता के निर्देशन में संपन्न हुआ।विशेष श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत राहत समर्पण सेवा समिति नगर विकास प्रस्फुटन समिति विजयराघवगढ़ ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय किसानों ने मिलकर पिपराहाई नदी के चिन्हित स्थल पर 300 बोरी का बंधान तैयार किया। इस कार्य को सफल बनाने में किसान श्री माधव प्रसाद पाठक एवं ग्राम सरपंच श्रीमती दीपा का विशेष सहयोग रहा। जल बचाओ जीवन बचाओ का दिया गया संदेश बंधान निर्माण के साथ-साथ ग्राम में जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया। ग्रामीणों की सहभागिता से रैली निकाली गई जिसमें जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। पंडाल बैठक में जल बचाओ जीवन बचाओ के नारों के साथ जल के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों एवं छात्राओं को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही छात्र-छात्राओं एवं समिति सदस्यों द्वारा नदी के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर जल स्रोतों को साफ रखने का संदेश दिया गया। बंधान से बढ़ेगा भूजल स्तर समिति के उपाध्यक्ष श्री विपिन सिंह पटेल ने बोरी बंधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे क्षेत्र के भूजल स्तर में वृद्धि होगी रबी फसलों की सिंचाई में सहायता मिलेगी तथा वन्य जीव जंतुओं एवं पक्षियों के लिए जल उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इनकी रही सक्रिय सहभागिता। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था से डॉ. शारदा प्रसाद साहू कार्तिक तिवारी, विक्रम यादव विपिन सिंह पटेल नगर विकास प्रस्फुटन समिति से अध्यक्ष सतीश गुप्ता अभिजीत सिंह ठाकुर सचिव सचिन गुप्ता सत्यम पांडेय हर्ष नामदेव शुभम बारी रानू मिश्रा छवि ताम्रकार प्रिंस बर्मन राघव राजपूत मेंटर्स गर्ग जी पंकज प्रति छात्रछात्राएँ रिया साहू रेखा बर्मन शिवानी पांडे अलका पाल प्रतिमा पटेल प्रतिमा यादव हर्ष सोनी अभिषेक बर्मन सहित सीएमसीएलडीपी के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।3
- Post by User36261
- भयंकर रोड हादसा मंडला जबलपुर मार्ग 🛣️😱#viral #fbreelsfypシ゚viralfbreelsfypシ゚viral #treding #followforfollowback #mandlajabalpurhighway1
- *देशी कट्टा लहराते हुए व्यक्ति को बड़वारा पुलिस ने धर दबोचा* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु अवैध रुप से हथियार रखन वालो एवं हथियारों से डराने वालो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष डेहरिया एवं डीएसपी मुख्यालय श्रीमति उषा राय के मार्गदर्शन में ग्राम देवरी हटाई में एक व्यक्ति को देसी कट्टा लहराते हुए पकड़कर कार्यवाही की गई । *घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 12.12.2025 को दौरान जुर्म जरायम पता साजी के सउनि विक्रम सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवरी हटाई बछौली मोड़ में एक व्यक्ति देशी कट्टा लेकर लहरा-लहरा कर लोगो को डरा धमका रहा है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर मय हमराह स्टाफ के जाकर तस्दीक की गई जो एक व्यक्ति जिसका नाम मुन्ना उर्फ इंद्रजीत यादव पिता भोजू यादव उम्र 39 साल निवासी ग्राम केवलारी थाना एनकेजे जिला कटनी का एक देशी कट्टा लिये मोटरसायकल में बैठा मिला जिससे देशी कट्टा के संबंध लायसेंस चाहा गया जो नही होना बताया है । देशी कट्टा चेक करने पर गरारी में 02 नग जिंदा कारतूस लगे पाये गये । मौके पर मय देशी कट्टा, जिदा कारतूस एवं मोटरसायकल के आरोपी को गिरफ्तार कर थाना बड़वारा लाया गया । यदि पुलिस द्वारा मौके पर त्वरित कार्यवाही नही जाती तो कोई गंभीर घटना घटित कर शांति व्यवस्था भंग कर सकता था । आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । *विशेष भूमिका* - सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि केके पटेल, सउनि विक्रम सिंह, प्रधान आरक्षक पवनराज, आरक्षक दीपक सिंह की विशेष भूमिका रही ।2
- सैदा धान खरीदी केंद्र मे सुगम और पारदर्शी धान खरीदी व्यवस्था से किसानों को मिला बड़ा लाभ आज रविवार की साम 5 बजे पी आर ओ द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार बिलासपुर, 14 दिसम्बर 2025/जिले में इस वर्ष धान खरीदी व्यवस्था पूरी तरह सुचारू, पारदर्शी और किसान-हितैषी साबित हो रही है। टोकन तुंहर हाथ ऐप के माध्यम से किसानों को घर बैठे ही आसानी से टोकन प्राप्त हो रहे हैं, जिससे खरीदी केंद्रों में अनावश्यक भीड़, भागदौड़ और प्रतीक्षा जैसी समस्याएँ लगभग समाप्त हो गई हैं। साथ ही बारदाना उपलब्धता, तौल, भंडारण और भुगतान की सभी प्रक्रियाएँ इस बार पहले से अधिक सुव्यवस्थित और समयबद्ध की गई हैं। सैदा धान खरीदी केंद्र पहुँचे चिचिरदा के किसान रामसाय साहू ने बताया कि वे 1 एकड़ भूमि में खेती करते हैं और इस वर्ष उनकी पैदावार अच्छी रही। उन्होंने मोबाइल से ही टोकन कटवाया और 19 क्विंटल 60 किलो धान लेकर केंद्र पहुँचे। उन्होंने कहा कि तौल प्रक्रिया पूरी तरह आसान रही और धान बिकते ही वे चिंतामुक्त हो गए। वहीं मेण्ड्रा निवासी किसान विष्णुप्रसाद वर्मा 50 क्विंटल धान लेकर केंद्र पहुँचे। उन्होंने बताया कि खरीदी केंद्र में किसानों के लिए सभी सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध हैं। उन्हें मिल रहा समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल उनकी आमदनी में बढ़ोतरी कर रहा है। श्री वर्मा कहते हैं कि सरकार की पारदर्शी और व्यवस्थित खरीदी व्यवस्था ने उनके सपनों को साकार करने में मदद की है। रचना1