महज 36 दिन में रुपए दुगुना करने की ठगी कस्बे में जारी ० शुक्रवार को रुपए देने वाले ने किया हंगामा फोटो भरुआ सुमेरपुर। लोगों को महज 36 दिन में रुपए दुगुना करने का लालच देकर एक व्यक्ति ब्लॉक कार्यालय के समीप ऑफिस बनाकर लोगों को ठग रहा है ठगी का एहसास होने पर शुक्रवार को कुछ लोगों ने मीडिया के समक्ष इस गोरखधंधे की पोल खोली और रुपए वापस करने की मांग की और हंगामा काटा। प्रतापगढ़ का एक युवक खुद को आयुर्वेदिक डॉक्टर बताकर आयुर्वेद के रिसर्च में महज 36 दिन में रुपए दुगना करने का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहा है जबकि इसके पास किसी तरह का कोई लाइसेंस अथवा रजिस्ट्रेशन नहीं है अभी तक इसके मायाजाल में तीन दर्जन से ज्यादा लोग फंस कर हजारो रुपए थमा चुके हैं। इसका दावा है कि वह आयुर्वेद के रिसर्च से पारा तैयार कराकर बाजार में सप्लाई करके धनराशि को दुगुना करता है। शुक्रवार को कस्बा निवासी दिनेश कुमार, मवईजार निवासी बृजेश कुमार, इंगोहटा निवासी रवि कुमार, सिसोलर निवासी सुरेश कुमार सहित अन्य ने बताया कि उनसे महज 36 दिन में रुपए दुगना करने के नाम पर रुपए जमा कराए गए हैं। उक्त लोगों ने रुपए वापस करने की मांग करके हंगामा मचाया। तथाकथित डॉक्टर विनय केसरवानी ने बताया कि वह आयुर्वेद के माध्यम से पारा बनाने की विधि बताकर पारा तैयार कराकर बाजार में बेचकर रुपए दुगना करता है। लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन मांगने पर कहा कि उन्होंने आवेदन किया है 15 दिन बाद मिलेंगे।
महज 36 दिन में रुपए दुगुना करने की ठगी कस्बे में जारी ० शुक्रवार को रुपए देने वाले ने किया हंगामा फोटो भरुआ सुमेरपुर। लोगों को महज 36 दिन में रुपए दुगुना करने का लालच देकर एक व्यक्ति ब्लॉक कार्यालय के समीप ऑफिस बनाकर लोगों को ठग रहा है ठगी का एहसास होने पर शुक्रवार को कुछ लोगों ने मीडिया के समक्ष इस गोरखधंधे की पोल खोली और रुपए वापस करने की मांग की और हंगामा काटा। प्रतापगढ़ का एक युवक खुद को आयुर्वेदिक डॉक्टर बताकर आयुर्वेद के रिसर्च में महज 36 दिन में रुपए दुगना करने का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहा है जबकि इसके पास किसी तरह का कोई लाइसेंस अथवा रजिस्ट्रेशन नहीं है अभी तक इसके मायाजाल में तीन दर्जन से ज्यादा लोग फंस कर हजारो रुपए थमा चुके हैं। इसका दावा है कि वह आयुर्वेद के रिसर्च से पारा तैयार कराकर बाजार में सप्लाई करके धनराशि को दुगुना करता है। शुक्रवार को कस्बा निवासी दिनेश कुमार, मवईजार निवासी बृजेश कुमार, इंगोहटा निवासी रवि कुमार, सिसोलर निवासी सुरेश कुमार सहित अन्य ने बताया कि उनसे महज 36 दिन में रुपए दुगना करने के नाम पर रुपए जमा कराए गए हैं। उक्त लोगों ने रुपए वापस करने की मांग करके हंगामा मचाया। तथाकथित डॉक्टर विनय केसरवानी ने बताया कि वह आयुर्वेद के माध्यम से पारा बनाने की विधि बताकर पारा तैयार कराकर बाजार में बेचकर रुपए दुगना करता है। लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन मांगने पर कहा कि उन्होंने आवेदन किया है 15 दिन बाद मिलेंगे।
- अचानक मौसम ने ली करवट घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त मौदहा नगर में बुधवार शाम से मौसम में अचानक करवट ली जिससे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ गया शाम ढलते ही ठंडी हवाओं के साथ कोहरा छाने लगा और रात होते-होते कोहरा इतना घना हो गया कि लोगों की मुश्किलें बढ़ गई जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ गुरुवार को दिनभर सूरज कोहरे की चादर में छिपा रहा सुबह से ही सड़कों पर धुंध का असर बना रहा जिसके चलते वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा दुकानदार फुर्सत के समय अपनी दुकानों के सामने अलाओ जलाकर ठंड से राहत लेते नजर आए1
- बांदा में लगेगा आस्था का महाकुंभ बांदा आगमन परम पूज्य पंडित धीरेन्द्र शास्त्री 16जनवरी से 20जनवरी 2026 तक हनुमान कथा का आयोजन बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी1
- ससुराल ने दामाद का जूते-चप्पलों से किया स्वागत - औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र में कई घंटे तक युवक के साथ अमानवीय तांडव चलता रहा, प्रेम विवाह के बाद पत्नी को ननिहाल से लेने आए युवक को जूतों की मा/ला पहनाकर पेड़ से बां/धा गया, पी/टा गया और गांव में घुमाया गया।1
- काकोरी कांड के शहीदों को नमन कर दी श्रृद्धांजलि हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर सुमेरपुर कस्बे में वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह सही मायने में मातृभूमि के मतवाले थे। आजादी के संघर्ष के लिए धन की आवश्यकता पर काकोरी में ट्रेन में लूटने का दस देशभक्तों ने प्लान बनाया था, और 9 अगस्त 1925 को काकोरी स्टेशन में ट्रेन को लूटने में क्रांतिकारियों को लगभग छः हजार रुपए मिले। बाद में सभी क्रांतिकारी अलग अलग स्थानों से पकड़े गए। 40 क्रांतिकारियों पर मुकदमा चलाकर अंग्रेजों ने कई देशभक्तों को अलग अलग तरह की सजायें दी। इसी क्रम में 19 दिसम्बर 1927 को बिस्मिल, अशफाक और रोशन सिंह को फांसी पर लटका दिया गया। इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस कार्यक्रम में अशोक अवस्थी, सिद्धा, महावीर प्रजापति इलेक्ट्रीशियन, रिचा, रामनरायन सोनकर, विकास, प्रेम, सागर, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- यूपी – जिला महोबा के डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक में कैशियर मोहित खरे ने एक ग्राहक के नोट चुरा लिए और फिर गड्डी में नोट कम होने बता दिए। CCTV से सच्चाई सामने आई। कैशियर सस्पेंड हुआ। टर्मिनेशन के लिए हेडक्वार्टर को रिपोर्ट भेजी जा रही है।1
- #घाटमपुर कानूनगो का ऑडियो हुआ वायरल#मांग रहे थे#रिश्वत हो गए#निलंबित@ #kanoongo #blackmoney1
- उरई किराएदार और मकान मालिक विवाद में नई मोड IG आकाश कुलहरि ने कहा दूसरे पक्ष का भी किया जाएगा शांति भंग में चालान मकान मालिक दर दर न्याय के लिए भटक रहा प्रशाशन ने कहा ये राजस्व का मामला कोर्ट के आदेश से किया जाएगा खाली पीड़ित महिला से व्हाटसप चैटिंग दरोगा पर पड़ी भारी महिला ने ऐट दरोगा नरेंद्र कुमार पर लगाये गंभीर आरोप पारिवारिक विवाद पर महिला से समझौते का बना रहा था दबाब उरई में जनसुनवाई के दौरान आईजी ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित1
- Post by Journalists1