Shuru
Apke Nagar Ki App…
यह चीज का के देखना
Anil kumar saiyam
यह चीज का के देखना
More news from Mandla and nearby areas
- यूपी :एटा में ससुर रोते रहे, तीन बच्चे बिलखते रहे, लेकिन महिला ने कहा- मुझे प्रेमी के साथ ही रहना है, बच्चे नहीं ले जाऊंगी। विवाहित महिला को इंस्टाग्राम पर एक युवक से प्यार हुआ था,महिला का आरोप है कि पति शराब पीकर अन्य लोगों को रात में घर लाकर मुझसे छेड़छाड़ कराते थे। #Etah #exclusive #watch #LatestNews #NbharatMedia1
- मंडला :- कड़ाके ठंड देखते हुए जिला कलेक्टर महोदय अपने साथी कर्मचारियों के साथ निकल गए कंबल ढकने परिक्रमा वाशियो एवं अन्य गरीबों को कंबल वितरण किए रात में1
- मुंगेली, 150 परिवार मौत के मुहाने पर, डर डर के जी रहे जिंदगी1
- 🔴 जबलपुर में प्रेम विवाद में हत्या दूसरे युवक से बातचीत पर नाराज प्रेमी ने युवती के दोस्त को उतारा मौत के घाट 📍 जबलपुर | आधारताल थाना क्षेत्र जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र स्थित पन्नी मोहल्ले में प्रेम विवाद के चलते एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। यहाँ प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दी। --- 🧾 क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, पन्नी मोहल्ला निवासी एक युवती और राहुल झारिया के बीच प्रेम संबंध थे। करीब चार महीने पहले राहुल झारिया एक आपराधिक मामले में जेल चला गया था। इसी दौरान युवती की मझौली निवासी हरिलाल यादव से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी और हरिलाल का युवती के मोहल्ले में आना-जाना भी था। --- ⚠️ जेल से छूटते ही रची साजिश करीब एक सप्ताह पहले राहुल झारिया जमानत पर जेल से बाहर आया। उसने युवती से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने बातचीत से इनकार कर दिया। इसके बाद राहुल को पता चला कि युवती हरिलाल यादव से बात कर रही है। इस बात से नाराज होकर राहुल झारिया ने अपने दोस्तों अमर गोटिंया, अरविंद रैकवार, राहुल दुबे और अभिषेक दुबे के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। --- 🗡️ घात लगाकर किया हमला सोमवार की शाम राहुल झारिया ने हरिलाल यादव को फोन कर आधारताल थाना क्षेत्र के पन्नी मोहल्ले में मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही हरिलाल बाइक से मौके पर पहुँचा, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हरिलाल को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। --- 🚑 अस्पताल में तोड़ा दम आसपास के लोगों ने सड़क पर पड़े हरिलाल को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सोमवार को ही शव का अंतिम संस्कार किया गया। --- 👮♂️ पुलिस कार्रवाई आधारताल थाना पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। देर रात पुलिस ने एक आरोपी राहुल दुबे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी राहुल झारिया समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। --- ❓ उठते सवाल क्या प्रेम विवाद अब हत्या तक पहुँच चुका है? क्या सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती जानलेवा बनती जा रही है? क्या जेल से छूटने के बाद आरोपियों की निगरानी जरूरी नहीं? --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- कटनी में बुज़ुर्ग कैंसर पीड़िता का आरोप: देवरों ने घर-जमीन पर किया कब्ज़ा, 2 साल से प्रशासन के काट रही चक्कर, नहीं मिल रहा न्याय1
- Post by User50841
- “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि भारत की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की पहचान बन चुका है। गली-गली, शहर-शहर गूंजने वाली इस आवाज़ को हर उम्र के लोगों ने सुना है। सोशल मीडिया पर अब इस गाने से जुड़े गायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। #ViralVideo #TrendingReels #IndianSongs #DailyLife #ReelIndia #GadiWala #InternetBreaks #ExplorePage1
- मंडला वनमंडल में अधिकारियों पर गंभीर आरोप, कर्मचारियों ने कार्य बंद आंदोलन की चेतावनी दी मंडला | 15 दिसंबर 2025 #मध्यप्रदेश के #मंडला जिले के उत्पादन #वनमंडल में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने वनमंडल अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्य बंद #आंदोलन की चेतावनी दी है। #कर्मचारियों ने #वन संरक्षक, मध्य वन वृत्त #जबलपुर को ज्ञापन #सौंपकर वनमंडल अधिकारी की कार्यप्रणाली पर #सवाल #उठाए हैं। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि वनमंडल अधिकारी द्वारा कर्मचारियों को #मानसिक, #शारीरिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि #कार्यालय में वित्तीय स्वीकृति एवं #भुगतान संबंधी मामलों में जानबूझकर विलंब किया जाता है, जिससे उन्हें निजी खर्च उठाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। वहीं, शिविरों एवं कार्यशालाओं के दौरान भी भोजन एवं अन्य आवश्यक व्यय कर्मचारियों को स्वयं वहन करने पड़ते हैं। कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया है कि कार्यस्थल पर #अपमानजनक #भाषा का प्रयोग, तेज आवाज में फटकार लगाना और सार्वजनिक रूप से डांटना आम बात हो गई है। छुट्टी मांगने पर कर्मचारियों को मना कर दिया जाता है और कार्य समय से अधिक समय तक काम कराया जाता है। इसके अलावा, डायरी एवं प्रतिवेदन समय पर उच्च कार्यालय नहीं भेजे जाने से प्रशासनिक समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं। #ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि #दिसंबर 2025 तक 50 प्रतिशत वृक्षों की कटाई एवं लॉगिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जबकि #श्रमिकों की भारी कमी के कारण इस लक्ष्य को समय पर पूरा करना संभव नहीं है। इसके बावजूद कर्मचारियों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है, जिससे उनका #मनोबल गिर रहा है। #कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि #कुशल एवं अकुशल श्रमिकों को मिलाकर जोखिमपूर्ण कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं, वेतन भुगतान एवं #सीएम #हेल्पलाइन से संबंधि #शिकायतों को वापस लेने का दबाव भी डाला जा रहा है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि इन शिकायतों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया और वनमंडल अधिकारी का स्थानांतरण #सात #दिवस के भीतर नहीं किया गया, तो उत्पादन वनमंडल #मंडला के समस्त क्षेत्रीय कर्मचारी #सामूहिक रूप से कार्य बंद आंदोलन करने को विवश होंगे। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में इसकी पूरी जिम्मेदारी #वनमंडल #अधिकारी की होगी।1