अपर कलेक्टर ने देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षण अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे ने शनिवार को धान उपार्जन केन्द्र देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान स्कंध की आवक सहित निरंतर रूप से किसानों की सुविधाओं के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्लॉट मुताबिक धान के उपार्जन के लिए ग्रेडिंग के साथ सही तौल के संबंध में भी निर्देशित किया। उपस्थित किसानों से चर्चा कर उपार्जन संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा केन्द्र में अब तक उपार्जित धान के समुचित रखरखाव, परिवहन व भंडारण के निर्देश भी दिए। अपर कलेक्टर ने किसानों की समस्याएं सुनकर निराकरण भी किया। केन्द्र प्रभारी से बारदाना की उपलब्धता और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उपार्जन केन्द्र पर मौजूद एवं अन्य अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर कुछ कमियों में अपेक्षित सुधार के लिए भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार शिवनाथ सोनी भी उपस्थित रहे।
अपर कलेक्टर ने देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षण अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे ने शनिवार को धान उपार्जन केन्द्र देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान स्कंध की आवक सहित निरंतर रूप से किसानों की सुविधाओं के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही
स्लॉट मुताबिक धान के उपार्जन के लिए ग्रेडिंग के साथ सही तौल के संबंध में भी निर्देशित किया। उपस्थित किसानों से चर्चा कर उपार्जन संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा केन्द्र में अब तक उपार्जित धान के समुचित रखरखाव, परिवहन व भंडारण के निर्देश भी दिए। अपर कलेक्टर ने किसानों की समस्याएं सुनकर
निराकरण भी किया। केन्द्र प्रभारी से बारदाना की उपलब्धता और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उपार्जन केन्द्र पर मौजूद एवं अन्य अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर कुछ कमियों में अपेक्षित सुधार के लिए भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार शिवनाथ सोनी भी उपस्थित रहे।
- आज नौगांव में ठंड ने दी दस्तक. सुबह 7:00 बजे शनिवार को स्टेडियम में घना कोहरा छाया ।1
- ये घटना है रौली भरतकूप के पास रौली पड़ता है वहां पर भयंकर हुआ एसिडेंट दोनों लोगों की दायरे में मृत्यु हो गई म प्र के लोग2
- महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में नौगांव जनपद क्षेत्र संपत्ति खरीदने बेचने के लिए किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप सीधा संपर्क करें1
- टीकमगढ़ जिले की एक ऐसी अनोखी आंगनबाड़ी जो एक साल में ही धराशाही जिसमें सरिया की जगह बांस के डंडे और सीमेंट की जगह छरिया आखिर क्यों इतनी भ्रष्टाचारी देखिए खास रिपोर्ट राम सिंह यादव जी के साथ1
- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुधीर कुमार कोचर का मतदाताओं को संदेश = मतदाता सूची में नाम, पता, फोटो, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि में संशोधन, निवास स्थान परिवर्तन, खोए/क्षतिग्रस्त EPIC कार्ड के पुनः निर्गमन, विवाह उपरांत स्थानांतरण अथवा दिव्यांगता विवरण दर्ज कराने हेतु फॉर्म-8 भरना आवश्यक है। यह फॉर्म ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है। #Damoh1
- ख़बर ap tk1
- धान खरीदी केंद्र सिमरिया में किसान परेशान और खरीदी केंद्र प्रभारी भी परेशान काम करने के लिए लेबर नहीं मिल रही है जिससे किसानों को बहुत ज्यादा दिक्कत आ रही है धान तलाई में देरी हो रही है पांच-पांच दिन तक इंतजार कर रहा किसान प्रबंधक कवि कहना है कि लेबर नहीं मिल रही है तो धन तोले में टाइम लग रहा है एक ग्रेड चल रहा है जिसमें कैसे इतनी किसने की धान तोले होगी कलेक्टर उषा परमार से कहना है कि निरीक्षण करें और किसने की समस्या का हल करें पन्ना में सिमरिया खरीदी केंद्र2
- 70 वे लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए छह मुकाबले कौन-कौन सी टीमों ने अगले राउंड भी किया प्रवेश जानिए खबर में1
- Post by Nathuram Ahirwar1