Shuru
Apke Nagar Ki App…
गरोठ की ग्रामीण बेटियों ने साबित कर दिया कि हुनर और हौसले के आगे संसाधनों की कमी मायने नहीं रखती। शासकीय हाई स्कूल परासलीघाटा की प्रिया मीणा और पायल मीणा का राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
कैलाश विश्वकर्मा
गरोठ की ग्रामीण बेटियों ने साबित कर दिया कि हुनर और हौसले के आगे संसाधनों की कमी मायने नहीं रखती। शासकीय हाई स्कूल परासलीघाटा की प्रिया मीणा और पायल मीणा का राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
More news from राजस्थान and nearby areas
- पिड़ावा:मांस मदिरा घर की बर्बादी का मुख्य कारण :_पंडित शिवनारायण शास्त्री खैराना ग्रामपंचायत के गांव बोरखेड़ी में संगीतमय श्री मद भागवत कथा के छठे दिन भगवान द्वारकाधीश के साथ माता रुक्मणि जी विवाह का आयोजन किया गया विवाह में कथावाचक पंडित व्यास शिवनारायण जी शास्त्री द्वारा रुक्मणि विवाह का प्रसंग सुनाया गया व सात फेरो के साथ मंत्रोवचार कर विवाह सम्पन्न किया गया!! भक्तों द्वारा कन्यादान किया गया! पंडित शिवनारायण जी शास्त्री द्वारा बताया गया कि संगत से आदमी तर जाता हे व बिगड़ जाता हे अच्छे लोगों की संगत का नतीजा अच्छा होता हे, और बुरे का बुरा , इसलिए बिना फल की इच्छा किए अच्छे कर्म कीजिए, मनुष्य जन्म मिला , इसे सफल बनाए ,, धर्म के प्रति वफादार होकर अपनी अपना मानव जीवन सफल बनाए !! जैसे करोगे वैसा फल पाओगे!! कथा में दूर दराज गांव निपानिया ,छोड़ी, हेमडा , सामरिया, डाबली, ओसाव का खेड़ा ,के भक्तों का भी हुजूम उमड़ पड़ा !!1
- Post by सुलिल हसनपलिया जान जान1
- Gram Panchayat rajkumar Nagar ke Piche yahi kachra hona gayin khati hai Yahan ke sarpanch Koi kuchh Nahin kar sakta1
- सुसनेर। आज मंगलवार दोपहर 2 बजे क्षेत्रित विधायक भैरोसिंह परिहार बापू पिड़ावा रोड़ स्थित सालरिया की बावड़ी पर पहुंचे। यहा उन्होंने ग्राम सालरिया, पटपडा, मैनपुर समते राजस्थान के सीमा क्षेत्र से जुड़े ग्रामीणों की समस्याए को सुना और मोके से सम्बंधित अधिकारीयो को दूरभाष पर समस्या हल करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शनि मंदिर में दर्शन कर क्षेत्रवासियों की सुख सम्रद्धि की कामना भी की।1
- फतेपुर स्थित कथा पंडाल में सादगी की मिसाल, मंत्री मदन दिलावर ने महिला मजदूरों संग जमीन पर बैठकर खाई मक्का की रोटी... रामगंजमंडी के फतेहपुर रीको क्षेत्र स्थित कथा पंडाल स्थल पर मंगलवार को शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का सादगी भरा और आत्मीय व्यवहार चर्चा का विषय बन गया। पंडाल निर्माण में जुटी महिला मजदूरों से बातचीत के दौरान महिलाओं ने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री महाराज से मिलने की इच्छा जताई। इस पर मंत्री दिलावर ने मुस्कुराते हुए आश्वासन दिया कि वे सौ प्रतिशत सभी महिलाओं को महाराज से मिलवाएंगे। मंत्री की बात सुनते ही मजदूर महिलाओं ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे मंत्री ने अपने अंदाज में कहा कि आज से था सब माहरी बहनिया और बुआ छो। बातचीत के दौरान एक महिला मजदूर ने अपना टिफिन मंत्री को दिया। इसे स्वीकार करते हुए मंत्री दिलावर जमीन पर ही बैठ गए और मक्का की रोटी व मिर्च के साथ भोजन किया। मंत्री की इस सादगी और अपनत्व को देखकर महिलाएं भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि मंत्री होकर भी हमारे बीच बैठकर हाथ की बनी रोटी खाना बड़ी बात है। भोजन के बाद मंत्री दिलावर ने महिलाओं का आभार जताया और उनके गांव-घर, परिवार व हालचाल की जानकारी ली।1
- Post by Jitendra Walya2
- सोमवार की रात्रि साढे 7 बजे के लगभग नगर परिषद के सामने वाली गली में स्थित पूर्व विधायक व भाजपा नेता बद्रीलाल सोनी के घर पर अज्ञात चोरों के द्वारा ताला तोड़कर के चोरी का प्रयास किया गया। हालाकी परिजनो के मोके पर पहुँचने व पड़ोसियों की घरों से बाहर निकलने पर वारदात टल गई और चोर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मोके पर पहुँची और जांच शुरू की है।1
- Post by Xsuixdi Dxjsjdi1
- लोकेशन ------------------- बाग्या (मध्य प्रदेश) जिला ------------------- मन्दसौर रिपोर्ट -------------- मध्य प्रदेश हेड ब्यूरो मंगल देव राठौर दिनदहाड़े घर में घुसे लड़की अपहरण को लेकर ,ग्रामीणों से छुड़वाई लड़की को ,पुलिस से कड़ी कार्यवाही की मांग* परिवार सदमे में ,दिन दहाड़े तीन बदमाश युवती का घर में घुसकर अपहरण करने आए , ग्रामीणों को भनक लगने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई, वो तो गांव वाले का शुक्रिया रहा कि लड़की को उठा कर नहीं ले जाने दिया ,पीड़ित परिवार सदमे में आ गया , मंदसौर पुलिस से पीड़ित परिवार ने सुरक्षा की मांग और बदमाशों पर बेटी लुट का मुकदमा लगाने ओर कड़ी कार्यवाही की मांग कर डाली , मिली जानकारी के अनुसार मामला अफजलपुर थाना के गांव बाग्या की घटना है, वही पीड़ित परिवार ने मामले की रिपोर्ट भी दर्द करवा दी तो पुलिस ने मामला जांच में ले लिया ,, 1,बाइट ----------- पीड़ित बालिका मुंह छुपाए अज्ञात नाम 2,बाइट -------------- पीड़ित बालिक का पिता 3,बाइट ------------------ पीड़ित की मां1