जिला पदाधिकारी, गोपालगंज श्री प्रशांत कुमार सी एच (भा०प्र०से०) एवं श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार मणिपुर राज्य में गोपालगंज जिला के मृत श्रमिकों स्व० लक्ष्मण कुमार, पिता-विरेन्द्र प्रसाद मुखिया एवं स्व० दशरथ कुमार, पिता-मोहन सहनी, ग्राम राजवाही,थाना- जादोपुर के परिजनों से श्रम अधीक्षक, गोपालगंज श्री सुबोध कुमार एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, गोपालगंज सदर श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह द्वारा गोपालगंज स्थित उनके पैतृक निवास स्थल ग्राम-राजवाही जाकर दिनांक-16.दिसंबर.2024 को मिलकर शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दिया गया। परिजनों से मुलाकात कर सरकारी योजनाओं से यथाशीघ्र लाभान्वित करने का आश्वासन भी दिया गया। उल्लेखनीय है कि दिवंगत श्रमिकों का अज्ञात हमलावरों द्वारा मणिपुर राज्य में ग्राम थाना-काकचिंग में 14 दिसंबर 2024 को हत्या कर दिया गया था। पार्थिव शरीर का दाह संस्कार 16 दिसंबर 2024 को मणिपुर राज्य में ही उनके परिवारों द्वारा कर दिया गया। जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन लगातार इस दुखद घटना पर नजर रखते हुए हर संभावित सहायता मृतकों के परिजनों को उपलब्ध कराने हेतु मणिपुर राज्य के संबंधित पदाधिकारियों के संपर्क में रहा। श्रम अधीक्षक, गोपालगंज द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी, गोपालगंज के निर्देश के आलोक में मृतक मजदूर स्व० दशरथ कुमार की माता-श्रीमति राधा देवी एवं मृतक मजदूर स्व० लक्ष्मण कुमार की माता-श्रीमति लिलावती देवी को बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना, 2008/2023 से संबंधित लाभ प्राप्त करने हेतु जानकारी दी गई। आवश्यक प्रपत्र भी उपलब्ध कराते हुए अनुरोध किया गया है कि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु वांछित सभी कागजातों को आर०टी०पी०एस० के माध्यम से यथाशीघ्र आवेदन कर दिया जाय ताकि उन्हें दुर्घटना अनुदान राशि यथाशीघ्र प्रदान की जा सके। ================================ ## आई पीआरडी, गोपालगंज## ================================ Information & Public Relations Department, Government of Bihar Labour Resources Department, Government of Bihar
जिला पदाधिकारी, गोपालगंज श्री प्रशांत कुमार सी एच (भा०प्र०से०) एवं श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार मणिपुर राज्य में गोपालगंज जिला के मृत श्रमिकों स्व० लक्ष्मण कुमार, पिता-विरेन्द्र प्रसाद मुखिया एवं स्व० दशरथ कुमार, पिता-मोहन सहनी, ग्राम राजवाही,थाना- जादोपुर के परिजनों से श्रम अधीक्षक, गोपालगंज श्री सुबोध कुमार एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, गोपालगंज सदर श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह द्वारा गोपालगंज स्थित उनके पैतृक निवास स्थल ग्राम-राजवाही जाकर दिनांक-16.दिसंबर.2024 को मिलकर शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दिया गया। परिजनों से मुलाकात कर सरकारी योजनाओं से यथाशीघ्र लाभान्वित करने का आश्वासन भी दिया गया। उल्लेखनीय है कि दिवंगत श्रमिकों का अज्ञात हमलावरों द्वारा मणिपुर राज्य में ग्राम थाना-काकचिंग में 14 दिसंबर 2024 को हत्या कर दिया गया था। पार्थिव शरीर का दाह संस्कार 16 दिसंबर 2024 को मणिपुर राज्य में ही उनके परिवारों द्वारा कर दिया गया। जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन लगातार इस दुखद घटना पर नजर रखते हुए हर संभावित सहायता मृतकों के परिजनों को उपलब्ध कराने हेतु मणिपुर राज्य के संबंधित पदाधिकारियों के संपर्क में रहा। श्रम अधीक्षक, गोपालगंज द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी, गोपालगंज के निर्देश के आलोक में मृतक मजदूर स्व० दशरथ कुमार की माता-श्रीमति राधा देवी एवं मृतक मजदूर स्व० लक्ष्मण कुमार की माता-श्रीमति लिलावती देवी को बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना, 2008/2023 से संबंधित लाभ प्राप्त करने हेतु जानकारी दी गई। आवश्यक प्रपत्र भी उपलब्ध कराते हुए अनुरोध किया गया है कि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु वांछित सभी कागजातों को आर०टी०पी०एस० के माध्यम से यथाशीघ्र आवेदन कर दिया जाय ताकि उन्हें दुर्घटना अनुदान राशि यथाशीघ्र प्रदान की जा सके। ================================ ## आई पीआरडी, गोपालगंज## ================================ Information & Public Relations Department, Government of Bihar Labour Resources Department, Government of Bihar
- भारत पाक सीमा पर तैनात गोपालगंज का लाल आतंकवादी हमले में शहीद #Vande Bharat News1
- Gopalganj Ke Laika | गोपालगंज के लइका | विवेक बागी का नाया धमाल मचाने वाला गाना |1
- गोपालगंज का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, रात में हुई थी पत्नी से बात... दिन में आई दर्दनाक खबर1
- साइकल चोर पकड़ा गया गोपालगंज1
- गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, देखें खबर1
- गोपालगंज का लाल आतंकवादी हमले में हुआ शहीद।गोपालगंज ।बिहार ।bharat_nation1
- गोपालगंज के इस स्कूल में मैट्रिक इंटर की जबरदस्त तैयारी, रिजल्ट होगा आश्चर्य,जनक1
- जिला गोपालगंज के बरात | Jila Gopalganj Ke Barat | #Savita Yadav - #Ranjit Lal Yadav | Bhojpuri Song1
- आतंकी हमले में गोपालगंज के जवान शहीद, जम्मू कश्मीर के राजौरी में थे तैनात | जानिए पूरी खबर1