राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का दोपहर के अंक का ताजा बुलेटिन। गृहमंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री भजनलाल जयपुर में पुलिस महकमें के एक कार्यक्रम में नवनियुक्त सिपाही आरक्षकों को नौकरी का नया जीवन शुरू करने का प्रमाण पत्र बांट रहे हैं। वहीं दूसरी और डीजीपी राजेश शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे। ऑपरेशन गुरूड की बहुत तेजी से पालन कर रहे हैं। कोटा रेंज के आईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल और उसको सफल संचालित कर रही है। शहर पुलिस कप्तान आज भीमगंज मंडी पुलिस को तस्करी के सबसे बड़े केंद्र बिंदु रेलवे स्टेशन इलाके के भीमगंज मंडी थाने में तस्करों द्वारा प्रतिवर्ष 100 करोड रुपए की इसमें गंज शराब अफीम बेची जाती है उस इलाके। जांबाज सिंघम सीआई रामकिशन गोदारा जी ने 28 लाख की चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।चांद रूपयो के लालच में यह तस्कर हजारों नन्हे नन्हे बच्चे छात्रों का और कई लोगों को बर्बाद कर चुके हैं। इनको आज भीमगंज मंडी पुलिस और उनकी टीम ने स्मैक के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह तस्कर काफी लंबे समय से कोटा के ऐलान के चारों दिशाओं के कोचिंग संस्थानों में अपने गुर्गों के माध्यम से इसे बिकवाते थे। लाखों करोड़ों रुपए कमाते थे। और बच्चों का भविष्य अंधकार में करते थे। आज उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। कोटा की जनता ने आईजी से यही निवेदन किया है की चाकूबाजी के सरगना सप्लायर को गिरफ्तार करें और इसमें गांजा बेचने वाले स्मैक तस्कर गांजा बैचेन वाले मुखियाओं को भी गिरफ्तार करें ।तभी इन पर लगाम कशी जा सकती है। और आपका ऑपरेशन गरुड़ सफल हो सकता है
राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का दोपहर के अंक का ताजा बुलेटिन। गृहमंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री भजनलाल जयपुर में पुलिस महकमें के एक कार्यक्रम में नवनियुक्त सिपाही आरक्षकों को नौकरी का नया जीवन शुरू करने का प्रमाण पत्र बांट रहे हैं। वहीं दूसरी और डीजीपी राजेश शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे। ऑपरेशन गुरूड की बहुत तेजी से पालन कर रहे हैं। कोटा रेंज के आईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल और उसको सफल संचालित कर रही है। शहर पुलिस कप्तान आज भीमगंज मंडी पुलिस को तस्करी के सबसे बड़े केंद्र बिंदु रेलवे स्टेशन इलाके के भीमगंज मंडी थाने में तस्करों द्वारा प्रतिवर्ष 100 करोड रुपए की इसमें गंज शराब अफीम बेची जाती है उस इलाके। जांबाज सिंघम सीआई रामकिशन गोदारा जी ने 28 लाख की चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।चांद रूपयो के लालच में यह तस्कर हजारों नन्हे नन्हे बच्चे छात्रों का और कई लोगों को बर्बाद कर चुके हैं। इनको आज भीमगंज मंडी पुलिस और उनकी टीम ने स्मैक के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह तस्कर काफी लंबे समय से कोटा के ऐलान के चारों दिशाओं के कोचिंग संस्थानों में अपने गुर्गों के माध्यम से इसे बिकवाते थे। लाखों करोड़ों रुपए कमाते थे। और बच्चों का भविष्य अंधकार में करते थे। आज उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। कोटा की जनता ने आईजी से यही निवेदन किया है की चाकूबाजी के सरगना सप्लायर को गिरफ्तार करें और इसमें गांजा बेचने वाले स्मैक तस्कर गांजा बैचेन वाले मुखियाओं को भी गिरफ्तार करें ।तभी इन पर लगाम कशी जा सकती है। और आपका ऑपरेशन गरुड़ सफल हो सकता है
- विश्व हिन्दीदिवस#हिंदी ज्ञान का माध्यम @आकाश इंस्टीट्यूट हिंदी1
- अवैध हफ्ता वसूली व तोड़फोड़ मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपीयों का जूलूस निकाल कर ठेले व्यापारियों से माफ़ी मंगवाई। आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर। 10 जनवरी 2026 चित्तौड़गढ़ शहर के सेंती इलाके में 6 जनवरी शाम को हाथ ठेले व्यापारी से अवैध वसूली करने, धमकाने व हाथ ठेले में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने सदर थाने के एचएस सहित अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाल कर ठेले व्यापारियों से माफी मंगवाई। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया है। चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 6 जनवरी को शाम को चितोड़गढ़ शहर के सेंती इलाके में राजीव गांधी पार्क के पास पानीपुरी व पाव भाजी के हाथ ठेले पर काम करने वाले व्यापारी को 200,200 रुपये रोजाना देने के नाम पर कुछ बदमाश लोगों ने धमकाया और रुपए की वसूली की। हफ्ता वसूली नहीं देने पर आरोपियों ने शंकर लाल डांगी के हाथ ठेले में तोड़फोड़ कर सामान सड़क पर बिखेर दिया। प्रार्थी शंकर लाल डांगी द्वारा दी गई रिपोर्ट एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना करने वाले आरोपियों को नामजद किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के अगले ही दिन 7 जनवरी को आरोपी 32 वर्षीय उदयलाल पुत्र नारायण लाल गुर्जर निवासी गुर्जर मौहल्ला सैती, 26 वर्षीय घनश्याम गोस्वामी पुत्र कैलाश गिरी निवासी रूपाहेली थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा हाल बिरला हॉस्पीटल के पास सैती चितौडगढ, 25 वर्षीय ईश्वर जायसवाल पुत्र दीपक जायसवाल निवासी पंचवटी सैती थाना सदर चितौडगढ व 23 वर्षीय दीपेश गमेती पुत्र किशनलाल गमेती भील निवासी सैती चितौडगढ थाना सदर चितौडगढ़ को गिरफ्तार किया था। जिनसे सेंती चौकी से घटना स्थल राजीव गांधी पार्क तक पैदल जुलूस निकाला जाकर हाथ ठेला व्यापारियों से मांफी मंगवाई। मामले में एक आरोपी सेंथी निवासी उदयलाल पुत्र नारायण गुर्जर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उदयलाल के खिलाफ पहले से ही 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने शनिवार को चार और आरोपियों 22 वर्षीय धनराज गुर्जर पुत्र नारायण गुर्जर निवासी गुर्जर मौहल्ला सेंती चित्तौडगढ थाना सदर चित्तौडगढ, 19 वर्षीय सुदर्शन उर्फ बजरंग पुत्र राकेश वैष्णव निवासी शनि मंदिर के पास सेती थाना सदर चित्तौडगढ, 19 वर्षीय देवी लाल गमेती पुत्र किशन लाल गमेती भील निवासी चामुण्डा माता मन्दिर के पास सेंती थाना सदर चितौडगढ जिला चित्तौडगढ व 20 वर्षीय यश गिरी उर्फ शानु पुत्र हरिश गिरी गोस्वामी निवासी सेक्टर नं 5 गांधीनगर चित्तौडगढ थाना कोतवाली चित्तौडगढ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी आठो आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उनका तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।1
- Indian parents, don’t ignore this. #IndianParents #ParentingIndia #IndianEducation #EducationIndia #viral1
- Post by Mukesh Bheel Bheel1
- Dynamic meditation dance at Katne MP Osho camp1
- मनरेगा_बचाओ_संग्राम के तहत टोंक में आज उपवास एवं धरने के माध्यम से षड्यंत्रकारी मोदी सरकार के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया। गरीबों का गला घोंटने वाली मोदी सरकार देश के करोड़ों मजदूरों की आजीविका की गारंटी देने वाले मनरेगा कानून को योजनाबद्ध तरीके से ख़त्म कर रही है। मोदी सरकार ने नए प्रावधानों के ज़रिए मनरेगा की मांग-आधारित आत्मा को कुचल कर और काम के अधिकार को ख़त्म कर दिया। कांग्रेस के लिए मनरेगा कोई योजना नहीं, बल्कि गरीब और मजदूर के सम्मान से जुड़ा कानूनी अधिकार है। इस अधिकार पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस अन्याय के खिलाफ पूरी मजबूती से खड़ा है और मजदूरों के हक़ों की रक्षा के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करेगा। उपवास एवं धरना प्रदर्शन में टोंक जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सऊद सइदी, की अध्यक्षता में पार्टी के नेता, पदाधिकारी, और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। जिला कांग्रेस कमेटी टोंक2
- student feedback@Aakash kota1
- रिपोर्टर पवन मेहर भैंसरोड़गढ़ भैंसरोड़गढ़ के समाजसेवीयो ने मानव धर्म निभाते हुए भैंसरोड़गढ़ स्थित मामा बस्ती में जरूरतमंद 25 महिलाओं को गर्म कंबल किए वितरित। भैंसरोड़गढ़ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तेजमल रैगर ने बताया कि सर्दी के मोसम में जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाना ही हमारी पुरी टिम का उद्देश्य है। साथ ही जो ऐसे सेवा कार्य करने में सक्षम हो उन सबसे अपील करके हर जरूरतमंद की मदद करने के लिए निवेदन किया। इस सेवा कार्य में, अंजुम शैख,शिवम् बेरागी, तनवीर हुसैन, पंकज आमेटा,कुलदीप सिंह चौहान शाबीर भाई एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।1
- सन्यास सेलिब्रेशन विदिशा1