अनियंत्रित कार घर में घुसने से तीन युवक की मौत, एक की हालत गंभीर । मेजा प्रयागराज।जनपद प्रयागराज के,भटौती पहाड़ी स्थित, सिध्देश्वर महादेव का दर्शन कर, घर वापस लौट रहे कार सवार युवक रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए। घटना में तीन व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा कर, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवकों की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया। जिस घर में नए साल के जश्न की तैयारी चल रही थी, वहां अब चीखें सुनाई पड़ रही हैं। बता दें कि जनपद प्रयागराज के,मांडा व मेजा थाना क्षेत्र के चार दोस्त नये साल पर बाबा भोले के दर्शन के लिए कार से, मेजा के भटौती स्थित, पहाड़ी महादेव मन्दिर के लिए निकले थे। दर्शन पूजन के बाद घर वापसी के दौरान, जैसे ही कार सवार युवक राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के,मेजा थाना क्षेत्र के,मनु का पूरा गांव के समीप पहुंचे,तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने मकान में भिड़ गई। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग भागकर, घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला,लेकिन तब तक मेजा थाना क्षेत्र के जेवनियां गांव निवासी अट्ठारह वर्षीय ,अभिनव पांडेय पुत्र पवन पांडेय की मौत हो चुकी थी। जबकि कार में सवार माण्डा थाना क्षेत्र के गरेथा गांव के पच्चीस वर्षीय अष्टभुजा पुत्र हरि सेठ, छब्बीस वर्षीय,अमन चौबे पुत्र गुड्डू चौबे व बीस वर्षीय हिमांशु पांडे पुत्र कुंवर साहब पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से, पुलिस घायलों को कार से बाहर निकालकर,आनन फानन में अस्पताल भेजवाया,लेकिन रास्ते में हिमांशु पांडे और अमन चौबे ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। जबकि अष्टभुजा की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से युवकों के परिवार का नए साल का जश्न मातम में बदल गया है।
अनियंत्रित कार घर में घुसने से तीन युवक की मौत, एक की हालत गंभीर । मेजा प्रयागराज।जनपद प्रयागराज के,भटौती पहाड़ी स्थित, सिध्देश्वर महादेव का दर्शन कर, घर वापस लौट रहे कार सवार युवक रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए। घटना में तीन व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा कर, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवकों की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया। जिस घर में नए साल के जश्न की तैयारी चल रही थी, वहां अब चीखें सुनाई पड़ रही हैं। बता दें कि जनपद प्रयागराज के,मांडा व मेजा थाना क्षेत्र के चार दोस्त नये साल पर बाबा भोले के दर्शन के लिए कार से, मेजा के भटौती स्थित, पहाड़ी महादेव मन्दिर के लिए निकले थे। दर्शन पूजन के बाद घर वापसी के दौरान, जैसे ही कार सवार युवक राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के,मेजा थाना क्षेत्र के,मनु का पूरा गांव के समीप पहुंचे,तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने मकान में भिड़ गई। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग भागकर, घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला,लेकिन तब तक मेजा थाना क्षेत्र के जेवनियां गांव निवासी अट्ठारह वर्षीय ,अभिनव पांडेय पुत्र पवन पांडेय की मौत हो चुकी थी। जबकि कार में सवार माण्डा थाना क्षेत्र के गरेथा गांव के पच्चीस वर्षीय अष्टभुजा पुत्र हरि सेठ, छब्बीस वर्षीय,अमन चौबे पुत्र गुड्डू चौबे व बीस वर्षीय हिमांशु पांडे पुत्र कुंवर साहब पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से, पुलिस घायलों को कार से बाहर निकालकर,आनन फानन में अस्पताल भेजवाया,लेकिन रास्ते में हिमांशु पांडे और अमन चौबे ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। जबकि अष्टभुजा की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से युवकों के परिवार का नए साल का जश्न मातम में बदल गया है।
- RRRana RMeja, Prayagraj😂1 day ago
- RRRana RMeja, Prayagraj😂1 day ago
- SMSingh Mohit MahakalBara, Prayagraj😔2 days ago
- मेजा में पन्द्रह बीघा जमीन जालसाजों ने कराई अपने नाम, पीड़ित लगा रहा तहसील के चक्कर प्रयागराज के मेजा तहसील रजिस्टार ऑफिस के कर्मचारी की लापरवाही से बाबूलाल की 15 बीघा जमीन दान पत्र में किसी और के नाम हो जाती है, और बाबूलाल को पता भी नहीं होता कि मेरी जमीन दान पत्र में चली गई है।जिसके नाम जमीन दान होती है, वह कह रहा है कि बाबूलाल जो चार बच्चों के पिताजी हैं उन्होंने अपनी जमीन हमारे नाम दान कर दिया। बाबूलाल का कहना है कि मैं रजिस्टार ऑफिस या मेजा तहसील गया नहीं तो,मेरी जमीन कैसे दान हो गई। सबसे बड़ी बातें है कि रजिस्टार आफिस के कर्मचारी ईश्वरदीन ने कहा कि बाई मिस्टेक हो गया है सुधार करता हूं बाबूलाल की जमीन उनके नाम करवाता हूं । वृद्ध रो रो करके तहसील के चक्कर काट रहा है और कह रहा है कि हर जगह पैसा मांगते हैं । पीड़ित ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मेरी जमीन मेरे नाम नहीं हुई तो बच्चों के साथ तहसील में आत्मदाह कर लूंगा। #रामनगर_मेजा_प्रयागराज #viralvideoシ #reel #प्रयागराज #pramukhsamachar #मेजा_प्रयागराज1
- नया साल के दिन मेजा के तीन युवकों की एक्सीडेंट में हुई मौत.1
- जनपद प्रयागराज से प्रकाशित हिंदी दैनिक अखबार "वॉइस आफ इलाहाबाद" राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर और जनपद प्रयागराज की अहम खबरों के लिए लाइक एवं फॉलो और सब्सक्राइब करना ना भूले धन्यवाद । ।जय हिंद जय भारत। 🙏🌺🌷🇮🇳🌷🌺🙏1
- शुभ विवाह ,राकेश कुमार अमिलिया कला मेजा प्रयागराज1