सेवा पखवाड़ा 2025: नशामुक्ति संकल्प के लिए मनेन्द्रगढ़ में मैराथन दौड़: मनेन्द्रगढ़/एमसीबी: सेवा पखवाड़ा दिवस (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025) के तहत नशा मुक्त भारत अभियान को नई ऊर्जा देने के लिए 21 सितम्बर को जिले में भव्य नशामुक्त मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन और समाज कल्याण संचालनालय छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार यह कार्यक्रम सुबह 6:30 बजे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल, मनेन्द्रगढ़ से शुरू होकर आमाखेरवा ग्राउंड तक आयोजित होगा। इस आयोजन में पुलिस विभाग, महाविद्यालय-विद्यालय के विद्यार्थी, स्काउट-गाइड, रेडक्रॉस, नशा मुक्ति केंद्र सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। *पुरस्कार राशि: _प्रथम पुरस्कार – ₹2100 _द्वितीय पुरस्कार – ₹1500 _तृतीय पुरस्कार – ₹1100 कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और समाज में नशामुक्त जीवनशैली, खेल और स्वास्थ्य के महत्व का संदेश व्यापक स्तर पर फैलाना है। सेवा पखवाड़ा को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने की परंपरा में यह मैराथन पूरे जिले के लिए एक प्रेरक पहल साबित होगी।
सेवा पखवाड़ा 2025: नशामुक्ति संकल्प के लिए मनेन्द्रगढ़ में मैराथन दौड़: मनेन्द्रगढ़/एमसीबी: सेवा पखवाड़ा दिवस (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025) के तहत नशा मुक्त भारत अभियान को नई ऊर्जा देने के लिए 21 सितम्बर को जिले में भव्य नशामुक्त मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन और समाज कल्याण संचालनालय छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार यह कार्यक्रम सुबह 6:30 बजे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल, मनेन्द्रगढ़ से शुरू होकर आमाखेरवा ग्राउंड तक आयोजित होगा। इस आयोजन में पुलिस विभाग, महाविद्यालय-विद्यालय के विद्यार्थी, स्काउट-गाइड, रेडक्रॉस, नशा मुक्ति केंद्र सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। *पुरस्कार राशि: _प्रथम पुरस्कार – ₹2100 _द्वितीय पुरस्कार – ₹1500 _तृतीय पुरस्कार – ₹1100 कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और समाज में नशामुक्त जीवनशैली, खेल और स्वास्थ्य के महत्व का संदेश व्यापक स्तर पर फैलाना है। सेवा पखवाड़ा को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने की परंपरा में यह मैराथन पूरे जिले के लिए एक प्रेरक पहल साबित होगी।
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1
- संत शिरोमणि गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम सोढ़ी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक शनिवार की रात 9:55 पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किया गया प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोढ़ी में गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की इस गरिमामय अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय के साथ मिलकर महापुरुष के विचारों एवं आदर्शों का स्मरण करना उनके लिए सौभाग्य का विषय है। श्री कौशिक ने बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल एक जाति या समुदाय का नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़वासियों का पर्व है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमारा जन्म बाबा गुरु घासीदास जी कि जन्मभूमि छत्तीसगढ़ पर हुआ है। बाबा गुरु घासिदास जी का मुख्य उपदेश ही सेवा, करुणा, चैतन्य, परम, संयम, शील, चरित्र आदि का प्रतिक है सत्य ही मानव का आभूषण है। उन्होंने "मनखे- मनखे एक् समान" का संदेश देकर समाज में व्याप्त भेदभाव, एवं असमानता को दूर कर समतमूलपूर्वक समाज स्थापित करने पर बल दिया है। श्री कौशिक ने कहा कि कार्यक्रम का वातावरण श्रद्धा, सम्मान एवं सामाजिक एकता की भावना से ओतप्रोत रहा है इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।1
- प्यार हेरे1
- राधे राधे🙏1
- रंका में कंपकंपाती ठंड से जनजीवन बेहाल, अलाव व्यवस्था को लेकर प्रशासन पर गंभीर सवाल1
- RIMS का जमीन था तो कैसे हो गया रजिस्ट्री ओर मोटेशन कौन है जिम्मेवार इनको होना पड़ा घर से बेघर पूछता है भारत #झारखंड #RIMS1
- बिल्हा के केसला में कार गैरेज से नई बैटरी लगाकर लौट रहे कार चालक की कर में लगी आग, कार जलकर हुआ खाक शनिवार की रात 10:30 बजे कालर कार चालक नाम मोहर सिंह पता ग्राम ऊटगन से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम 7:00 बजे के करीब कालर कार चालक मोहर सिंह बिल्हा के केसला के पास स्थित एक कार गैरेज से अपनी सेकेंड हैंड कार में नई बैटरी लगवा कर अपने गांव की और लौट रहे थे वह कार गैरेज से कुछ दूर आगे ही निकले थे कि अचानक से उनकी कार में सॉर्ट सर्किट हुई और कर में आग लग गई मोहर सिंह ने कर में आग लगाता देख बाहर निकल कर अपनी जान बचाई मोहर सिंह बताते हैं कि वह किसान है बड़ी मुश्किल से 2014 मॉडल की कार सीजी cg 04 एचडी 0908 को 185000 में लिए थे कार को खरीदे अभी 1 वर्ष नहीं हुवे है कार में बैटरी प्रॉब्लम थी इसलिए उन्होंने केसला के एक कार गेराज में नई बैटरी लगवाई जो पावर जोन कंपनी की थी नई बैटरी लगाने के बाद अचानक से कार में आग लगी है उन्हें बैटरी में खराबी का संकेत लग रहा है घटना के तुरंत बाद कालर मोहर सिंह के द्वारा डायल 112 को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की वाहन और डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची और कार को बुझाया गया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी कालर ने घटना की शिकायत बिल्हा थाना में दर्ज कराने की बात कही है और कार में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए उन्होंने गैरज संचालक और पावर जोन बैटरी कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट करने की बात कही है फिलहाल जली हुई कार अब तक घटना स्थल पर ही मौजूद है1
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1
- Post by SAMBHU RAVI1