दौसा सैंथल सैंथल उपखंड क्षेत्र के गांव झाझरवाला से 3 दिन पूर्व गायब हुए युवक की एनिकट में तैरते हुए लाश मिली है ग्रामीणों को इस बात का पता जब चला की दोपहर 3 बजे बकरियां चराने वाले व्यक्ति एनिकट पर पहुंचे तो उन्हें कपड़े व शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया जिस पर चरावाहो ने इसकी सूचना तुरंत सैंथल पुलिस थाने में दी, सूचना पर सैंथल थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और कपड़ों से युवक की पहचान की गई और शव को पानी से निकालकर दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है मृतक व्यक्ति हिमांशु बैरवा पुत्र शंकर लाल बेरवा उम्र 18 वर्ष था यह मृतक युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था जैसें की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और आसपास के लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे सैंथल थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार युवक ढुढने में हर संभव प्रयास कर रही थी और इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है और युवक की मौत के कारणों का पता लग रही है
दौसा सैंथल सैंथल उपखंड क्षेत्र के गांव झाझरवाला से 3 दिन पूर्व गायब हुए युवक की एनिकट में तैरते हुए लाश मिली है ग्रामीणों को इस बात का पता जब चला की दोपहर 3 बजे बकरियां चराने वाले व्यक्ति एनिकट पर पहुंचे तो उन्हें कपड़े व शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया जिस पर चरावाहो ने इसकी सूचना तुरंत सैंथल पुलिस थाने में दी, सूचना पर सैंथल थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और कपड़ों से युवक की पहचान की गई और शव को पानी से निकालकर दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है मृतक व्यक्ति हिमांशु बैरवा पुत्र शंकर लाल बेरवा उम्र 18 वर्ष था यह मृतक युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था जैसें की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और आसपास के लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे सैंथल थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार युवक ढुढने में हर संभव प्रयास कर रही थी और इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है और युवक की मौत के कारणों का पता लग रही है
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 15 October
- पुलिस मुख्यालय द्वारा 11 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह पखवाड़ा के तहत 24.12-2025 तक कोटपुतली -बहरोड जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कोटपूतली बहरोड एवं उपाधीक्षक विराटनगर के सुपरविजन में थाना अधिकारी थाना भाभरू द्वारा NGO एक कदम गांव की ओर के साथ मिलकर थाना भाभरू पर बाल वाहिनियों एवं भारी वाहन चालकों के नेत्रों की जांच करवाई गई तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर पधारे हुए आमजन एवं स्कूलों के विद्यार्थियों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर भामाशाहों के सहयोग से मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट वितरित किए गए तथा पुलिस नवाचार के रूप में स्कूलों से पधारे हुए बच्चों को थाने की सभी कार्य प्रणालियों तथा बिल्डिंग के संबंध में जानकारी दी गई। भामाशाहों के सहयोग से बुजुर्गों को हेलमेट तथा कंबल का वितरण करवाया गया1
- रोहित शर्मा के फैन दीपक पटेल का स्पेशल इंटरव्यू, भारत के सभी मैचों का देखने का खर्चा उठाते है रोहित शर्मा1
- किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं1
- NH-48 हाईवे पर सीमेंट कि बल्ली का हटाया अतिक्रमण#भाबरू थाना के सामने#viratnagar#1
- सीकर में प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को जमकर लताड़ा जन शिविर में पहुँचे प्रभारी मंत्री उस समय ज्यादा उखड़ गए जब लोगों ने कहा कि शिविर से अधिकारी नदारद रहते है इसलिए जनता के कोई भी काम नहीं हो रहे है,1
- Post by Ishani Chaudhari1
- NH-48 सर्विस लाइन किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को 5 दिन बाद हटाए अतिक्रमण#भाबरू थाना के सामने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग सर्विस लाइन का मामला 5 पहले का मामला,दिल्ली-जयपुर NH-48 पर अतिक्रमण#पार्किंग की जगह अतिक्रमण#एनएचआई एजेंसी की लापरवाही#kotputli #विराटनगर #बहरोड़ #1
- रोहित शर्मा ने सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में विजय हजारे ट्रॉफी में लगाया शतक1
- राजस्थान में दो बच्चों की मां को भगा कर ले जा रहा दौसा का लड़का कोटखावदा में पकड़ा गया#घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल# #RajasthanNews#Rajasthan Janta Seva-84#Janta Seva 84#1