*अभिजीत आर शंकर बने अम्बेडकर नगर के नये एसपी* अंबेडकरनगर:-सत्ता संकेत न्यूज़ जिले को नया पुलिस कप्तान मिल गया है। मूलतः केरल के एर्नाकुलम निवासी आईपीएस अभिजीत आर. शंकर को अंबेडकरनगर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। ये बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) की पढ़ाई की और 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी बने । वह अपनी ईमानदार छवि और अनुशासित कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। अभिजीत आर. शंकर की गिनती उन अधिकारियों में होती है जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद प्रशासनिक सेवा की राह चुनी। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा पास कर आईपीएस बनने का गौरव हासिल किया। 2018 बैच के युवा अधिकारी अभिजीत ने प्रशिक्षण के दौरान भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। अंबेडकरनगर जैसे संवेदनशील जिले में नए एसपी की जिम्मेदारी आसान नहीं मानी जाती। यहाँ कानून-व्यवस्था के साथ-साथ चुनावी दृष्टि से भी पुलिस पर बड़ी जिम्मेदारी रहती है। जिले में अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था सुधार और संवेदनशील क्षेत्रों में शांति बनाए रखना एसपी अभिजीत के लिए प्रमुख चुनौती होगी। नए एसपी ने पहले भी विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दी हैं और अपने कार्यकाल के दौरान कई बार जनता से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाई है। उनकी खासियत है कि वे आधुनिक तकनीक का उपयोग कर पुलिसिंग को और प्रभावी बनाते हैं। यही कारण है कि उन्हें युवाओं और पढ़े-लिखे तबके में एक आदर्श अधिकारी माना जाता है।
*अभिजीत आर शंकर बने अम्बेडकर नगर के नये एसपी* अंबेडकरनगर:-सत्ता संकेत न्यूज़ जिले को नया पुलिस कप्तान मिल गया है। मूलतः केरल के एर्नाकुलम निवासी आईपीएस अभिजीत आर. शंकर को अंबेडकरनगर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। ये बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) की पढ़ाई की और 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी बने । वह अपनी ईमानदार छवि और अनुशासित कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। अभिजीत आर. शंकर की गिनती उन अधिकारियों में होती है जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद प्रशासनिक सेवा की राह चुनी। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा पास कर आईपीएस बनने का गौरव हासिल किया। 2018 बैच के युवा अधिकारी अभिजीत ने प्रशिक्षण के दौरान भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। अंबेडकरनगर जैसे संवेदनशील जिले में नए एसपी की जिम्मेदारी आसान नहीं मानी जाती। यहाँ कानून-व्यवस्था के साथ-साथ चुनावी दृष्टि से भी पुलिस पर बड़ी जिम्मेदारी रहती है। जिले में अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था सुधार और संवेदनशील क्षेत्रों में शांति बनाए रखना एसपी अभिजीत के लिए प्रमुख चुनौती होगी। नए एसपी ने पहले भी विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दी हैं और अपने कार्यकाल के दौरान कई बार जनता से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाई है। उनकी खासियत है कि वे आधुनिक तकनीक का उपयोग कर पुलिसिंग को और प्रभावी बनाते हैं। यही कारण है कि उन्हें युवाओं और पढ़े-लिखे तबके में एक आदर्श अधिकारी माना जाता है।
- आफत आ गई है प्रदेश के दुर्दांत माफिया बन रहे हैं अध्यात्मिक - रील में कोई भी गुंडा बन जाय....रियल लाइफ में गुंडा बना तो जेल या तो जहन्नुम - अब आसान नहीं माफियागीरी - बाहुबली गैंगस्टर अजय सिंह "सिपाही" से खास बातचीत पार्ट (2) #ambedkarnagar_news1
- हिंदुओं को जिंदा जलाया जा रहा है कहां गए अमित शाह Viral video by social मिडिया1
- एक धागा खींचा सारे चोर बाहर आ गए1
- शिकार समझकर सामने लगे हिरण के पोस्टर पर मगरमच्छ टूट पड़ा। पूरी ताकत लगाने के बाद भी जब उसे समझ आया कि यह असली शिकार नहीं बल्कि सिर्फ एक पोस्टर है, तब तक देर हो चुकी थी। न शिकार मिला, न इज़्ज़त बची। इस मज़ेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बेचारे मगरमच्छ के लिए हंसते-हंसते तरस भी खा रहे हैं। #ViralVideo #FunnyReels #Wildlife #Crocodile #PosterFail #FunnyMoment #InternetLaughs1
- राम अवध चिल्ड्रेन एकेडमी में PTSC परीक्षा संपन्न, छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम। रिपोर्टर विंध्यवासिनी यादव संत कबीर नगर > #PTSC #RamAwadhChildrenAcademy #Haisar #Education #TalentSearch1
- Post by नीरज रेडिमेड सेंटर सूरत साड़ी फैशन1
- आकाशवाणी 21. 12 .2025 ई 0 !! शादी को टूटने से बचाए!! यदि आपको ऐसा लगता है कि अब एक छत के नीचे रहना मुश्किल हो गया है। पति-पत्नी में झगड़े बढ़ रहे हैं, घर में झगड़ा ज्यादा हो रहा है ,गृह क्लेस बढ़ रहा है । गृह क्लेश के कारण सुखचैन छिन गया है तो कुछ दिन, कुछ महीनो के लिए दूर हो जाइए और विचार कीजिए :- 1:- क्या आपने एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए शादी की थी । 2:- अगर आप दोनों का तलाक हो गया तो इतनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा की सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। लोग ताने मार मार कर आपका जीना मुश्किल कर देंगे । 3:- इस समय आप दोनों जीवनसाथी को एक दूसरे में कमियां दिखाई पड़ रही है। तलाक के बाद इससे 100 गुना ( सौ गुना) ज्यादा कमी वाला मिलेगा । 4:- लड़कों को तो दूसरी शादी होना ही मुश्किल है। तलाक वाली लड़कियों की दूसरी शादी में से दो शादियां भी सफल नहीं हुई है । 5:- आप दोनों के जितने रिश्तेदार ,आपको भड़का रहे हैं, तलाक के बाद कोई नहीं दिखाई देगा । सभी आप लोगों से दूरी बना लेंगे । 6:- जब कुछ दिन तक आप दोनों पति-पत्नी अलग रहेंगे तो एक दूसरे की अच्छाइयां याद आएंगे ," बस बोल चाल बंद मत करना ", वरना लोग दीवार खड़ी कर देंगे ! शांत चित होकर सोचे । शादी खेल नहीं है । बहुत कुछ एडजस्ट करना पड़ता है ,और एडजस्ट कीजिए।, समन्वय बनाइए। अहंकार और ईगो को दूर रखिए।1
- 17 वर्षीय लड़की की बेरहमी से हत्या - प्रेमी पर बेवफाई का आरोप - फरार प्रेमी की तलाश में जुटी पुलिस #ambedkarnagar_news1