हमेशा खबरों की सुर्खियों में बने रहने वाला सांदीपनि विद्यालय एक बार फिर दो दिन पूर्व स्कूल में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद हुई मारपीट के दौरान कुछ बाहरी लड़कों ने स्कूल में पहुंचकर जिस तरह मारपीट की थी उसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित छात्रों की रिपोर्ट पर दो लड़कों पर प्रकरण दर्ज कर लिया। उसके बाद हिंदू संगठनों ने विद्यालय के गेट के बाहर सड़क पर बरसते पानी में प्राचार्य को हटाने की मांग के साथ एसडीओ राजस्व को पांच सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सोपा जिसमें प्राचार्य रिजवर खान पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की। उक्त मांग के बाद शिक्षाधिकारी ने पांच सदस्यों का एक जांच दल गठित कर उसे दो दिनों में रिपोर्ट मांगी। जांच दल की घोषणा होते ही उसका विरोध शुरू हो गया। कल दोपहर मुस्लिम समाज के युवा थाने पहुंचे और थाना परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया और हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट पर कार्यवाही की मांग का ज्ञापन सोपा। विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ मारपीट के मामले ने अब हिंदू मुस्लिम संगठनों के आमने-सामने आने से सांप्रदायिक रूप लेता जा रहा है।
हमेशा खबरों की सुर्खियों में बने रहने वाला सांदीपनि विद्यालय एक बार फिर दो दिन पूर्व स्कूल में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद हुई मारपीट के दौरान कुछ बाहरी लड़कों ने स्कूल में पहुंचकर जिस तरह मारपीट की थी उसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित छात्रों की रिपोर्ट पर दो लड़कों पर प्रकरण दर्ज कर लिया। उसके बाद हिंदू संगठनों ने विद्यालय के गेट के बाहर सड़क पर बरसते पानी में प्राचार्य को हटाने की मांग के साथ एसडीओ राजस्व को पांच सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सोपा जिसमें प्राचार्य रिजवर खान पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की। उक्त मांग के बाद शिक्षाधिकारी ने पांच सदस्यों का एक जांच दल गठित कर उसे दो दिनों में रिपोर्ट मांगी। जांच दल की घोषणा होते ही उसका विरोध शुरू हो गया। कल दोपहर मुस्लिम समाज के युवा थाने पहुंचे और थाना परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया और हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट पर कार्यवाही की मांग का ज्ञापन सोपा। विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ मारपीट के मामले ने अब हिंदू मुस्लिम संगठनों के आमने-सामने आने से सांप्रदायिक रूप लेता जा रहा है।
- कितना पैसा कमाना है की आप को मरे 30 दिन 😭 हो गए आपकी पत्नी मानसिक रोगी उसको मरे 4 दिन हो चुके आपके कोई हाल चाल लेने नहीं आ रहा😭😭 ओर आपके शवों की इतनी बुरी हालत की आपके अंदर कुछ नहीं बचा।। भगवान ऐसी मौत कभी किसी पति पत्नी को ना दे।। दो बच्चे दोनों अमेरिका लाखों डॉलर का पैकेज, पर मां बाप के लिए समय नहीं करोड़ों के घर में एक ही कमरे में दोनों पति पत्नी की लाश इतनी भयावह हालत में की हर किसी की रूह कांप जाए देख कर।।दाह संस्कार भी लोगो ने किया । 😭इंदौर की दिल दहला देने वाली घटना 😭1
- स्लाटर हाउस और क्या होगा कलेक्टर ऋतुराज सिंह बोले1
- (ब्रेकिंग न्यूज़ थाना जहांगीराबाद) ब्रेकिंग न्यूज़ तत्काल का मामला जहांगीराबाद स्थित पुरानी गल्ला मंडी में सरदार मोहल्ला में बदमाशों ने लहराई तलवारे जहांगीराबाद का निगरानी शुदा बदमाश हुकुम सिंह ने लहराई तलवारे दोनों हाथों में तलवार लेकर मोहल्ले में मचाया आतंक रहवासी दहशत में कोई बड़ी घटना को दे सकता है अंजाम करनाल सिंह द्वारा बिक रही दारू को लेकर हुआ झगड़ा मौकाए वारदात पर नहीं है पुलिस का पता। वारदात में शामिल बदमाशों के नाम। हुकुम सिंह करनाल सिंह अर्जुन करन सिंह चमेली सरदार ज्ञानी सरदार बेताब सिंह राजवीर सिंह4
- क्रिसमस और नववर्ष पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भोपाल पुलिस की सड़कों पर सख्त कार्रवाई1
- राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा सूर्य दिवस मनाया गया नगर में रैली निकाली एवं जगह-जगह स्वागत किया गया जिसमें अपार स्वयंसेवकों ने भाग लिया जो एक रैली ऐतिहासिक रही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कार्यवाही की मांग।1
- Post by जैद फैजान1
- इंदौर और रीवा के लिए शुरू हुई फ्लाइट में लोग भजन गा रहे है! हमारा सवाल बस इतना ही है, अगर कोई मुस्लिम शांति से नमाज़ पढ़ लेता, तो देश का नेशनल मीडिया और वो आस्था का राग अलापने वाली भीड़ खामोश रहती??1
- सीहोर के आष्टा में पत्थरबाजी मामले में 6 आरोपियों की और हुई गिरफ्तारी, अब कुल 10 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी दिनांक 21/12/2025 को थाना पार्वती (आष्टा) क्षेत्र अंतर्गत करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की गई एवं उनके वाहनों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना के संबंध में थाना पार्वती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके एवं आसपास से वीडियो फुटेज एकत्रित किए गए, जिनके माध्यम से आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस की सक्रियता से दिनांक 22/12/2025 को 04 चिन्हित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था तथा दिनांक 23/12/2025 को रात्रि में पुनः पुलिस द्वारा दबिश देकर 06 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार अब तक प्रकरण में कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं – पूर्व में गिरफ्तार 04 आरोपी: 1️⃣ अकील अहमद पिता अफजल अहमद 2️⃣ अलीम उद्दीन पिता अमीन उद्दीन 3️⃣ फिरोज उद्दीन पिता जमाल उद्दीन 4️⃣ मुजफ्फर उद्दीन पिता जहीर उद्दीन आज रात्रि में गिरफ्तार 06 आरोपी: 5️⃣ नायब अहमद पिता इकबाल अहमद उम्र 35 वर्ष निवासी शेखपुरा 6️⃣ मुस्ताक उद्दीन पिता इजहार उद्दीन उम्र 36 वर्ष निवासी शेखपुरा 7️⃣ साहूद आलम पिता मंसूर आलम उम्र 32 वर्ष निवासी शेखपुरा 8️⃣ इस्माइल शाह पिता बाहर अली उम्र 35 वर्ष निवासी रोशनपुरा 9️⃣ शहीद खा पिता मुनव्वर खा उम्र 40 वर्ष निवासी शेखपुरा 🔟 सलमान खा पिता कद्दूस खा उम्र 24 वर्ष निवासी सारंगपुर सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगातार प्रयासरत हैं।1