मेला अध्यक्ष धनराज यादव एवं मेला मंत्री रामनिरंजन निर्वाचित। प्रयागराज। पीडब्लूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ प्रयागराज के मेला डिवीजन मे 18 कार्यकारिणी सदस्य का गठन आज दिनांक 9 जनवरी को कर्मचारियों की व्यापक उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया गया। गठन प्रक्रिया में सर्वसम्मति से संरक्षक के रूप में लालजी भारतिया एवं आशीष कुमार, सलाहकार रामकुमार, *मेला अध्यक्ष धनराज यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शुक्ला, मंत्री रामनिरंजन, कोषाध्यक्ष विनेश श्रीवास्तव*, उपाध्यक्ष धर्मशंकर एवं रामकुमार, उपमंत्री मनराज, संयुक्त मंत्री राहुल भारतिया, सुरेश एवं छविनाथ को निर्वाचित घोषित किया गया। *नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मंडल अध्यक्ष रविशंकर मिश्र ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।* इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्रीय कार्यकारिणी के गठन से कुंभ मेला खंड में कार्यरत पीडब्लूडी कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण में सहूलियत होगी तथा कर्मचारियों की आवाज को मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री प्रयागराज श्री धर्मराज यादव ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। वहीं जनपद अध्यक्ष फूलचंद यादव एवं जनपद मंत्री रामअचल पाल ने कहा कि विभाग में कुछ जेबी संगठन कर्मचारियों को भ्रमित कर अधिकारियों की चापलूसी में लगे रहते हैं, जबकि पीडब्लूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ सदैव कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत है। कर्मचारियों की इस सभा में जनपद उपाध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल, क्षेत्रीय संयुक्त मंत्री जयप्रकाश, विजय (संयुक्त मंत्री) सहित ध्रुव कुमार, रवि कुमार, अजय कुमार, हरीशचंद्र, राम सिंह, मनोज, सुरेश, रूद्र प्रताप, राज बहादुर, राम लखन, जीतलाल, श्यामलाल, राजेंद्र, रामचंद्र, भानु प्रताप सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।
मेला अध्यक्ष धनराज यादव एवं मेला मंत्री रामनिरंजन निर्वाचित। प्रयागराज। पीडब्लूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ प्रयागराज के मेला डिवीजन मे 18 कार्यकारिणी सदस्य का गठन आज दिनांक 9 जनवरी को कर्मचारियों की व्यापक उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया गया। गठन प्रक्रिया में सर्वसम्मति से संरक्षक के रूप में लालजी भारतिया एवं आशीष कुमार, सलाहकार रामकुमार, *मेला अध्यक्ष धनराज यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शुक्ला, मंत्री रामनिरंजन, कोषाध्यक्ष विनेश श्रीवास्तव*, उपाध्यक्ष धर्मशंकर एवं रामकुमार, उपमंत्री मनराज, संयुक्त मंत्री राहुल भारतिया, सुरेश एवं छविनाथ को निर्वाचित घोषित किया गया। *नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मंडल अध्यक्ष रविशंकर मिश्र ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।* इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्रीय कार्यकारिणी के गठन से कुंभ मेला खंड में कार्यरत पीडब्लूडी कर्मचारियों की समस्याओं
के त्वरित निस्तारण में सहूलियत होगी तथा कर्मचारियों की आवाज को मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री प्रयागराज श्री धर्मराज यादव ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। वहीं जनपद अध्यक्ष फूलचंद यादव एवं जनपद मंत्री रामअचल पाल ने कहा कि विभाग में कुछ जेबी संगठन कर्मचारियों को भ्रमित कर अधिकारियों की चापलूसी में लगे रहते हैं, जबकि पीडब्लूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ सदैव कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत है। कर्मचारियों की इस सभा में जनपद उपाध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल, क्षेत्रीय संयुक्त मंत्री जयप्रकाश, विजय (संयुक्त मंत्री) सहित ध्रुव कुमार, रवि कुमार, अजय कुमार, हरीशचंद्र, राम सिंह, मनोज, सुरेश, रूद्र प्रताप, राज बहादुर, राम लखन, जीतलाल, श्यामलाल, राजेंद्र, रामचंद्र, भानु प्रताप सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।
- *प्रयागराज माघमेला 2026 को लेकर भ्रामक वीडियो पोस्ट करने वाले 2 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के सम्बन्ध मे एस.पी गंगापार द्वारा दी गयी बाईट।*1
- *दिनांक-09.01.2026* *थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा नकली सोना दिखाकर झांसे में लेकर लूट की घटना कारित करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), 01 मोबाइल फोन तथा 1700/- रुपये नगद बरामद* थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय से संबंधित मु0अ0सं0 178/25 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्त गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-09.01.2026 को कुंवर पट्टी स्थित बगीचा के पास थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन व 1700/- रुपये नगद बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । *घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 09.04.2025 को आवेदक अनूप कुमार पुत्र स्व0 वैजनाथ प्रसाद नि0 अंदावा थाना सरायइनायत प्रयागराज द्वारा थाना स्थानीय पर दी गई तहरीर बाबत पांच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छल से सोना देने के लिए बुलाकर सोना बाला बैग छीनकर गाली देते हुए भाग जाने के सम्वन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 178/25 धारा 318(4)/309(4)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया था । जिसमें विवेचनात्मक प्रक्रिया में प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर को दिनांक-12.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा-309(4) बीएनएस का लोप करते हुए धारा-310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । उक्त अभियोग के प्रकाश में आये 01 अन्य अभियुक्त गोरेलाल उपरोक्त को आज दिनांक-09.01.2026 को थाना क्षेत्र मेजा से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन, 1700/- रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया । *पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त गोरेलाल उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं व मेरे अन्य साथी 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर इन्हीं मोहरों को असली सोना बताकर लोगों को बुलाते तथा दिखाने के दौरान ही हम लोग रुपये व अपने सिक्कों को भी छीनकर भाग जाते हैं । आज भी मैं एक लोग को बुलाया था तथा उसी का इन्तजार कर रहा था कि आप लोगो के द्वारा पकड़ लिया गया । दिनांक 09.04.2025 की घटना के बारे में पूछने पर बता रहा है कि मैने अपने साथियों 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर के साथ मिलकर दिनांक-09.04.2025 को उरुवा रेलवे ओवरब्रिज के पास पेट्रोल पम्प के सामने से अनूप कुमार को बुलाकर सिक्के दिखाकर उससे उसके रूपये व सिक्के छीने लिये थे । मैं ही लोगो को अपने झांसे में लेकर मोबाइल से बात करके बुलाता हूँ तथा सिक्को को दिखाकर उसमे से एक सिक्के में से आरी के द्वारा थोड़ा सा काटकर बुलाये गये व्यक्ति को चेक करवाने के लिये दे देते है जो हिस्सा देते है वह असली होता है जब व्यक्ति चेक करवाकर विश्वास कर लेता है कि वह असली है तब उसे बुलाकर रूपये छीन लेते है । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 29 वर्ष । *आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग-* 1. मु0अ0सं0 178/2025 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. मु0अ0सं0 096/2019 धारा 354/380/457/511 भादवि थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । *बरामदगी का विवरण-* 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), 01 मोबाइल फोन तथा 1700/- रुपये नगद *गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-* 1. प्र0नि0 दीनदयाल सिंह, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. उ0नि0 सुमित त्रिपाठी, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 3. हे0का0 रामजीत, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 4. का0 अंगद यादव, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 5. का0 सौरभ यादव, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 6. का0 भीष्म शुक्ला, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।1
- पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी जी बंगाल के पूर्व राज्यपाल,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की उनके आवास पर मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि बंगाल के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी की मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1
- ये हैं आनापुर शकरदहा मार्ग पर पी यम जे एस वाई लोक निर्माण विभाग इलाहाबाद द्वारा बनाई गई नाली जिसकी जांच विभागीय अधिकारी ए,ई, पाल ने की1
- कौशाम्बी पुलिस की बड़ी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार के निर्देशन में जनपद पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। गरीब व जरूरतमंद लोगों को धोखा देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाने, एटीएम कार्ड व सिम कार्ड अपने कब्जे में लेकर खातों के माध्यम से ऑनलाइन अवैध धन लेनदेन (साइबर फ्रॉड) करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। इस क्रम में पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से फ्रॉड में प्रयुक्त एटीएम कार्ड, सिम कार्ड व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। अभियुक्तों द्वारा ठगी के माध्यम से साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा था। कौशाम्बी पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है तथा ऐसे अपराधों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। #कौशाम्बीपुलिस #UPPolice #CyberCrime #FraudAlert #CrimeControl #RajeshKumarIPS #PoliceAction #PublicSafety1
- गांव बस्तर बनियाबारी गोविंदपुर करछना प्रयागराज हम चाहते हैं कि रोड को निर्माण किया जाए और हमारे लोग की जमीन जबरदस्ती कब्जा चुराया जाए वहां में एप्लीकेशन बहुत जगह देकर आया हूं अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ हम चाहते हैं कि हमारा यह काम किया जाए कचना डीएम साहब को आदेश करें नेपाल को भेजा जाए अनेक पाल गलत नाप करके गई है3
- Post by Raj Rathor1
- संविधान के अच्छे जानकार और साहित्य से करते थे बेहद प्यार,ऐसे थे पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी,जो 1953 में गए थे जेल,आज है उनकी तीसरी पुण्यतिथि पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1