Shuru
Apke Nagar Ki App…
*ग्राम हड़हा में बच्चों ने रैली निकालकर ग्रामीणों के मध्य जगाई स्वच्छता की अलख* जिला समन्वयक जन अभियान परिषद रविन्द्र शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत मसूरपानी के ग्राम हड़हा में स्वच्छता सेवा पखवाडे़ के तहत बच्चो ने रैली निकालकर ग्रामीणों के मध्य स्वच्छता की अलख जगाई। रैली के माध्यम से उन्होने गांव, घर, मोहल्ले, गलियों को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने का संदेश दिया। इस दौरान प्राचार्य लालमन कोरी शिक्षक देवराम बैगा , आँगनवाडी सहायिका , जन प्रतिनिधि गण सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं, परामर्शदाता सोनाली तिवारी उपस्थित रहे।
सतीश पांडे मध्य प्रदेश
*ग्राम हड़हा में बच्चों ने रैली निकालकर ग्रामीणों के मध्य जगाई स्वच्छता की अलख* जिला समन्वयक जन अभियान परिषद रविन्द्र शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत मसूरपानी के ग्राम हड़हा में स्वच्छता सेवा पखवाडे़ के तहत बच्चो ने रैली निकालकर ग्रामीणों के मध्य स्वच्छता की अलख जगाई। रैली के माध्यम से उन्होने गांव, घर, मोहल्ले, गलियों को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने का संदेश दिया। इस दौरान प्राचार्य लालमन कोरी शिक्षक देवराम बैगा , आँगनवाडी सहायिका , जन प्रतिनिधि गण सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं, परामर्शदाता सोनाली तिवारी उपस्थित रहे।
More news from Umaria and nearby areas
- जिला अस्पपताल उमरिया में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर संपन्न एक छत के नीचे डाक्टरो के समागम का उमरियावासियों को मिलेगा लाभ - श्री एस एस कुमरे रेडक्रास सोसायटी सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही- कलेक्टर उमरिया 25 दिसंबर । जिला अस्पाताल उमरिया में भारतीय रेडक्रास सोसायटी उमरिया व्दारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयमैन मप्र रेडक्रास सोसायटी एस एस कुमरे ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता का बड़ा महत्व है, इसलिए आवश्यक है कि अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं रखे । स्वच्छता के रहने पर हम स्वयं ही कई बीमारियों से दूर रहते है। स्वस्थ्य भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है । उन्होने कहा कि हम निरोगी रहें, इस दिशा में भी काम करना चाहिए । स्वस्थ रहने के लिए जैविक एवं प्राकृतिक खेती, मोटे अनाजो की खेती करने का संकल्प लिया जाए । साथ ही अपनी दिनचर्या में सुधार लाया जाए । उन्होने कहा कि जिला अस्पताल उमरिया में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर में एक छत के नीचे कई बड़े डाक्टरों का समागम हुआ है, जिसका सीधा लाभ उमरिया जिलेवासियों को मिलेगा । रेडक्रास सोसायटी का लक्ष्य वृहद स्तर पर स्वस्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाना है, इस परिपेक्ष्य में यह शिविर आयोजित किया गया है । शिविर के माध्यम से डाक्टरों व्दारा मरीजों का परीक्षण करके इलाज किया जाएगा, जिनका इलाज यहां पर संभव नही है, उनका बाहर इलाज कराया जाएगा । इसके साथ ही आगामी आने वाले दिनों में आंखो की जांच के शिविर, सिकल सेल की जागरूकता पर शिविर रेडक्रास सोसायटी व्दारा आयोजित किए जाएंगे। जूनियर, सीनियर , वालेंटियर तैयार किए जाएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है । जिला अस्पताल उमरिया में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का सभी उमरिया वासी लाभ उठाएं । यह शिविर मरीजों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। शिविर में विभिन्न रोगो की जांच के लिए डाक्टरों की टीमें उपस्थित है, परीक्षण उपरांत डाक्टरों व्दारा जो सलाह दी जाती है उसे अपनाएं और स्वस्थ रहें। रेडक्रास सोसायटी के प्रदेश प्रतिनिधि मान सिंह ने कहा कि शिविर में हद्य रोग, हड्डी रोग, कैंसर रोग, शिशु रोग एवं बाल रोग, नेत्र परीक्षण, स्त्री रोग, टीबी रोग, सिकल सेल एनिमिया, ई सी जी, सोनोग्राफी की जांच की जा रही है । जांच के लिए विषय विशेषज्ञ डाक्टरो की टीम यहां उपस्थित है, जिसका सभी जन लाभ उठाएं । रेडक्रास सोसायटी के सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए रेडक्रास सोसायटी संकल्पित है। शिविर में जांच के उपरांत आम जनों का इलाज जिला अस्पताल उमरिया एवं रेडक्रास सोसायटी व्दारा करवाया जाएगा । शिविर में हर्षा डा रेडडी हद्य रोग विशेषज्ञ, डा विकास सावला हडडी रोग विशेषज्ञ, डा शगुन गुप्ता एम डी रेडियोलाजिस्टा, डा मालती भगत कैंसर रोग विशेषज्ञ, डा अशोक चौदहा शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, डा शिवांगी विश्व कर्मा स्त्री रोग विशेशज्ञ, डा मुकुल तिवारी एम डी पैथालाजिस्ट जिला क्षय रोग अधिकारी उपस्थित रहे। जिनके व्दारा मरीजों का परीक्षण किया गया एवं आवश्यक परामर्श दिया गया । इस अवसर पर शिविर का मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों के व्दारा निरीक्षण भी किया गया।सीएमएचओ डा व्हीे एस चंदेल,रेडक्रास सोसायटी के सभापति अखिलेश त्रिपाठी सहित अन्य डाक्टर एवं बडी संख्या में मरीज उपस्थित रहे ।1
- Post by Lucky Lucky1
- Post by Durgesh Kumar Gupta1
- निवार पहाड़ी। जिला कटनी। ग्राम भानपुरा में संचालित। कम्पनी जो कि ग्राम के लोगों के स्वास्थ के लिए बनी श्राप। उड़ती धूल से गर्मीणों को बीमारी का खतरा। फसले बर्बाद। जिम्मेदार मौन।#1
- Post by Manoj Gupta Driver1
- 🍽️ कटनी को मिली स्वाद और सुविधा की नई पहचान रसोई रेस्टोरेंट एंड मिश्रा ढाबा बना लोगों की पहली पसंद कटनी जिले में स्वाद, स्वच्छता और सुविधा का नया अध्याय जुड़ गया है। NH-30 बायपास स्थित रसोई रेस्टोरेंट एंड मिश्रा ढाबा अब न केवल भोजन का केंद्र बन चुका है, बल्कि यह स्थान उत्तम स्वास्थ्यवर्धक भोजन और शांत, आकर्षक वातावरण के लिए तेजी से पहचान बना रहा है। यहां मिलने वाला हर व्यंजन शुद्धता, स्वाद और सेहत का बेहतरीन संगम है। शहर के सबसे महत्वपूर्ण और सुकून भरे वातावरण में तैयार किया गया स्पेशल मेनू हर वर्ग के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। 🎉 उत्सव हो या खास मौका — रसोई रेस्टोरेंट है परफेक्ट चॉइस रसोई रेस्टोरेंट में शादी समारोह जन्मदिन पार्टी पारिवारिक व सामाजिक आयोजन के लिए बुकिंग सुविधा उपलब्ध है। आधुनिक साज-सज्जा, उत्तम बैठने की व्यवस्था और मेहमानों के लिए विशेष सेवाएं इसे आयोजनों के लिए आदर्श स्थल बनाती हैं। ⏰ 24 घंटे सेवा, हर सुविधा एक ही स्थान पर रसोई रेस्टोरेंट एंड मिश्रा ढाबा की खासियत है— 24×7 भोजन सेवा विशाल पार्किंग व्यवस्था इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सुविधा हाईवे यात्रियों के लिए आरामदायक ठहराव वहीं दूसरी ओर, मिश्रा ढाबा वर्षों से स्वादिष्ट और भरपूर भोजन के लिए जाना-पहचाना नाम है, जो अब रसोई रेस्टोरेंट के साथ मिलकर ग्राहकों को एक कम्प्लीट फूड एक्सपीरियंस दे रहा है। 🥗 स्वाद भी, सेहत भी — यही है रसोई रेस्टोरेंट की पहचान स्वच्छ रसोई, गुणवत्तापूर्ण सामग्री और अनुभवी कुक्स की टीम के कारण यह स्थान अब कटनी ही नहीं, बल्कि हाईवे से गुजरने वाले यात्रियों की भी पहली पसंद बनता जा रहा है। रसोई रेस्टोरेंट एंड मिश्रा ढाबा ➡️ स्वाद, सुविधा और विश्वास का नया नाम1
- नए साल में आयकर विभाग बड़े बदलाव करने जा रहा है। आयकर चोरी रोकने और घोषित इनकम के बारे में जानकारी हासिल करने जैसे कई उद्देश्य के लिए अब 1 अप्रैल, 2026 से आयकर विभाग के अधिकारी आपके ईमेल अकाउंट, बैंक अकाउंट, ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और यहां तक कि आपका सोशल मीडिया प्रोफाइल और क्लाउड स्टोरेज तक भी पहुंचने का अधिकार रखेंगे। चलिए समझते हैं कि इस नए कानून का क्या प्रभाव होगा। आयकर जांच का दायरा बढ़ेगा आयकर अधिकारियों की पहुंच अब केवल करदाताओं की अलमारी, लॉकर तक ही नहीं बल्कि उनके इनबॉक्स, डीएम और डिजिटल संपत्तियों तक भी बढ़ रही है। आयकर विभाग के नए कानून के अंतर्गत अब जांच का दायरा और बढ़ जाएगा। इसके बाद अघोषित आय और कर चोरी जैसे मामलों का पता लगाने के लिए अब केवल करदाताओं की भौतिक संपत्तियों की ही जांच नहीं की जाएगी बल्कि सोशल मीडिया अकाउंट और ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट पर भी आयकर विभाग सख्ती से नजर रखेगा।1
- ham log mandala Shahar Aaye hue hain1