Shuru
Apke Nagar Ki App…
Jay Jawan Jay Kisan
- User2343Madhya Pradesh👏on 16 October
- User2343Madhya Pradesh👏on 16 October
- लक्ष्मण Bhagat Kumarकटरा मोहल्ला, पन्ना🤝on 13 October
- दयाशंकर कुशवाहा कुशवाहाTeonthar, Rewa👏on 12 October
- दयाशंकर कुशवाहा कुशवाहाTeonthar, Rewa😡on 12 October
- दयाशंकर कुशवाहा कुशवाहाTeonthar, Rewa👏on 12 October
- User4185Madhya Pradesh💣on 12 October
More news from Panna and nearby areas
- अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक हुआ गंभीर घायल नगर के युवा कृष्णा जड़िया ने लोगो के व थाना प्रभारी के सहयोग से पहुंचाया गया अस्पताल अजयगढ़:-अजयगढ़ मे एक बार फिर युवाओं के द्वारा एक मानवता का कार्य करते हुए लोगो को बताया है कि किसी भी गंभीर घायल व्यक्ति कि सहायता करने से उसकी जान बचाई जा सकती है।घटना के संबंध मे जानकारी देते हुए कृष्णा जड़िया ने बताया कि मै मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव के साथ शाम के समय अजयगढ़ के बरियारपुर रोड से निकल रहा था तभी मंदिर के पास अज्ञात वाहन कि टक्कर से गंभीर घायल अवस्था मे एक व्यक्ति डला हुआ था जिसे देखने के बाद इलाज के लिये मेरे द्वारा तुरंत ही 112 को फ़ोन किया पर वह उपलब्ध नहीं थी जिसके बाद एम्बुलेंस को फ़ोन किया पर उनका कोई सहयोग नहीं मिला तब थक हार कर थाना प्रभारी को फ़ोन किया।घटना कि जानकारी लगते ही थाना प्रभारी के द्वारा वाहन भेजा गया जिसकी सहायता से घायल पप्पू अहिरवार पिता देवेंद्री उम्र 26 वर्ष निवासी बहादुरगंज को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफेर किया गया।2
- महाराजपुर शिवसेना अध्यक्ष के नेतृत्व में हिंदुओं के साथ मारपीट एवं कत्लेआम कर उनको जिंदा जलाया गया जिसको देखते हुए शिवसेना इकाई महाराजपुर द्वारा बांग्लादेश के प्रीति आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन किया गया और बांग्लादेश का पुतला दहन किया गया2
- कानपुर यूपी1
- बाँदा-* पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा व्यक्ति की गैर-इरादतन हत्या वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 21.12.2025 को थाना तिन्दवारी क्षेत्र के ग्राम मिरगहनी में दो पक्षों द्वारा दारू पीने के दौरान आपसी विवाद में दुर्विजय पुत्र चुन्नु को ईंट से मारकर कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर पर थाना तिन्दवारी में अभियोग पंजीकृत किया गया था । इसी क्रम में आज दिनांक 24.12.2025 को थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा अभियुक्त को गजनी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट को बरामद किया गया । *बरामदगी-* ▪️01 अदद् ईंट (घटना में प्रयुक्त) *गिरफ्तार अभियुक्त-* 1. दीपू उर्फ पुत्र योगेन्द्र निवासी मिरगहनी थाना तिन्दवारी जनपद बांदा ।1
- गिट्टी से भरा डंपर अनियंत्रित होकर पुल से गिरा तीन की हुई मौत1
- महोबा जिला में खाद के तंगी के लेकर किसान परेशान हो रहे हैं लेकिन एक तरफ डॉलर जो है वह 270 की बोरी ओवर रेट में बेच रहे हैं जो 480 की बताई जा रही है जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी सद कर बैठे हुए हैं इन पर एक्शन क्यों नहीं हो पा रहा है1
- पन्ना पुलिस ने सलेहा थाना क्षेत्र में नकली सोना चाँदी के आभूषण बेंचने वाले अंत्तर्राज्यीय गिरोह का किया खुलासा* *घटना में शामिल राजस्थान के अंत्तर्राज्यीय गिरोह के 09 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार* *आरोपियों के कब्जे से नगद रूपये, 04 मोटर साइकिल, 10 मोबाइल तथा असली एवं नकली सोने चाँदी के आभूषण वजनी करीब 03 किलो680 ग्रामसहित कुल मशरूका कीमती करीब 5 लाख 44 हजार 500 रूपये का जप्त* पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडूके निर्देशन में पन्ना पुलिस द्वारा थाना सलेहा के अप.क्र. 231/25 धारा 318 बी एन एस में फरियादी के साथ धोखाधड़ी करने वाले अंत्तर्राज्यीय गिरोह के 09 सक्रिय सदस्यो को गिरफ्तार किया गया है । दिनांक22.07.2025को फरियादीअनिल गुप्ता पिता श्री रतनलाल गुप्ता, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 12, सलेहाद्वारा थाना सलेहा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक10.07.2025को एक व्यक्ति मेरी दुकान में आया जिसने अपना नामकैलाश कुमार निवासी राजस्थानका होना बताया ।उक्त व्यक्ति द्वारा मुझसेकहा गया कि मेरे पास एक सोने की माला है जिसे मैं बेचना चाहता हूँ अगर तुम चाहो तो किसी सोने चाँदी की दुकान से सोने का परीक्षण करवा सकते हो इसके बाद उस व्यक्ति द्वारा माला से एकगुरियानिकालकर परीक्षण कराने हेतु मुझे देकर मेरा फोन नम्बर ले लिया गया था । मेरे द्वारा उक्त सोने की गुरिया का सत्यापन कराया गया जो वास्तव में सोना था । मैने विश्वास में आकर उक्त व्यक्ति से संपर्क किया जो उक्त व्यक्ति द्वारा दिनांक13.07.2025को मुझे गुनौर बुलाया कर माला का सौदा07 लाख रुपयेमें तय हुआ। तय राशि में से उसके द्वारा तत्काल03 लाख रुपयेलेकर शेष राशि बाद में देने को कहा गया मेरे द्वारा पैसो की व्यवस्था करने हेतु समय की माँग किये जाने पर उस व्यक्ति द्वारा शाम को पन्ना बुलाया गया। मैं पैसो की व्यवस्था करके पन्ना पहुँचा तो कैलास मुझे पन्ना मे मिला जिसने मुझसे पैसा लेकर कहा कि तुम रूको मैं माला लेकर आता हूँ । काफी देर बाद जब कैलाश नही आया तो मैने उसे फोन लगाया लेकिन कैलाश का फोन बंद आ रहा था । इस तरीके से उक्त व्यक्ति द्वारा मेरे साथ 03 लाख रूपयो की धोखाधड़ी कारित की गई । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सलेहा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 231/25 धारा 318 बी एन एस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया । मामले में थाना प्रभारी सलेहा उनि बलबीर सिंह द्वारा घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया । मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम की सहायतार्थ जानकारी एकत्रित करने हेतु पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को निर्देशित किया गया । पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा मामले में 09 संदेहियो को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई जो आरोपियों द्वारा पुलिस टीम को बताया गया कि हम लोगो द्वारा सलेहा क्षेत्र में फरियादीअनिल गुप्ताको असली सोने की माला 07 लाख रुपयेमें बेचने का सौदा तय करके अनिल गुप्ता से पन्ना में03 लाख रुपये नगद प्राप्त करमाला लाने का बहाना बनाकर फरार हो गये थे । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बताये अनुसार आरोपियों के कब्जे सेनगद 01 लाख 22 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त 04 मोटर साइकिल वाहन कीमती करीब 3 लाख 20 हजार रूपये, 10 मोबाइल कीमती करीब 97500 रूपये एवं नकली सोने चाँदी धातु जैसे आभूषण वजनी करीब 3 किलो 680 ग्राम एवं असली सोना वजनी करीब 60 मिलीग्राम कीमती करीब 5000 सहित कुल मशरूका कीमती करीब 5 लाख 44 हजार 500 रूपये का जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । *जप्त सामग्री* – पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से नगद 01 लाख 22 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त 04 मोटर साइकिल वाहन कीमती करीब 3 लाख 20 हजार रूपये, 10 मोबाइल कीमती करीब 97500 रूपये एवं नकली सोने चाँदी धातु जैसे आभूषण वजनी करीब 3 किलो 680 ग्राम एवं असली सोना वजनी करीब 60 मिलीग्राम कीमती करीब 5000 सहित कुल मशरूका कीमती करीब 5 लाख 44 हजार 500 रूपये का जप्त किया गया है । *तरीका-ए-वारदात* –आरोपीगण अपने अन्य साथियों के साथ समूह बनाकर विभिन्न स्थानों पर नाम बदल-बदलकर लोगों को यह बताकर कि खुदाई के दौरानगड़ा हुआ पुराना धन (चाँदी के सिक्के/सोने की मोहर)प्राप्त हुआ है, रुपये की आवश्यकता होने के कारण उसे बेचने का झांसा देता था। विश्वास में लेने हेतु आरोपियों द्वारा जांच के लिएअसली सोने का छोटा टुकड़ा (गुरिया/तार)दिया जाता था तथा जांच उपरांत लोगों कोसोने जैसी धातु से बने नकली आभूषण (माला)देकर रुपये लेकर फरार हो जाते थे। *गिरफ्तार आरोपी*– 1. जगदीश सोलंकी पिता केसाराम सोलंकी उम्र 29 वर्ष निवासी थूरथाना रामसिंह जिला जलोद राजस्थान 2. लक्ष्मण सोलंकीपिता मानसाराम सोलंकीउम्र 35 वर्षनिवासी बीबलसरथाना बागराजिला जालोर राजस्थान, 3.पिटाराम पिता बालाराम सोलंकी उम्र 32 साल निवासी ग्राम थूर थाना रामसिंह जिला जलोद राजस्थान, 4. पुजाराम पिता रामराम राठौर उम्र 50 साल निवासी उम्मेदाबाद थाना बिशनगढ़ जिला जलोढ राजस्थान 5.परसा राम पिता दयाराम सांकला उम्र 36 निवासी सिकोड़ा थाना रामसिंह जिला जलोद राजस्थान 6. कालूराम पिता आशाराम सोलंकी उम्र 42 साल निवासी थूर थाना रामसिंह जिला जलोंद राजस्थान, 7. सुनील पिता ननबा बागड़े उम्र 44 साल निवासी खेमपुर थाना प्रताप नगर जिला उदयपुर राजस्थान 8. अजय बागड़े पिता सुनील 18 साल निवासी खेमपुर थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर, राजस्थान 9. शंकर राठौड़ पिता पदमाराम राठौड़ 20 साल निवासी उम्मेदाबाद थाना बिशनगढ़ जिला जलोढ राजस्थान *सराहनीय योगदान* – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा उनि बलबीर सिंह, सउनि भैयामन सिंह, प्र.आर. विपिन पाण्डेय, राजेश कुमार, आदित्य कुशवाहा, गोविन्द सिंह, आर. गौरव सिंह, बबलू पटेल, शैलेन्द्र, विनय, भरत पाण्डेय, जीतेन्द्र जौनवार एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।4
- शासकीय माध्यमिक शाला बरियारपुर में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल,आधे सत्र के बाद भी नहीं मिली किताबें अजयगढ़:-बरियारपुर स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में बच्चों की पढ़ाई के साथ गंभीर खिलवाड़ सामने आ रहा है। शैक्षणिक सत्र शुरू हुए लगभग आधे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक विद्यार्थियों को आवश्यक पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। हैरानी की बात यह है कि इस गंभीर समस्या को लेकर स्कूल प्रबंधन में कोई खास चिंता नजर नहीं आ रही,जिसका सीधा असर बच्चों की शिक्षा पर पड़ सकता है।विद्यालय के हेड मास्टर राजेश सिंगल की ओर से भी इस विषय में ठोस पहल नहीं होने की बात सामने आ रही है। जिससे छात्र बिना किताबों के पढ़ाई करने को मजबूर हैं और शिक्षक भी मौखिक रूप से पाठ पढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन किताबों के बिना न तो अभ्यास संभव है और न ही बच्चों को विषयों की गहरी समझ बन पा रही है।अभिभावकों का कहना है कि सरकार द्वारा निशुल्क पुस्तक वितरण की योजना के बावजूद किताबें न मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे बच्चों का भविष्य प्रभावित हो सकता है।ग्रामीणों में शिक्षा विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है।उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द पुस्तकों की आपूर्ति कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो,ताकि बच्चों की पढ़ाई के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके।1
- महाराजपुर शिवसेना अध्यक्ष के नेतृत्व में हिंदुओं के साथ मारपीट एवं कत्लेआम कर उनको जिंदा जलाया गया जिसको देखते हुए शिवसेना इकाई महाराजपुर द्वारा बांग्लादेश के प्रीति आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन किया गया और बांग्लादेश का पुतला दहन किया गया2