आज दिनांक 8/1 /2025 को निक्षय शिविर के अंतर्गत कलेक्टर महोदय मंदसौर के मार्गदर्शन में 100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ ग्राम टिडवाश तहसील मल्हारगढ़ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में भ्रमण किया गया वाहन चालक जगदीश खींची स्वास्थ्य विभाग मंदसौर ने टीबी के बारे में जागरूक किया टीवी से कैसे बचा जाए एवं टीवी के क्या लक्षण है इसकी जानकारी दी गई चलने में सांस भर आता हो काफी दिनों से खांसीलगातार खांसी चल रही है भूख नहीं लगा वजन कम होना रात को पसीना आना रात्रि में बुखार आना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं हम आपके गांव में आए हुए हैं एक्सरै मशीन भी लाए हैं सभी ग्रामवासी एक्सरै करवाए निशुल्क एक्सरे किया जा रहे हैं एक्सरै मशीन में में इंफेक्शन होने के पश्चात हमारे डॉक्टर साहब देखेंगे अगर डॉक्टर साहब सुबह की खखार की जांच बोलेंगे तो आपको खखारर की जांच जरूर करवाना है आकार में अगर पॉजिटिव आते हैं तो आपको 6 माह तक दवाई लेना है दवाई में कोई गैप नहीं करना टीवी का पेशेंट दवाई लेने पर ठीक हो जाता है टीबी कोई घातक बीमारी नहीं है दवाई लेने पर पूर्ण स्वस्थ हो जाते हैं दवाई की बीच में कोई गैप नहीं करना है लगातार दवाई लेना सभी ग्रामवासी एक्सरै जरूर करवाए शासन प्रशासन मंदसौर कलेक्टर महोदय का लक्ष्य है कोई भी गांव का व्यक्ति आयुष्मान से वंचित न रहे 70 वर्ष सभी ग्राम वासियों को आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाना है गांव के कोई गणमानी नागरिक उपस्थित थे । स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर सुनील मुजाल्दा सी एच ओ प्रियंका बोराणा एएनएम उर्मिला बामनिया एमपीडब्ल्यू हरिनाथ बामनिया सुपरवाइजर प्रभु लाल धनगर आंगनवाड़ी एक्सरे टेक्निशियन महेश सिंगाडिया अनिल शर्मा आशा सहयोगिनी वह आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी उपस्थित थे।
आज दिनांक 8/1 /2025 को निक्षय शिविर के अंतर्गत कलेक्टर महोदय मंदसौर के मार्गदर्शन में 100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ ग्राम टिडवाश तहसील मल्हारगढ़ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में भ्रमण किया गया वाहन चालक जगदीश खींची स्वास्थ्य विभाग मंदसौर ने टीबी के बारे में जागरूक किया टीवी से कैसे बचा जाए एवं टीवी के क्या लक्षण है इसकी जानकारी दी गई चलने में सांस भर आता हो काफी दिनों से खांसीलगातार खांसी चल रही है भूख नहीं लगा वजन कम होना रात को पसीना आना रात्रि में बुखार आना यह टीबी के लक्षण हो सकते
हैं हम आपके गांव में आए हुए हैं एक्सरै मशीन भी लाए हैं सभी ग्रामवासी एक्सरै करवाए निशुल्क एक्सरे किया जा रहे हैं एक्सरै मशीन में में इंफेक्शन होने के पश्चात हमारे डॉक्टर साहब देखेंगे अगर डॉक्टर साहब सुबह की खखार की जांच बोलेंगे तो आपको खखारर की जांच जरूर करवाना है आकार में अगर पॉजिटिव आते हैं तो आपको 6 माह तक दवाई लेना है दवाई में कोई गैप नहीं करना टीवी का पेशेंट दवाई लेने पर ठीक हो जाता है टीबी कोई घातक बीमारी नहीं है दवाई लेने पर पूर्ण स्वस्थ हो जाते हैं
दवाई की बीच में कोई गैप नहीं करना है लगातार दवाई लेना सभी ग्रामवासी एक्सरै जरूर करवाए शासन प्रशासन मंदसौर कलेक्टर महोदय का लक्ष्य है कोई भी गांव का व्यक्ति आयुष्मान से वंचित न रहे 70 वर्ष सभी ग्राम वासियों को आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाना है गांव के कोई गणमानी नागरिक उपस्थित थे । स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर सुनील मुजाल्दा सी एच ओ प्रियंका बोराणा एएनएम उर्मिला बामनिया एमपीडब्ल्यू हरिनाथ बामनिया सुपरवाइजर प्रभु लाल धनगर आंगनवाड़ी एक्सरे टेक्निशियन महेश सिंगाडिया अनिल शर्मा आशा सहयोगिनी वह आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी उपस्थित थे।
- 📍 स्थान: बड़े बालाजी बस स्टैंड, मंदसौर 📅 तारीख: 28 जनवरी, मंगलवार ⏰ समय: शाम 6:30 बजे 🌟 51 डोलों के साथ भव्य महा आरती का आयोजन किया जा रहा है। सभी भाइयों-बहनों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भक्ति और प्रसाद का लाभ उठाएं। संपर्क: 8319778906 🙏 जय श्री राम 🙏1
- ठंड में नहाने के बाद मंदसौर जिले की लड़कियां 😂😂1
- 49CC की पेट्रोल डर्ट बाइक 😍🔥💯🥳💫🎉1
- One Stop SolutionBRO CARS Mandsaur 9109563161,99772225251
- Tag your friend 😂😂1
- रतलाम मंडी भाव🧑🌾🌾🧄1
- Mandsaur की फैक्टरी बनी मुसीबत: जहरीले धुएं में सांस लेने को मजबूर लोग, 2018 से विरोध लेकिन हल नहीं1
- बड़ी खबर आंद्र प्रदेश से आरी है जहां एक घर की खुदाई करते समय निकली प्राचीन मूर्तियाँ और रक्षा कर्मी नैग देवता 🚩🔱 Follow aesthetic__mandsaur1