ये वर्तमान सरकार में प्रजापति समाज के कोटे से यैसे निष्प्रयोज्य मंत्री बनाएं गये हैं जिन्हें आज तक शोशल मिडिया पर तरह तरह के फोटो अपलोड करने और पक्ष में वोट सहेजने की राजनीति के अलावा समाज के हक हिस्सा और अधिकार की आवाज बनते नहीं देखा गया, कोई देखा अथवा सुना हो तो बता दे। इनके अलावा भाजपा में इस तरह के तमाम नमूने हैं जो सिर्फ चुनाव के समय पार्टी के लिए वोट सहेजते नजर आते हैं ताकि उनकी अपनी गोटी सेट रहे समाज जाएं भाड़ में कोई फर्क नहीं पड़ता तथा विपक्ष में भी कुछ इस तरह के कार्टून नेता बनने हेतु व्याकुल भारत है लेकिन जनहित में कोई दूरगामी कार्ययोजना नहीं,बस तलवा चाटते हुए निजी स्वार्थ की राजनीति एक मात्र पेशा बना लिए हैं। आरक्षण को लेकर जिस तरह से आज ओमप्रकाश राजभर और डा संजय निषाद को उनका समाज दूध की मक्खी की तरह अपने बीच से निकालकर बाहर फेंक दिया है उस तरह से प्रजापति समाज यदि इन बहुरुपियों का बहिष्कार करते हुए अपने हक हिस्सा और सामाजिक न्याय के लिए एकीकरण महाअभियान के साथ निष्ठा एवं इमानदारी से खड़ा हो जाएं तो कायाकल्प होने में देर नहीं लगेगी, जो आग आज वगैर किसी पद प्रतिष्ठा के अकेले श्री अनिल कुमार प्रजापति जी ने लगा दी है,बकिया आप लोग समझदार है, समाज हित में सत्य लिखने की आदत है,डरता किसी से नहीं हूं,अयोध्या वासी हैं हम लोग जनहीत में लंका का दमन हमने ही किया था।🙏 सौजन्य से - जर्नलिस्ट जगन्नाथ प्रजापति राम जन्मभूमि अयोध्या की कलम से।
ये वर्तमान सरकार में प्रजापति समाज के कोटे से यैसे निष्प्रयोज्य मंत्री बनाएं गये हैं जिन्हें आज तक शोशल मिडिया पर तरह तरह के फोटो अपलोड करने और पक्ष में वोट सहेजने की राजनीति के अलावा समाज के हक हिस्सा और अधिकार की आवाज बनते नहीं देखा गया, कोई देखा अथवा सुना हो तो बता दे। इनके अलावा भाजपा में इस तरह के तमाम नमूने हैं जो सिर्फ चुनाव के समय पार्टी के लिए वोट सहेजते नजर आते हैं ताकि उनकी अपनी गोटी सेट रहे समाज जाएं भाड़ में कोई फर्क नहीं पड़ता तथा विपक्ष में भी कुछ इस तरह के कार्टून नेता बनने हेतु व्याकुल भारत है लेकिन जनहित में कोई दूरगामी कार्ययोजना नहीं,बस तलवा चाटते हुए निजी स्वार्थ की राजनीति एक मात्र पेशा बना लिए हैं। आरक्षण को लेकर जिस तरह से आज ओमप्रकाश राजभर और डा संजय निषाद को उनका समाज दूध की मक्खी की तरह अपने बीच से निकालकर बाहर फेंक दिया है उस तरह से प्रजापति समाज यदि इन बहुरुपियों का बहिष्कार करते हुए अपने हक हिस्सा और सामाजिक न्याय के लिए एकीकरण महाअभियान के साथ निष्ठा एवं इमानदारी से खड़ा हो जाएं तो कायाकल्प होने में देर नहीं लगेगी, जो आग आज वगैर किसी पद प्रतिष्ठा के अकेले श्री अनिल कुमार प्रजापति जी ने लगा दी है,बकिया आप लोग समझदार है, समाज हित में सत्य लिखने की आदत है,डरता किसी से नहीं हूं,अयोध्या वासी हैं हम लोग जनहीत में लंका का दमन हमने ही किया था।🙏 सौजन्य से - जर्नलिस्ट जगन्नाथ प्रजापति राम जन्मभूमि अयोध्या की कलम से।
- तालाब की रखवाली कर रहे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत तालाब के पास स्थित बरगद के पेड़ से रस्सी के फंदे से लटकता मिला व्यक्ति का शव *फंदे से लटकते मिले शव की खबर से पूरे इलाके में सनसनी,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव विच्छेदन गृह* *आलापुर थाना क्षेत्र के महेशपुर मंडप गांव का मामला* *महेशपुर मंडप गांव निवासी जयप्रकाश निषाद (45 वर्ष) को मिला है गांव सभा के तालाब का पट्टा, जिसमें जयप्रकाश निषाद ने किया है मत्स्य पालन* *तालाब की रखवाली के लिए बीते शनिवार की रात अपने गांव स्थित घर से खा-पीकर निकला था जयप्रकाश निषाद* *आज रविवार भोर में बरगद के पेड़ से लटकती दिखाई पड़ी एक लाश तो ग्रामीण रह गए अवाक, लोगों नें देखा कि जयप्रकाश का शव ही रस्सी के फंदे से पेड़ से है लटका* *सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची आलापुर पुलिस ने शव को अपनें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव विच्छेदन गृह* *मामले को लेकर हो रही तरह-तरह की चर्चाएं2
- लखनऊ का वो आश्रम जहां 265 बेसहारा मासूमों को मिला नया जीवन | Drishti Social Service Sansthan1
- गोरखपुर महोत्सव में पहुंची बॉलीवुड गायिका "तनिष्ठा पुरी" की Exclusive Interview1
- 309-रूधौली विधानसभा के लोकप्रिय विधायक Samajwadi Party माननीय Rajendra Prasad Chaudhary जी अपने सहयोगी टीम के साथ बूथ स्तर पर नए मतदाता सूची का गहन परीक्षण कराते हुए। 1-जिससे समाजवादी पीडीए मतदाताओ का वोट छूटे नही, 2- सत्तापक्ष द्वारा शासन से गलत वोट बढ़वाने की प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखकर वोट चोरी को रोका जा सके।1
- गोरखपुर व्यूरो रिपोर्ट मां-बाप को खाने में नींद की गोली मिलाकर देती और प्रेमी के साथ रहती1
- युवक के हत्या मामले में आया नया मोड़ - पिटाई से मौत आरोप को पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया खारिज - विसरा रिपोर्ट पर टिकी सबकी नज़रें #ambedkarnagar_news #abnnewsplus1
- 50 साल पुरानी मजार पर चला सरकारी बुलडोजर | Deoria Bulldozer Action | Illegal Mazar Removed1
- मनरेगा के नाम और नियम में किया गया बड़ा बदलाव... भाजपा मंत्री और कांग्रेस आमने-सामने..जानिए नया नाम और बड़े बदलाव के बारे में और क्यों है कांग्रेस परेशान #ambedkarnagar_news #abnnewsplus1
- रुद्रपुर पुलिस ने उपद्रव के आरोप में 14 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार मैच खेलने के दौरान दो पक्षों में हुआ था विवाद बुलेट बाबा✍️ रुद्रपुर-देवरिया। उपनगर में फुटबॉल मैच देखने के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद और पथराव प्रकरण में थाना रुद्रपुर पुलिस ने 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई।जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात पण्डा टोली और टेढ़ा स्थान वार्ड (हरिजन बस्ती) के कुछ युवकों में कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर भी भीड़ शांत नहीं हुई, बल्कि उपद्रव कर रहे अभियुक्तों ने पुलिस पर भी पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार, पथराव में एक आरक्षी गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर बेहोश हो गया। घटना के बाद उ0नि0 कृष्णकान्त द्वारा थाना रुद्रपुर में मु0अ0सं0 015/2026 धारा 191(2), 191(3), 121(1), 121(2), 132, 352, 125, 110 बीएनएस एवं 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अम्बेडकर मूर्ति, टेढ़ा स्थान तिराहा सहित अन्य स्थानों से दोनों पक्षों के कुल 14 अभियुक्तों को दबोच लिया। शेष वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त अजीत पाण्डेय, नितीश पाण्डेय, उत्तम पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, सूरज गौतम, साजन कुमार, अनिकेत पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, सत्यम पाण्डेय, चन्दन पाण्डेय, मृत्युंजय पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, दुर्गेश पाण्डेय व राजू पाण्डेय निवासी रुद्रपुर। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी में उ0नि0 दिनेश कुमार, उ0नि0 कृष्णकान्त, उ0नि0 बालगंगाधर शुक्ल सहित कुल 14 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार, जल्द ही शेष वांछित अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।1