*पाली संसदीय क्षेत्र ने सांसद खेल महोत्सव 2025 में दर्ज किया शानदार प्रदर्शन* पाली, 29 सितंबर। सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत पाली संसदीय क्षेत्र ने ऑनलाइन पंजीकरण में शानदार प्रदर्शन किया है। इस क्षेत्र में कुल 203989 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है, जो राजस्थान में प्रथम स्थान पर और भारत में पांचवें स्थान पर है। विधानसभा क्षेत्रों में पंजीकरण की संख्या - बाली - 18317 - मारवाड़ जंक्शन - 20968 - पाली - 52296 - सोजत - 21283 - सुमेरपुर - 25351 - भोपालगढ़ - 18182 - ओसियां - 31986 - बिलाड़ा - 15606 जिला कलक्टर एल.एन मंत्री ने कहा, ‘‘सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत पाली संसदीय क्षेत्र की यह उपलब्धि बहुत ही गर्व की बात है। हमें उम्मीद है कि इस महोत्सव के माध्यम से हमारे युवाओं में खेल प्रतिभाएं और भी निखरेंगी। महोत्सव के उद्देश्य- युवाओं में खेल प्रतिभाओं को पहचानना और प्रोत्साहित करना। - ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को समान अवसर प्रदान करना। - फिट इंडिया आंदोलन को बढ़ावा देना। अब आगामी दिनों में ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि पाली संसदीय क्षेत्र के खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में भी अपना शानदार प्रदर्शन करेंगे। सांसद खेल मोस्ट रजिस्ट्रेशन करने के लिए सोहन लाल भाटी पूर्व सहायक निदेशक, दिलीप कुमार प्रधानाचार्य खुडावास, पारस सुथार प्रधानाचार्य चाणोद, देवेंद्र डाबी एसीबीईओ पाली ईश्वर सिंह, सुनील विश्नोई एवँ हेमाराम इत्यादियों का विशेष योगदान के लिए जिला कलक्टर के द्वारा शाबाशी प्रदान की गई।
*पाली संसदीय क्षेत्र ने सांसद खेल महोत्सव 2025 में दर्ज किया शानदार प्रदर्शन* पाली, 29 सितंबर। सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत पाली संसदीय क्षेत्र ने ऑनलाइन पंजीकरण में शानदार प्रदर्शन किया है। इस क्षेत्र में कुल 203989 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है, जो राजस्थान में प्रथम स्थान पर और भारत में पांचवें स्थान पर है। विधानसभा क्षेत्रों में
पंजीकरण की संख्या - बाली - 18317 - मारवाड़ जंक्शन - 20968 - पाली - 52296 - सोजत - 21283 - सुमेरपुर - 25351 - भोपालगढ़ - 18182 - ओसियां - 31986 - बिलाड़ा - 15606 जिला कलक्टर एल.एन मंत्री ने कहा, ‘‘सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत पाली संसदीय क्षेत्र की यह उपलब्धि बहुत ही गर्व की बात है। हमें उम्मीद है कि इस महोत्सव के
माध्यम से हमारे युवाओं में खेल प्रतिभाएं और भी निखरेंगी। महोत्सव के उद्देश्य- युवाओं में खेल प्रतिभाओं को पहचानना और प्रोत्साहित करना। - ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को समान अवसर प्रदान करना। - फिट इंडिया आंदोलन को बढ़ावा देना। अब आगामी दिनों में ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। हमें उम्मीद
है कि पाली संसदीय क्षेत्र के खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में भी अपना शानदार प्रदर्शन करेंगे। सांसद खेल मोस्ट रजिस्ट्रेशन करने के लिए सोहन लाल भाटी पूर्व सहायक निदेशक, दिलीप कुमार प्रधानाचार्य खुडावास, पारस सुथार प्रधानाचार्य चाणोद, देवेंद्र डाबी एसीबीईओ पाली ईश्वर सिंह, सुनील विश्नोई एवँ हेमाराम इत्यादियों का विशेष योगदान के लिए जिला कलक्टर के द्वारा शाबाशी प्रदान की गई।
- CHHAGANLAL BHARDWAJPali, Rajasthan1 अक्टूबर 2025 से राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन संचालित समस्त चिकित्सालय जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सैटेलाइट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी समय सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे हुआ, राजपत्रित अवकाश के दिन ओपीडी समय 9 से 11 रहेगा.on 30 September
- *मंदबुद्धि बालिकाओं को जिमाया विशेष भोजन* *स्व. श्री मांगीलाल जी दीवान साहब की चौथी पुण्यतिथि के असवर पर* *हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 दिसंबर 2025 को उनके परिवारजनों ने मंदबुद्धि बालिकाओं को अपने हाथों से विशेष भोजन जिमाया*1
- Post by धनराज चौहान1
- पुरानी रंजिश के चलते लूणावा गांव में हमला, गिलोल लगने से युवक की आंख फूटी, 5–6 लोग घायल। बाली (पाली) बाली थाना क्षेत्र के लूणावा गांव में पुरानी रंजिश के चलते हुए हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी आंख में गिलोल लगने से गंभीर चोट आई है। घायल युवक की पहचान सोनाराम पुत्र खेताराम के रूप में हुई है। हालत गंभीर होने पर उसे अहमदाबाद रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना में कुल 5 से 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें बाली के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही बाली थान ए एसआई श्याम सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। मामले को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल सोनाराम की भाभी मसरू पत्नी भैराराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह और उसके परिवारजन जेठ के घर बैठे थे। इसी दौरान नाथूराम, केसाराम, पुत्र वीराराम व उनके परिवारजन, इसाराम पुत्र नाथाराम, राहुल, चेतन, नारायण सहित करीब 12–13 लोग लाठी व गिलोल लेकर वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया। हमले में सोनाराम की आंख में गिलोल लगने से गंभीर चोट आई, जबकि अन्य लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी2
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- jodhpur :-जोधपुर से बड़ी खबर, जोधपुर के नागौर रोड़ बावड़ी से राहुल गांधी, सोनिया गांधी व अशोक गहलोत जी के नारे लगाकर महारैली को दिल्ली के लिए रवाना किया ।1
- Post by भगाराम देवासी1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा1
- 🙏🏻 जय श्री कृष्णा मेरे ☎️ मोबाइल नंबर हे 👉🏻 7073274011 व 73 57 57 07 07 🗓️ आज ( 14 ) दिसंबर 2025 को 👉🏻 पाली के सुकरलाई गांव में शेषाराम जी चौहान साहब के घर में 🐍 सांप आ गया 📞 सूचना मिलने पर में 🚨 तुरंत मौके पर पहुंची और 🐍 सांप को रेस्क्यू किया ☺️ ये सांप ( कोबरा प्रजाति का है , मादा ) इसकी उम्र लगभग ( 3 साल हे ) 💃🏻 दिव्या जैन मेरा नाम हे और पाली जिले की पहली ओर एकमात्र 💃🏻 महिला हु जो सांप पकड़ने का काम करती हु 🗓️ 2020 से में ये काम कर रही हु तब से मेरा ये 👉🏻 ( 1,500 नंबर ) 🐍 सांप हे , 5 सालों में मैने ( 1,500) 🐍 सांप पकड़ लिए हे इस सांप को पाली के दूर जंगल में छोड़ रही हु 🐍 सांप पकड़ने वाले महावीर जैन टीम पाली 🙂1