Shuru
Apke Nagar Ki App…
Mr.Prem, "PRESS"
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- Bhau Dada khanwar tahsil lanji jila Balaghat10
- *सिवनी में लोकायुक्त का छापा — धनौरा वेयरहाउस प्रबंधक 15,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार* संवाददाता – मोहित यादव जिला ब्यूरो चीफ़ सिवनी *9584667143* सिवनी! सिवनी जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन, धनौरा शाखा के वेयरहाउस प्रबंधक मुकेश परमार (41 वर्ष) को ₹15,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि कार्रवाई पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के निर्देश पर की गई। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा! *आवेदक की शिकायत* *आवेदक – सुरेन्द्र जैन (58 वर्ष), निवासी ग्राम धनौरा, जिला सिवनी* आवेदक ने लोकायुक्त को शिकायत दी थी कि उनके ग्राम वई पिपरिया स्थित जैन वेयरहाउस से धान व अन्य अनाज ख़रीद से संबंधित दस्तावेज़ों पर कार्रवाई में आरोपी प्रबंधक अनुचित दबाव बना रहा था। *शिकायत के अनुसार*— आरोपी मुकेश परमार दस्तावेज़ों में“पर्याप्त सुविधाएं न होने” का हवाला देकर कार्यवाही रोक रहा था और इसके बदले ₹25,000 की रिश्वत की मांग कर रहा था।बातचीत में आरोपी ₹15,000 में सौदा करने को तैयार हुआ, जिसके बाद टीम ने ट्रैप प्लान किया। *ट्रैप कार्रवाई* आज 12 दिसम्बर 2025 को पूर्व निर्धारित योजना के तहत लोकायुक्त टीम धनौरा पहुंची।जैसे ही आरोपी मुकेश परमार ने रिश्वत की राशि ₹15,000 स्वीकार की, जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने उसे मौके पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन, धनौरा के कार्यालय कक्ष से की गई। *आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार पर कानूनी कारवाही* निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धाराएं—धारा 7,धारा 13(1)(B),धारा 13(2)के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। *ट्रैप दल* निर्देशक – शशि मर्सकोले (ट्रैप प्रभारी) निर्देशक – राहुल गजभिए निर्देशक – बृजमोहन सिंह नरवरिया लोकायुक्त जबलपुर की विशेष टीम *कार्रवाई के बाद माहौल* इस कार्रवाई के बाद स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वेयरहाउस से जुड़े कई किसान और व्यापारी लंबे समय से कार्य में देरी तथा दबाव की शिकायत कर रहे थे। लोकायुक्त की कार्रवाई को आम जनता ने स्वागत योग्य बताया है।1
- जब सरकार सोती रही, तब ग्रामीणों ने पुल बना लिया मवई क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग पर मध्य प्रदेश सरकार ने सिर्फ़ चुप्पी साधे रखी। नतीजा यह हुआ कि जनहित में ग्रामीणों को खुद ही अस्थाई पुल बनाना पड़ा। यह विकास नहीं, सरकार की विफलता की तस्वीर है। अगर समय रहते स्थायी पुल बनता, तो आज लोग जान जोखिम में डालकर अस्थाई पुल से गुजरने को मजबूर नहीं होते। टीवी पर चल रही यह खबर मध्य प्रदेश सरकार से सीधा सवाल है — आख़िर मवई की उपेक्षा क्यों? जनहित में सच्चाई दिखाने वाली बेहद ज़रूरी रिपोर्ट — विजय भाई हैशटैग #सरकारफेल #ग्रामीणोंनेबनायापुल #मध्यप्रदेशसरकार #मवईकीउपेक्षा #विकासनहींमजबूरी #टीवीपरसच #जनहितकीआवाज़1
- ₹99 से Service Started in Seoni! My City Service लेकर आया है affordable और professional Kitchen Cleaning, House Cleaning और Home Services अब एक App पर – आसान, भरोसेमंद और लोकल। #99SeServiceStarted #MyCityService #CleaningService #HomeCleaning #KitchenCleaning #HouseCleaningService #CleaningNearMe #AffordableService #LocalService #TrustedService #Seoni #SeoniCity #SeoniService #MadhyaPradesh #IndianStartup #VocalForLocal #cityservice #nearbycleaningservice #nearbyplumber1
- hanumaan dhara ki dhukhat ghatna1
- हरियाणा में संत रामपाल जी महाराज का जलवा बड़े बड़े लगे पोस्टर और प्लेक्स1
- चकरभाठा मार्केट में लापरवाह कार चालक ने हाई कोर्ट कर्मी सहित एक अन्य बाइक चालक को मारी टक्कर जिसकी थाना चकरभाठा में दर्ज कराई गई रिपोर्ट शुक्रवार की रात 9:45 पर चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी गुरूदेव कुमार कोसरीया पिता भगोली राम कोसरीया उम्र 40 साल साकिन हाईकोर्ट कालोनी मकान नंबर H 2/6 थाना चकरभाठ जिला बिलासपुर ने शुक्रवार की साम 7 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं की मैं हाईकोर्ट कालोनी मकान नंबर H 2/6 में रहता हूं हाईकोर्ट में नौकरी करता हूं कि दिनांक 12/12/2025 को शाम आफिस बंद होने के बाद मैं अपने मोटर सायकल क्रमांक CG04HJ1161 से अपने क्वाटर हाईकोर्ट कालोनी जा रहा था कि शाम करीब 05:40 बजे के आसपास चकरभाठा मार्केट राशन दुकान गेट के पास पहुंचा था उसी समय सामने से आ रही कार क्रमांक CG11AY5625 का चालक अपने कार को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर सायकल क्रमांक CG10AY0651 को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया उसके बाद उसी समय मुझे भी कार का चालक ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया एक्सीडेन्ट करने से मोटर सायकल क्रमांक CG10AY0651 के चालक को भी चोट आया है तथा मेरे सिर एवं पैर में चोट लगा है एक्सीडेन्ट से मेरे मोटर सायकल का साने वाईजर, लेगगार्ड, हेड लाईट, फूटरेस्ट क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना को आसपास के लोग देखे सुने है रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये में अपना रिपोर्ट पढकर देखा जैसा बताया वैसा लिया गया है। प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा-281,125 (a) बंस के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं और मामले की विवेचना जारी हैं1
- Bhau Dada khanwar tahsil lanji jila Balaghat10
- *मवई ब्लॉक की 52 पंचायत—एक भी जगह सुचारू नल-जल व्यवस्था नही* *एक किलोमीटर दूर झिरिया से पानी लाने मजबूर ग्रामीण—बारिश में पानी पूरी तरह गंदा #pro #मंडला #facebookreel #mandala #FacebookPage #news PRO Jansampark Mandla1