Shuru
Apke Nagar Ki App…
*(SD) मुरादाबाद-* *अनिकेत हत्याकांड का खुलासा......!!* पिता ने ही कराई बेटे की हत्या। 2 करोड़ के बीमा क्लेम के लिए हत्या। 3 लाख 50 हज़ार की सुपारी देकर कराई हत्या। कुन्दरकी थाना इलाके के मोहनपुर में मिला था शव। पुलिस ने चार हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया। षड्यंत्र में शामिल था मुख्य आरोपी अधिवक्ता। पुलिस को गुमराह कर रहा था मृतक का पिता। कुन्दरकी थाना इलाके के मोहनपुर में हुई थी घटना।
Kanhaiya lal
*(SD) मुरादाबाद-* *अनिकेत हत्याकांड का खुलासा......!!* पिता ने ही कराई बेटे की हत्या। 2 करोड़ के बीमा क्लेम के लिए हत्या। 3 लाख 50 हज़ार की सुपारी देकर कराई हत्या। कुन्दरकी थाना इलाके के मोहनपुर में मिला था शव। पुलिस ने चार हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया। षड्यंत्र में शामिल था मुख्य आरोपी अधिवक्ता। पुलिस को गुमराह कर रहा था मृतक का पिता। कुन्दरकी थाना इलाके के मोहनपुर में हुई थी घटना।
More news from Etawah and nearby areas
- *बड़ी खबर :---* *_SSP इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में बकेवर पुलिस ने अपनी मामी के घऱ से 30 लाख के जेवरात चोरी करने वाली भांजी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ गिरफ़्तार कर भेजा जेल,,,,,,दोनों के कब्जे से चोरी किये हुए 30 लाख के शत प्रतिशत जेवरात बरामद_* ____________________________________ ⏩मेरे सपनों का वो राजा-मेरे दिल का वो राजकुमार,,,सपनों के राजकुमार से शादी करने,शादी के बाद घऱ बनवाने व गाड़ी खरीदने के लिए भांजी ने अपने ही मामा-मामी की लॉकर से साफ किये 30 लाख के मूल्यवान जेवरात ⏩Boyfriend ने अपनी गर्लफ्रेंड को दिया Crime Scene का idea,,,बॉयफ्रेंड की आपराधिक साजिश में शामिल होकर प्रेमिका ने अपने मामा-मामी के घऱ बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर लॉकर से साफ किये 30 लाख के जेवरात ⏩मामा-मामी को दूर-दूर तक नहीं थी ये भनक कि उनकी भांजी ही उनके मूल्यवान जेवरों पर हाथ साफ क़र देगी ⏩भांजी के सर चढ़ा परवान इश्क़ के चलते अपने प्रेमी के बताये प्लान के अनुसार भांजी ने विगत 6 महीनों में धीमे-धीमे चोरी कर कुल 30 लाख के जेवर चोरी कर boyfriend को दे दिए थे ⏩भांजी का पड़ोसी गांव के योगेश उर्फ़ गोलू से चल रहा था प्रेम-प्रसंग और अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए भांजी ने अपनी मामी के घऱ को ही बना डाला निशाना ⏩ज़ब मामी ने पुलिस थाने में दर्ज कराया मुकदमा तो पुलिस की जांच में संदेह की सुई सबसे पहले भांजी पर घूमी ⏩फिर क्या पुलिस ने भांजी के पूरे प्लान को Expose कर भांजी व उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ़्तार कर लिया व इन दोनों के कब्जे से चोरी किये गए 30 लाख के जेवरात बरामद ⏩भांजा-भांजी के मनसूबों पर बकेवर पुलिस ने पानी फेरते हुए दोनों को गिरफ़्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है ⏩SSP इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी भांजी व उसके Boyfriend को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया हैं ⏩SSP इटावा के निर्देशन में व ASP देहात श्रीश चंद्र के नेतृत्व में बकेवर थानाध्यक्ष विपिन कुमार मालिक व उनकी टीम की बड़ी कार्यवाही में प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है ⏩बकेवर पुलिस,बकेवर थानाध्यक्ष विपिन मलिक,SI स्वदेश कुमार व पूरी टीम ने 30 लाख के जेवरात की बड़ी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी किये हुए 30 लाख के सभी आभूषण बरामद कर लिए हैं ⏩इस घटना के राजफ़ाश पर क्या कुछ कहना हैं इटावा के SSP बृजेश कुमार श्रीवास्तव का,,आप भी सुनिए --- ⏩देखिये इटावा से Raftaar Media संवाददाता इंजीनियर सनत तिवारी की ये Exclusive Report:-- *✒️इंजी.सनत तिवारी-इटावा*1
- *ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया* *भावनात्मक मामला आया सामने ज़ब एक युवक चढ़ा ऊंचे पोल पर* औरैया --औरैया में पारिवारिक अनबन के बीच एक युवक की भावनात्मक आवेश में उठाई गई कदम ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया। मामले के अनुसार, युवक ने अपनी चचेरी बहन को पड़ोसी युवक द्वारा टोका-टाकी करने पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ गई। इसी नाराज़गी में युवक अचानक एक ऊंचे विद्युत पोल पर चढ़ गया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष बेला गंगादास गौतम टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। उन्होंने धैर्य और समझदारी के साथ युवक से संवाद किया और उसे शांत कराया। लगभग कुछ देर की कड़ी मशक्कत और समझाइश के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। स्थानीय लोगों ने थाना बेला पुलिस और विशेष रूप से थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ की सराहना की।3
- ➡ एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा ➡ थाना करहल क्षेत्र में पुलिस बल के साथ निकले पैदल गश्त पर ➡ भीड़भाड़ व संवेदनशील स्थानों पर बढ़ी निगरानी ➡ गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की की गई सख़्त चेकिंग 📌 उद्देश्य: शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और मज़बूत करना1
- Post by Maharaj Singh1
- जालौन...... सरकार की योजना बिजली बिल माफी के तहत आज ग्राम औरेखी मे जालौन बिजली विभाग द्वारा बिल माफी के लिए कैंप लगाया गया जिसे जिसमें 20 लोगों को लाभ मिला है1
- जालौन: नेशनल हाइवे पर बाइक सवारों की जानलेवा स्टंटबाजी का वीडियो वायरल। उरई कोतवाली क्षेत्र, कालपी रोड, संकट मोचन मंदिर के पास का मामला1
- Post by Midia1
- मैनपुरी: पुरानी रंजिश में महिला और बच्चों पर हमला, दो दांत टूटे, किशोर गंभीर मैनपुरी के भरतवाल नगरिया चौराहा क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़िता संतोषी पत्नी अमरदीप ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि 24 नवंबर की देर रात डीजे बंद कराने को लेकर विवाद बढ़ा और विपक्षी पक्ष ने एकजुट होकर उनके परिवार पर हमला कर दिया। हमले में पीड़िता के दो दांत टूट गए, जबकि 15 वर्षीय पुत्र उमंग के सिर पर लोहे की सरिया से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़िता का कहना है कि बेटी और ननद को भी जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा गया। आरोप है कि विपक्षियों पर पहले से धारा 326 का मामला दर्ज है और अब वे राजीनामा का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए परिवार की सुरक्षा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।1