मुख्य बाजार में खड़ी बस से यातायात बाधित, नगर प्रशासन की सख्त कार्रवाई.... नायब तहसीलदार ने बस को जब्त कर, थाने में रखवाई.... .......... इंदरगढ/दतिया.... सेवढ़ा SDM के सख्त निर्देशों की अनदेखी कर बस स्टैंड के बजाय मुख्य बाजार में खड़ी की जा रही एक यात्री बस पर गुरुवार को नगर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। इंदरगढ़ से प्रातः 10:45 बजे ग्वालियर जाने वाली बालाजी बस क्रमांक MP-07/P-0442 को नायब तहसीलदार इन्दरगढ़ दीपक यादव ने अपने अधीनस्थ अमले के साथ पकड़वाकर थाने में खड़ा कराया।जानकारी के अनुसार, संबंधित बस चालक द्वारा बार-बार समझाइश और चेतावनी के बावजूद बस को बस स्टैंड में खड़ा न कर मुख्य बाजार क्षेत्र में खड़ा किया जा रहा था, जिससे आवागमन बाधित हो रहा था। बाजार क्षेत्र में बस के कारण जाम की स्थिति बन रही थी और आम नागरिकों व दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को कार्रवाई करते हुए बस को मौके से हटवाया और नियमानुसार थाने में सुरक्षित रखवाया। नायब तहसीलदार दीपक यादव ने स्पष्ट किया कि यातायात व्यवस्था में बाधा डालने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बस संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यात्री बस रोकने हेतु अस्थाई बस स्टैंड का ही उपयोग करें, अगर वसे बाजार में खड़ी की गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य बाजार में खड़ी बस से यातायात बाधित, नगर प्रशासन की सख्त कार्रवाई.... नायब तहसीलदार ने बस को जब्त कर, थाने में रखवाई.... .......... इंदरगढ/दतिया.... सेवढ़ा SDM के सख्त निर्देशों की अनदेखी कर बस स्टैंड के बजाय मुख्य बाजार में खड़ी की जा रही एक यात्री बस पर गुरुवार को नगर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। इंदरगढ़ से प्रातः 10:45 बजे ग्वालियर जाने वाली बालाजी बस क्रमांक MP-07/P-0442 को नायब तहसीलदार इन्दरगढ़ दीपक यादव ने अपने अधीनस्थ अमले के साथ पकड़वाकर थाने में खड़ा कराया।जानकारी के अनुसार, संबंधित बस चालक द्वारा बार-बार समझाइश और चेतावनी के बावजूद बस को बस स्टैंड में खड़ा न कर मुख्य बाजार क्षेत्र में खड़ा किया जा रहा था, जिससे आवागमन बाधित हो रहा था। बाजार क्षेत्र में बस के कारण जाम की स्थिति बन रही थी और आम नागरिकों व दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को कार्रवाई करते हुए बस को मौके से हटवाया और नियमानुसार थाने में सुरक्षित रखवाया। नायब तहसीलदार दीपक यादव ने स्पष्ट किया कि यातायात व्यवस्था में बाधा डालने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बस संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यात्री बस रोकने हेतु अस्थाई बस स्टैंड का ही उपयोग करें, अगर वसे बाजार में खड़ी की गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- उन्नाव रोड पर अवैध घरेलू सिलेंडर प्रयोग करते हुए खाद आपूर्ति निगम अधिकारी की बड़ी कार्रवाई 131 सिलेंडर किया जप्त1
- अतिक्रमण पर प्रशासन की प्रशासन की बुल्डोजर कार्यवाही पर, आम लोगों ने लगाए पक्षपात के आरोप.........1
- औरत अपने पति से जलतेहुई#🥰😄🤣🤪#इनका तो पूरा परिवार अफ्तारी है हंसते मुस्कुराता रहा करो भाई पता नहीं कब शादी हो जाए 🤣1
- झांसी के गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का निरीक्षण,वीडियो में क्या कहा उपमुख्यमंत्री ने, कौन-कौन सी कमियां है Yogi Adityanath Office We Support Brajesh Pathak Deputy CM DM Jhansi1
- झांसी कोर्ट में सरेंडर के बाद, जेल भेजे गए पूर्व विधायक दीपक1
- सिरसाकालर मे किसान पुलिस की झड़प. पुलिस ने गिरेबान पकड़ी1
- 👉दतिया। खाद विभाग ने उनाव रोड भांडेर बाईपास से एक सैकड़ा से अधिक सिलेंडरों को जप्त किया... ASP भारत की खबर✍️1
- टीचर ने दो बोतल दारू पीकर पढ़ाया तुम तो ठहरे परदेसी....मामला अहमदपुर के ग्वारी टोला प्राथमिक शाला का सारांश मंडला जिले के ग्राम पंचायत अहमदपुर स्थित ग्वारीटोला प्राथमिक शाला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शिक्षक महेश कुमार गोठरिया शराब के नशे में बच्चों को पढ़ाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शिक्षक पढ़ाई कराने के बजाय बच्चों को फिल्मी गाने सिखाते नजर आ रहे हैं। इस घटना ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में इसी स्कूल को लेकर खबर प्रकाशित हुई थी, जिसमें बताया गया था कि लगभग 19 बच्चे कृषि विभाग के गोदाम में पढ़ाई करने को मजबूर हैं, जबकि रिकॉर्ड में स्कूल को पूर्ण दर्शाया गया है। अब सामने आए इस वीडियो से बच्चों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ की तस्वीर और स्पष्ट हो गई है। जब शिक्षक से इस बारे में सवाल किया गया तो उसने नशे में पढ़ाने को सही ठहराते हुए कहा कि वह बिना शराब पिए पढ़ा नहीं सकता। यह मामला शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गया है। #मंडला #शिक्षा_विभाग #शराबी_शिक्षक #प्राथमिक_शाला #ग्वारीटोला #अहमदपुर #बच्चों_का_भविष्य #शिक्षा_से_खिलवाड़ #मप्र_न्यूज़ #सरकारी_स्कूल #टीचर_वायरल_वीडियो #जवाबदेही #शिक्षा_व्यवस्था1
- झांसी: कोर्ट से निकलने के बाद मीडिया से क्या बोले पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव? पुलिस अपने साथ लेकर गई #JhansiPolice #deepnarayansinghyadav #jhansi #jhansinews #samacharindiaup1