स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ कागजों में धरातल पर शहर का विकास शून्य, गंदगी के बीच में बच्चों कि शिक्षा ,जीवन यापन करने पर बेबस हैं आमजनता कई बार लगा चुके गुहार, नगरपालिका परिषद बना मूकदर्शक,,,, रिपोर्टर शिव नाथ बघेल *दिनांक,02/01/2026* लोकेशन, सूरजपुर छत्तीसगढ़ सूरजपुर, नगरपालिका परिषद सूरजपुर के भैयाथान रोड स्थित शहर के दो बड़े और नामी स्कूल संचालित होता है, वही दशकों पुराना स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, और ग्लोबल पब्लिक स्कूल के रास्ते में पड़ने वाला सूरजपुर का हृदय स्थल दुल्ही तलाब के सामने मुस्लिम समुदाय का करबला हैं तो वहीं शहर का सबसे पुराना मंदिर पंच मंदिर भी है और इस तलाब से जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले स्कूल के रोड और अगल बगल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है,, जहां कई जनप्रतिनिधियों का रोज का आना जाना भी लगा रहा है, बात करें स्वच्छता कि तो आप हमारे फोटो विडियो में देख सकते हैं किस तरह से केंद्र सरकार कि सबसे महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत अभियान कि धज्जियां उड़ाई जा रही है।। जहां निवासरत लोगों और स्कूली बच्चों ने बताया कि गंदगी से बदबू घर तक और स्कूलो तक पहुंच रही हैं, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को किसी बिमारी फैलने का भी डर बना हुआ है,, लेकिन सोचने वाली बात यह है कि लोगों द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों को सूचना दी गई जिसका आज तक कोई असर नहीं हुआ न कोई जनप्रतिनिधि या नगरपालिका का कर्मचारी सुध लेने तक नहीं आए हैं,, जहां एक ओर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मूकदर्शक बन कर बैठें हैं,वहीं नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष और पार्षदों का ध्यान इस ओर नहीं है, अब देखने वाली बात यह हैं कि क्या सूरजपुर नगरपालिका परिषद इस समस्या का समाधान करती है, या लिपापोती कर अपनी वाहवाही बटोरने में लगे रहेंगे, क्या स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ नाम बनकर रह गया है,, शासन के पैसों का दुरूपयोग कर आखिर अपनी झोली भरने में लगे रहेंगे या आमजनता कि सेवा भी करेंगे,ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन जिस तरह स्वच्छ भारत अभियान कि धज्जियां उड़ाई जा रही क्या इस पर कोई नेता मंत्री या जिम्मेदार नागरिक उचित पहल कर सच में यहां कि स्थिति सुधारेंगे,
स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ कागजों में धरातल पर शहर का विकास शून्य, गंदगी के बीच में बच्चों कि शिक्षा ,जीवन यापन करने पर बेबस हैं आमजनता कई बार लगा चुके गुहार, नगरपालिका परिषद बना मूकदर्शक,,,, रिपोर्टर शिव नाथ बघेल *दिनांक,02/01/2026* लोकेशन, सूरजपुर छत्तीसगढ़ सूरजपुर, नगरपालिका परिषद सूरजपुर के भैयाथान रोड स्थित शहर के दो बड़े और नामी स्कूल संचालित होता है, वही दशकों पुराना स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, और ग्लोबल पब्लिक स्कूल के रास्ते में पड़ने वाला सूरजपुर का हृदय स्थल दुल्ही तलाब के सामने मुस्लिम समुदाय का करबला हैं तो वहीं शहर का सबसे पुराना मंदिर पंच मंदिर भी है और इस तलाब से जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले स्कूल के रोड और अगल बगल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है,, जहां कई जनप्रतिनिधियों का रोज का आना जाना भी लगा रहा है, बात करें स्वच्छता कि तो आप हमारे फोटो विडियो में देख सकते हैं किस तरह से केंद्र सरकार कि सबसे महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत अभियान कि धज्जियां उड़ाई जा रही है।। जहां निवासरत लोगों और स्कूली बच्चों ने बताया कि गंदगी से बदबू घर तक और स्कूलो तक पहुंच रही हैं, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को किसी बिमारी फैलने का भी डर बना हुआ है,, लेकिन सोचने वाली बात यह है कि लोगों द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों को सूचना दी गई जिसका आज तक कोई असर नहीं हुआ न कोई जनप्रतिनिधि या नगरपालिका का कर्मचारी सुध लेने तक नहीं आए हैं,, जहां एक ओर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मूकदर्शक बन कर बैठें हैं,वहीं नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष और पार्षदों का ध्यान इस ओर नहीं है, अब देखने वाली बात यह हैं कि क्या सूरजपुर नगरपालिका परिषद इस समस्या का समाधान करती है, या लिपापोती कर अपनी वाहवाही बटोरने में लगे रहेंगे, क्या स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ नाम बनकर रह गया है,, शासन के पैसों का दुरूपयोग कर आखिर अपनी झोली भरने में लगे रहेंगे या आमजनता कि सेवा भी करेंगे,ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन जिस तरह स्वच्छ भारत अभियान कि धज्जियां उड़ाई जा रही क्या इस पर कोई नेता मंत्री या जिम्मेदार नागरिक उचित पहल कर सच में यहां कि स्थिति सुधारेंगे,
- Post by Shivnath bagheL1
- कार्य मे लापरवाही पर आंगनबड़ीकी कार्यकर्ता को पद से पृथक करने की कार्यवाही सेक्टर सुपरवाईजर को कारण बताओ नोटिस जारी अंबिकापुर बाल विकास परियोजना उदयपुर अंतर्गत सेक्टर डांडगांव के आंगनबाड़ी केन्द्र चारपारा-सलवा एवं डांडगांव बाजारपारा के सम्बंध में प्राप्त शिकायत की जांच हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी जे आर प्रधान द्वारा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र चारपारा-सलवा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित पाई गईं, परन्तु केन्द्र में एक भी हितग्राही उपस्थित नहीं पाए गए। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसी प्रकार आंगनबाड़ी केन्द्र डाडगाव हरिजनपारा बाजारपारा के निरीक्षण के दौरान केन्द्र बंद पाया गया, साथ ही कार्यकर्ता एवं सहायिका केन्द्र में उपस्थित नही पाई गई। ग्रामीणों ने बताया कि कार्यकर्ता नियमित रूप से केन्द्र नही आती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा रेडी टू ईट फूड एव गर्म भोजन भी नियमित प्रदाय नहीं किया जाता है। आंगनबाड़ी केन्द्र मे मिलने वाली रेडी टू ईट फूड एवं गर्म भोजन की सामग्री को कार्यकर्ता अपने घर पर रखती हैं। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी सहायिका बच्चों को बुलाने नहीं जाती हैं। निरीक्षण के दौरान शिशुवती महिला से भी चर्चा की गयी। महिला द्वारा बताया गया कि उन्हें नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में रेडी टू ईट प्राप्त नही होता है। 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों के अभिभावकों से भी चर्चा की गयी, उनके द्वारा बताया गया कि उनके बच्चों के लिए भी रेडी टू ईट नहीं मिलता है। उक्त शिकायतों के आधार पर आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता को पद से पृथक करने की कार्यवाही की जा रही है एवं आंगनबाड़ी सहायिका को चेतावनी पत्र तथा सेक्टर सुपरवाईजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है1
- रंका टीमन बजार दुर्गा मंदिर में पुष पुर्णीम पे पूजा अर्चना के लेकर भक्तो का उमड़ा भीड़1
- https://youtu.be/Gu4ejjkCmIU?si=LZAXD-0NeE5-rmcx 👆👆👆👆👆👆👆👆 👇👇👇👇👇👇👇👇 *देखें खबर विस्तार से* *हमारे चैनल bxnewscg की ओर से नव वर्ष 2026 की समस्त मानव समाज को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।* ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ *भूपेंद्र लहरे/ एडिटर इन चीफ@ इलेक्ट्रानिक मीडिया समूह हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहें, subscribe करना न भूलें,हमारे चैनल के बेहतरीन एंकर के साथ देखें खबर विस्तार से यदि आपको रिपोर्टर बनकर अपना नाम पत्रकारिता में रौशन करना है तो हमें संपर्क करें मो. 9399836726, 8720007747*1
- लोरो घाटी में दुर्घटना क्यों होती हैं सच्चाई जानकर होश उड़ जाएगी #news #jashpur #latestnews1
- सोशल मीडिया पर एक प्यारा-सा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां अपने नन्हे बच्चे को खिलाने के लिए देसी दिमाग का कमाल दिखाती नजर आ रही है। बच्चा जो खाना खाने से मना कर रहा था, मां के जुगाड़ से बिना रोए-धोए आराम से खाने लगता है। लोग इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं,इसीलिए मां को सबसे बड़ी वैज्ञानिक कहा जाता है। #viral #trending #motherlove #desijugad #parenting #cutevideo #reels #instaviral1
- Breaking News: लातेहार झारखंड राजहार गांधी कॉलेज फील्ड के पास नई यूको गाड़ी से सीखने आए और फील्ड पर बैठे एक सख्त संतोष यादव के ऊपर जोरदार टक्कर मार दी जिससे व्यक्ति का हालत काफी गंभीर और प्राइवेट गाड़ी से सदर अस्पताल भेजा गया!1
- रंका। रमानुज गंज में अतिथि धर्मशाला में माता सावित्री बाई फुले का 195 वां जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई1