सीवर लाइन की खुदाई बनी जानलेवा मौत के साए में स्कूल जाते नौनिहाल गोला मठ–न्यू अरकंडी मार्ग एक सप्ताह से बंद -प्रभात मैहर - शहर में विकास कार्यों के नाम पर की जा रही सीवर लाइन की खुदाई अब आमजन के लिए परेशानी नहीं बल्कि स्कूली बच्चों के लिए जानलेवा खतरा बनती जा रही है। मैहर के गोला मठ से न्यू अरकंडी मार्ग पर पिछले एक सप्ताह से सड़क खोदकर रखी गई गई है, जिससे यह मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। खुदाई के दौरान सड़क के बीचों-बीच गहरी खाइयां बना दी गई हैं, लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा न तो स्थाई सुरक्षा घेरा लगाया गया और न ही कोई वैकल्पिक मार्ग बनाया गया। परिणामस्वरूप क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे डर के कारण बच्चों को स्कूल भेजना बंद है स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर कांग्रेस नेता एड. प्रभात द्विवेदी (दद्दा) ने मौके की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है स्कूली बच्चों के लिए सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए। अधूरे निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर तय समय-सीमा में पूरा किया जाए निर्माण एजेंसी की लापरवाही की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई
सीवर लाइन की खुदाई बनी जानलेवा मौत के साए में स्कूल जाते नौनिहाल गोला मठ–न्यू अरकंडी मार्ग एक सप्ताह से बंद -प्रभात मैहर - शहर में विकास कार्यों के नाम पर की जा रही सीवर लाइन की खुदाई अब आमजन के लिए परेशानी नहीं बल्कि स्कूली बच्चों के लिए जानलेवा खतरा बनती जा रही है। मैहर के गोला मठ से न्यू अरकंडी मार्ग पर पिछले एक सप्ताह से सड़क खोदकर रखी गई गई है, जिससे यह मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। खुदाई के दौरान सड़क के बीचों-बीच गहरी खाइयां बना दी गई हैं, लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा न तो स्थाई सुरक्षा घेरा लगाया गया और न ही कोई वैकल्पिक मार्ग बनाया गया। परिणामस्वरूप क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे डर के कारण बच्चों को स्कूल भेजना बंद है स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर कांग्रेस नेता एड. प्रभात द्विवेदी (दद्दा) ने मौके की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है स्कूली बच्चों के लिए सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए। अधूरे निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर तय समय-सीमा में पूरा किया जाए निर्माण एजेंसी की लापरवाही की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई
- राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जी का फर्जी प्रतिनिधि के फोटो उपमुख्यमंत्री जी के साथ वायरल हो रहे4
- 24/01/2026 मिनी वृंदावन धाम पन्ना भगवान जुगल किशोर महाराज जी के दर्शन1
- राहुल गांधी अच्छे से पता है कि कानून का नाम क्या है पर वह जानबूझकर जी ग्राम जी सब बोल रहा ऐसे विधर्मी यहां तक सोचते हैं कि भगवान का नाम तक नहीं लेना है चाहे वह कानून का नाम ही क्यों न हो1
- ग्राम पिपरिया ढीमरखेड़ा में सूरज कोरी को लात मार कर कुर्सी से गिरा दिया गया और पुलिस ने पीड़ित की FIR दर्ज नहीं करी1
- बेटे की गलती ने ली पिता की जान | मध्यप्रदेश के सतना में बेटे की ड्रिंक एंड ड्राइव की कार्रवाई की खबर सुनकर एक शिक्षक पिता को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक रामप्रसाद वर्मा अमिलिया प्राथमिक शाला में शिक्षक थे और बीएलओ की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे।1
- कटनी बरही थाना प्रभारी अरविंद चौबे की बड़ी कार्यवाही1
- नेताजी की जयंती पर, उनकी बेटी अनीता ने जापान के मंदिर में रखे पिता के पार्थिव अवशेषों को भारत लाकर 'अंतिम और उचित संस्कार' करने की अपील की है।1
- Post by Devsing4
- 💥💫🤳नदी बचाओ आंदोलन के दूसरे दिन अनशनकारियों को मिला विद्यार्थियों का समर्थन स्कूल के बाद पहुंच कर धरने की आवाज को किया बुलंद। 👉(मानपुर/उमरिया) उमरिया जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पडवार में नदी बचाओ आंदोलन का अनिश्चित कालीन सामूहिक धरना कल 23जनवरी से अनवरत रूप से जारी है जिसके समर्थन में स्थानीय क्षेत्रीय जन सहित जनप्रतिनिधि यहां पर लगातार पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में आज मानपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे तिलकराज सिंह पूर्व बीडीसी रामनरेश सिंह युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पंकज गौतम भोला पटेल कुश सिंह परिहार विकास गौतम जिला पंचायत सदस्य सावित्री सिंह ओंकार सिंह बबलू आदि पहुंचे इसके अतिरिक्त यहां पर ऐसे समर्थकों ने पहुंचकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया जो कि देश का भावी भविष्य है बता दें कि हायर सेकेंडरी स्कूल पडवार के छात्र-छात्राओं ने सैकड़ो की तादाद में पहुंचकर नदियों को बचाने की कवायद में जुटे अनशनकारियों को अपना पुरजोर समर्थन देते हुए उनकी आवाज को बुलंद किया इस दौरान बच्चों एवं उनके शिक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि मुड़गुड़ी-सलैया से होकर पडवार की ओर बहने वाली हल-फल नदी के घाट पर जहां की उक्त रेत सिंडिकेट के द्वारा बड़ी-बड़ी मशीनों के माध्यम से नदी की गहराई से रेत का उत्खनन किया जाता है जिससे नदी काफी गहरी हो चुकी है और पुल न होने से उस पार से इस पार तक पहुंचने में नदी की रेत खोदकर बनाए गए इन गढ्ढों से जान का जोख़िम भी है जिसे बंद किया जाना चाहिए और नदी के इस घाट पर अविलंब पुल का निर्माण होना चाहिए विदित हो कि शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पडवार पहुंचने का यह सबसे सरल और निकटतम मार्ग है इसके अलावा फिर 18-20 km घूम कर स्कूल पहुंचने में समय और परिवहन व्यय दोनों लगते हैं जो कि विद्यार्थियों के लिए काफी असहज है वहीं अनशन कर्ता युवा समाज सेवी व पत्रकार रवि सेन ने बताया कि आज अनशन के दौरान यहां पर नायब तहसीलदार भी पहुंचे थे जिनके द्वारा नदी के घाटों पर जाकर रेत माफिया बाबा महाकाल मिनरल्स द्वारा किए गए अवैध उत्खनन स्थलों का अवलोकन कर मौका मुआयना किया गया तथा अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही।आंदोलनकारी रवि सेन ने बताया कि रेत ठेका कंपनी बाबा महाकाल मिनरल्स के द्वारा यहां से किए गए संपूर्ण अवैध उत्खनन एवं परिवहन की जांच कर चोरी किए गए राजस्व की मय ब्याज वसूली कर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने तथा क्षेत्रीय जन को सस्ती दर से रेत उपलब्ध कराए जाने की मांग पूरी होने तक उक्त अनिश्चितकालीन धरना के जारी रहेगा।3