*कोलकाता में 2 नवंबर को हो रहा ओशो का विशेष आध्यात्मिक समारोह* *ओशो अनुज, सद्गुरु, स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती जी होंगे समारोह में उपस्थित *कार्यक्रम में पूर्व रजिस्ट्रेशन से आम जन को मिलेगा निःशुल्क प्रवेश* संत परंपरा और आध्यात्मिकता की पावन भूमि, रामकृष्ण परमहंस और चैतन्य महाप्रभु जैसे संतों की पुण्य धरा पर ओशो के सन्यासियों द्वारा सोनीपत, हरियाणा स्थित श्री रजनीश ध्यान मन्दिर के संस्थापक ओशो अनुज, अध्यात्मिक जगत के दिव्य सन्त स्वामी शलेंद्र सरस्वती जी को आमंत्रित किया गया है । उनका कार्यक्रम में आगामी 2 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक मेवाड़ बेंक्वेट, साल्ट लेक, सेक्टर–3 में होगा । इस कार्यक्रम में स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। वे ओशो की देशना के माध्यम से नए साधकों और श्रद्धालुओं को ध्यान विधि, सत्संग, और आध्यात्मिक प्रश्नोत्तर सत्र के जरिए लाभान्वित करेंगे और इच्छुकजन को माला दीक्षा भी देंगे, इस कार्यक्रम में आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा, लेकिन पूर्व पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कराना अनिवार्य रहेगा। आयोजकों के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्देश्य आधुनिक जीवन की तेज़ रफ़्तार में खोती जा रही मनुष्यता और आंतरिक शांति से लोगों को पुनः जोड़ना है। ओशो सन्यासियों का यह संकल्प समाज में प्रेम, सद्भावना और भाईचारे का वातावरण बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। स्वामी बोधि राजकुमार ने बताया कि स्वामी जी के कार्यक्रम के लिए उनको रोटरी क्लब, अलायंस क्लब,कई चिकित्सक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारीयों की संस्था व कुछ अन्य संस्थाएँ भी उनके संपर्क में है. बातचीत के दौरान कार्यक्रम आयोजन समिति के प्रमुख स्वामी बोधि राजकुमार (मो.न. 8210310125) प्रकाश किला (स्वामी चेतन 9830222818)व अन्य सदस्य स्वामी एस. सी. दूबे, विजय कुमार गुप्ता, अरविन्द गुप्ता सुशीला,अनु भी उपस्थित थे।
*कोलकाता में 2 नवंबर को हो रहा ओशो का विशेष आध्यात्मिक समारोह* *ओशो अनुज, सद्गुरु, स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती जी होंगे समारोह में उपस्थित *कार्यक्रम में पूर्व रजिस्ट्रेशन से आम जन को मिलेगा निःशुल्क प्रवेश* संत परंपरा और आध्यात्मिकता की पावन भूमि, रामकृष्ण परमहंस और चैतन्य महाप्रभु जैसे संतों की पुण्य धरा पर ओशो के सन्यासियों द्वारा सोनीपत, हरियाणा स्थित श्री रजनीश ध्यान मन्दिर के संस्थापक ओशो अनुज, अध्यात्मिक जगत के दिव्य सन्त स्वामी शलेंद्र सरस्वती जी को आमंत्रित किया गया है । उनका कार्यक्रम में आगामी 2 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक मेवाड़ बेंक्वेट, साल्ट लेक, सेक्टर–3 में होगा । इस कार्यक्रम में स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। वे ओशो की देशना के माध्यम से नए साधकों और श्रद्धालुओं को ध्यान विधि, सत्संग, और आध्यात्मिक प्रश्नोत्तर सत्र के जरिए लाभान्वित करेंगे और इच्छुकजन को माला दीक्षा भी देंगे, इस कार्यक्रम में आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा, लेकिन पूर्व पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कराना अनिवार्य रहेगा। आयोजकों के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्देश्य आधुनिक जीवन की तेज़ रफ़्तार में खोती जा रही मनुष्यता और आंतरिक शांति से लोगों को पुनः जोड़ना है। ओशो सन्यासियों का यह संकल्प समाज में प्रेम, सद्भावना और भाईचारे का वातावरण बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। स्वामी बोधि राजकुमार ने बताया कि स्वामी जी के कार्यक्रम के लिए उनको रोटरी क्लब, अलायंस क्लब,कई चिकित्सक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारीयों की संस्था व कुछ अन्य संस्थाएँ भी उनके संपर्क में है. बातचीत के दौरान कार्यक्रम आयोजन समिति के प्रमुख स्वामी बोधि राजकुमार (मो.न. 8210310125) प्रकाश किला (स्वामी चेतन 9830222818)व अन्य सदस्य स्वामी एस. सी. दूबे, विजय कुमार गुप्ता, अरविन्द गुप्ता सुशीला,अनु भी उपस्थित थे।
- आबादी के बीच संचालित गिट्टी क्रेशर ग्रामीणों का विरोध उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन छीपाबड़ौद - तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमलावदाआली पंचायत के गुंदलाई गांव में यूनिटिंग माइनिंग सर्विसेज कंपनी द्वारा आबादी के बीचो-बीच गिट्टी क्रेशर संचालित करने की जानकारी मिली है । अमलावदाआली सरपंच दिलीप मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया और कार्रवाई की मांग की है । जानकारी के अनुसार उक्त प्राइवेट कंपनी ने बिना किसी परमिशन के घनी आबादी के बीच गिट्टी क्रेशर संचालित कर रखा है । गिट्टी क्रेशर से उड़ने वाली डस्ट रेत धूल उड़ती है जिससे बच्चों बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी व बीमारियों का खतरा बना हुआ है वहीं गिट्टी क्रेशर के निरंतर संचालन के चलते रात के समय में अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण होता है रात्रि में ग्रामीण चैन से नहीं सो पाते हैं और मानसिक तनाव में रहते हैं । इधर ग्राम पंचायत द्वारा उक्त क्रेशर फॉर्म को पूर्व में पंचायत द्वारा नोटिस जारी किया गया परंतु ना तो फर्म मालिक न कर्मचारियों ने किसी प्रकार के नियमों की पालना की है वहीं बड़ी संख्या में सरपंच के नेतृत्व में लोग पहुंचे और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन के दौरान हेमराज रेगर,इमरान खान चेनपुरिया, नरेश,जयसिंह,हंसराज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे । अब देखना यह है विभागीय स्तर पर क्या कार्रवाई होती है या फिर गिट्टी क्रेशर ऐसे ही संचालित होता रहेगा।1
- बुजुर्ग महिला ने पटवारी पर लगाया 1 लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप1
- 1 जनवरी 2026 से होगे नए नियम लागू आप भी करे ये काम1
- Ek kahani..... SUNAMI.1
- कोटा भामाशाह मंडी बाजार भाव देखिए रोजाना सब्सक्राइब जरूर करें।।https://youtu.be/rkj308ildCw?si=iFSw3iwA-sKqeLdw1
- 312 वे दिन भी बकाया वेतन की माग को लेकर जे के मजदूरों का धरना जारी रहा। कोटा, 26दिसम्बर 2025/ कोटा जिला कलेक्ट्रेट के सामने जे के मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान सरकार से दिलवाने की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले 18 फ़रवरी 2025 से जे के सिंथेटिक की तीनो मजदूर यूनियनों के महामंत्रियों कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्रसिंह ओर कामरेड उमाशंकर के सयुक्त नैतृत्व मे चल रहे अनिश्चित कालीन धरने को आज चलते हुए 312 दिन हो चुके है सरकार ने धरने के दबाव मे फैक्ट्री की जमीन को भी मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करने की शर्त के आधार पर अधिग्रहण कर लिया है लेकिन जमीन अधिग्रहण करने 5-6 माह निकलने के बाद भी मजदूरों को सरकार की नियत बकाया वेतन भुगतान करने की नहीं हो रही है जिससे 11 महीनो से अपने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरने पर बैठे जे के मजदूरों ओर सीटू के नेताओं ओर महिलाओ मे राज्य की बीजेपी सरकार ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा रहा है। कामरेड अली मोहम्मद ने धरना स्थल से जानकारी देते हुए बताया की धरने का संचालन का. अशोकसिंह ने किया धरने को कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्रसिंह, कामरेड गोपाल शर्मा, कामरेड उमाशंकर, कामरेड केदार जोशी, कामरेड कालीचरण सोनी आदि ने सम्बोधित किया। धरने को सम्बोधित करते हुए कामरेड उमाशंकर कामरेड नरेंद्रसिंह ने कहा की कोटा के जनप्रतिनिधि ओर भूमाफियाओ के इशारो पर सरकार ओर प्रशासन काम कर रहा है जे के फैक्ट्री के 4200 मजदूरों का 28-29 साल से फैक्ट्री की तरफ अपनी मेहनत का वेतन बकाया है समय पर बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने के सदमे के कारण आज 60% मजदूर साथी हमारे बीच नहीं रहे ओर जो बचे हुए उनकी उम्र भी 70-80 के पार है इस उम्र मे मजदूरों का अपने वेतन के लिए संघर्ष करना सरकार को शर्म आनी चाहिए साथ ही इन्ही मजदूरों के वोटो से चुनकर सत्ता का सुख भोग रहे जनप्रतिनिधियों पर भी लानत है हम प्रशासन से मांग करते है की जल्द से जल्द सरकार से हमारा बकाया वेतन भुगतान कराया जाये अभी हम शांति प्रिय तरिके से आंदोलन कर रहे लेकिन अब मजदूरों के सब्र का बांध टूट रहा है। किही ऐसा ना हो की कोटा मे भी श्रीलंका ओर नेपाल जैसे हालात पैदा जाये जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होंगी। धरने पर उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए कामरेड महावीर प्रसाद ने कहा की सोमवार से लगातार धरने के समर्थन मे महिलाओ ओर आमजन की संख्या बढ़ रही आज धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 710 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर सरकार से बकाया वेतन करवाने तक जे के मजदूरों के साथ संघर्ष मे शामिल होने का निर्णय लिया है। सीटू के मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने कहा सरकार से बकाया वेतन जे के मजदूरों को भुगतान करवाने को लेकर सीटू के नैतृत्व मे लगातार सैकड़ो की संख्या मे मजदूर सड़को पर रैली निकालकर प्रदर्शन करके प्रशासन से मांग कर रहे की जल्द से जल्द सरकार हमारा बकाया वेतन जो 500 करोड़ रुपयों से अधिक है उसका भुगतान किया जाये ओर फैक्ट्री की करोड़ो रुपयों की मशीनरी को चोरी करने वाले आराफ़ात ओर उसके दलालो को गिरफ्तार करके जेल मे डालो। 11 महीनो से लगातार जे के मजदूरों के धरने का मोर्चा महिलाओ ने भी संभाल रखा है जे के मजदूरों का आंदोलन अब जन आंदोलन बनता जा रहा है श्रमिकों संगठनों के साथ साथ कर्मचारियों ओर किसानों महिलाओ के संगठनों का भी जे के मजदूरों को समर्थन मिल रहा है मजदूर नेताओं ने सरकार ओर प्रशासन को चेतावनी दी है ज़ब तक पाई पाई का भुगतान नहीं किया जाता ओर बन्द उद्योग को चालू करके मजदूरों युवाओं को रोजगार नहीं जाता तब तक जिला कलेक्ट्रेट के गैट के सामने सीटू के बैनर तले जे के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना निरंतर जारी रहेगा।4
- #disterbance जयपुर के चौमू में मस्जिद के बाहर से पत्थर हटाने को लेकर वबाल: पत्थरबाजी में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल, 22 मुकदमे में और 80 शांति भंग में गिरफ्तार, इंटरनेट बंद: अतिरिक्त जाब्ता तैनात...1
- शिवपुरी। बैराड़ नायब तहसीलदार अजय परसेडीया नहीं करता बगैर रिश्वत के कोई भी साइन, वकील मोहर सिंह धाकड़ ने लगाए गम्भीर आरोप और बताया आग बबूला होकर दबंगई से सहाब ने फाइल को फेंका । देखें पूरा वीडियो *S shivpuri sanket news* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले*1