ड्राफ्ट मतदाता सूची एसआईआर-2026 में नाम जांचने की प्रक्रिया हुई आसान बदायूँ : l डॉ वैभव शर्मा अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई व्यक्ति यह जांचना चाहता है कि उसका व उसके परिवार के नाम 6 जनवरी 2026 को प्रकाशित उत्तर प्रदेश की एसआईआर-2026 की प्रारूप मतदाता सूची (ड्राफ्ट वोटर लिस्ट) में है या नहीं, तो इसकी प्रक्रिया बहुत सरल है। इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश (सीईओ यूपी) के वेब पोर्टल पर जाए https://ceouttarpradesh.nic.in पोर्टल के मुख्य पृष्ठ पर Special Intensive Revision 2026“ शीर्षक से एक पॉप-अप विंडो खुलेगी। इस विंडो में Search your name by EPIC number in draft electoral roll SIR 2026 नाम वाले टैब पर क्लिक करें। इसके बाद खुलने वाली स्क्रीन में EPIC number वाले बॉक्स में अपना EPIC (मतदाता पहचान पत्र) नंबर दर्ज करें, दिया गया Captcha भरें और SEARCH बटन पर क्लिक करें। उन्होंने बताया कि यदि आपका नाम प्रारूप मतदाता सूची में मौजूद होगा, तो खोज परिणाम में राज्य, जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, मतदान केंद्र का नाम तथा मतदाता सूची में आपका क्रमांक (Serial Number) प्रदर्शित होगा। यदि आपका नाम उत्तर प्रदेश की किसी भी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की प्रारूप मतदाता सूची में नहीं होगा, तो परिणाम में No result Found प्रदर्शित होगा।
ड्राफ्ट मतदाता सूची एसआईआर-2026 में नाम जांचने की प्रक्रिया हुई आसान बदायूँ : l डॉ वैभव शर्मा अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई व्यक्ति यह जांचना चाहता है कि उसका व उसके परिवार के नाम 6 जनवरी 2026 को प्रकाशित उत्तर प्रदेश की एसआईआर-2026 की प्रारूप मतदाता सूची (ड्राफ्ट वोटर लिस्ट) में है या नहीं, तो इसकी प्रक्रिया बहुत सरल है। इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश (सीईओ यूपी) के वेब पोर्टल पर जाए https://ceouttarpradesh.nic.in पोर्टल के मुख्य पृष्ठ पर Special Intensive Revision 2026“ शीर्षक से एक पॉप-अप विंडो खुलेगी। इस विंडो में Search your name by EPIC number in draft electoral roll SIR 2026 नाम वाले टैब पर क्लिक करें। इसके बाद खुलने वाली स्क्रीन में EPIC number वाले बॉक्स में अपना EPIC (मतदाता पहचान पत्र) नंबर दर्ज करें, दिया गया Captcha भरें और SEARCH बटन पर क्लिक करें। उन्होंने बताया कि यदि आपका नाम प्रारूप मतदाता सूची में मौजूद होगा, तो खोज परिणाम में राज्य, जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, मतदान केंद्र का नाम तथा मतदाता सूची में आपका क्रमांक (Serial Number) प्रदर्शित होगा। यदि आपका नाम उत्तर प्रदेश की किसी भी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की प्रारूप मतदाता सूची में नहीं होगा, तो परिणाम में No result Found प्रदर्शित होगा।
- Himachal Pradesh Bus Crash: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शुक्रवार को एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में अभी तक बारह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हैं। रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। फिलहाल कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।1
- उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में नेहरू चौक से लेकर मड़ई चौक तक चला बुल्डोजर जिला प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी हटाया गया अतिक्रमण इस दौरान नगर पालिका प्रशासन और दुकानदारों के बीच नोक झोंक भी होती दिखाई दी।1
- "रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज" बरेली। भमोरा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 91 किलोग्राम डोडा छिलका और डोडा चूर्ण बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद नशीले पदार्थों की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। थानाध्यक्ष सनी चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को उप निरीक्षक मनोज कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त और चेकिंग कर रहे थे। देवचरा पुलिया के पास बल्लिया की ओर से आ रहे एक संदिग्ध ऑटो को रोका गया। तलाशी के दौरान ऑटो से 61.500 किलोग्राम डोडा छिलका और 29.500 किलोग्राम डोडा चूर्ण बरामद हुआ। मौके से देवचरा निवासी अजरुद्दीन पुत्र पप्पू तथा बल्लिया निवासी नईम पुत्र रियासत और सलमान पुत्र गुलाम नबी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ऑटो संख्या यूपी25जीटी2501, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बाहर से नशीला पदार्थ खरीदकर राहगीरों, ट्रक चालकों और होटल-ढाबों पर बेचते थे। आरोपियों ने कर्ज और आर्थिक तंगी को इस अवैध धंधे में शामिल होने का मुख्य कारण बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना भमोरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही बरामद ऑटो को भी सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सनी चौधरी, उप निरीक्षक मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल मोबीन, हेड कांस्टेबल अजयपाल और कांस्टेबल उन्नत पंवार शामिल थे।1
- *थाना भमोरा #bareillypolice द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडा की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तों की 91 किलोग्राम डोडा सहित गिरफ्तारी के सम्बन्ध में श्री नितिन कुमार क्षेत्राधिकारी आंवला, बरेली की बाइट। बरेली से संवाददाता फरमान खान की report1
- किसान यूनियन ने अपनी समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन डीएम को दिया ज्ञापन1
- **भारतीय किसान यूनियन चढूनी के बैनर तले जिले की विभिन्न समस्यास्याओं को लेकर डीएम बरेली को भेजा ज्ञापन**। बरेली- भारतीय किसान यूनियन चडूनी के बैनर तले किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक 8 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी बरेली को दिया गया, जिसमें किसानों को आश्वासन दिया है कि सभी समस्याओं का समाधान व निराकरण बहुत जल्द कर दिया जायेगा, जिलाअध्यक्ष बरेली केशव सिँह सोलंकी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया यदि हमारी मांगो को शासन प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेकर यदि समय रहते सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो बरेली में भारतीय किसान यूनियन चढूनी धरना प्रदर्शन व भूखहड़ताल पर बैठेगा जिला अध्यक्ष ने बताया तब तक नहीं उठेगा जब तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसान गरीब मजदूर बहुत परेशान हैँ, जिसको लेकर जिलाध्यक्ष गांव गांव जाकर सभी समस्याओं को सुनकर शासन प्रशासन तक पहुंचाएंगे, आज के ज्ञापन में शामिल रहे पदाधिकारी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष इरशाद अंसारी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम, जिला उपाध्यक्ष छेदालाल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रियांशु पाठक, जिला सचिव अर्जुन यादव, जिला संयोजक रूपलाल, संगठन मंत्री सज्जाद अख्तर जैदी (राजा),महानगर अध्यक्ष मेहमूद हुसैन खान, ग्राम अध्यक्ष बमियाना शानू इमरान,ब्लॉक अध्यक्ष बिथरी अमन यादव, हर्ष सक्सेना, वीरेंद्र यादव, हरपाल सिंह,छेदालाल, सोहन लाल, महेंद्र सिंह, रवि कुमार महिला प्रकोष्ठ नवाबगंज तहसील अध्यक्ष अनीता देवी, तहसील अध्यक्ष सदर बरेली अफसाना अंसारी, प्रिया, मन्नू, समस्त पत्रकार बन्धुओं से आदरपूर्वक निवेदन है कि इस खबर को अपने अखबार में प्रकाशित करने की कृपा करें भवदीय जिलाअध्यक्ष केशव सिंह सोलंकी बरेली भारतीय किसान यूनियन चढूनी बरेली1
- *महिला की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा 8 जनवरी से भाकियू चढूनी ने लगाया धरना* बदायूँ। कोतवाली उझानी पुलिस की निष्क्रियता से तंग भाकियू कार्यकर्ता 8 जनवरी से मालवीय आवास ग्रह पर अनिश्चित कालीन धरना दें रहे हैं। उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जनुइया निवासी भाकियू चढूनी कार्यकर्ता भगवान दास व प्रेमवती अपनी जमीनी विवाद को लेकर कई बार पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगा चुके यहां तक वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी लिखित रूप में अवगत करा चुके हैं। उझानी पुलिस द्वारा दी गयी शिकायत पर न तो कोई कार्यवाही अमल में लायी गयी बल्कि भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने बताया भाकियू चढूनी के किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उझानी पुलिस की लापरवाही के कारण कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है जिससे छुब्ध होकर 8 जनवरी से मालवीय आवास ग्रह पर अनिश्चित कालीन धरना संगठन के बैनर तले ज़ारी रहेगा। जब तक संगठन की माँगें पूरी नहीं होती हैं धरना जारी रहेगा। धरना का नेतृत्व कर रहे जिला प्रभारी कृष्ण अवतार शाक्य ने कहा दबंगों के हौसले बुलंद है लाचार बेसहारा महिला की जमीन पर कर रहे है कब्जा। इस अवसर पर भगवान दास, प्रेमवती, गंगा सिंह, आराम सिंह, रामेश्वर, बीयीशु दास, नूरुद्दीन, कल्लू, डॉ महेंद्र पाल, यादवेंद्र, आदि लोग उपस्थित रहे।2
- उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को दातागंज कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे1