हरियाणा के मुख्यमंत्री ने वाई पूरन कुमार जी के परिवार से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का वादा किया है, लेकिन वो वादा पूरा नहीं हो रहा है। इस कारण परिवार के साथ ही पूरन जी की बेटियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार जी के साथ कई साल से संस्थागत भेदभाव किया जा रहा था। वाई पूरन कुमार जी का करियर ख़त्म करने और उन्हें अपमानित करने के लिए कई अफसर काम कर रहे थे। ये सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है। ऐसी घटनाओं से देश के करोड़ों दलित भाई-बहनों को गलत संदेश जा रहा है कि आप कितने भी सफल हों-सक्षम हों, लेकिन अगर आप दलित हैं तो आपको दबाया, कुचला और फेंका जा सकता है। हमें ये स्वीकार नहीं है। नेता विपक्ष के नाते मेरा देश के प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री को सीधा संदेश है कि आपने पूरन कुमार जी की दोनों बेटियों से जो वादा किया है, उसे पूरा कीजिए। इनके पिता का अंतिम संस्कार होने दीजिए और ये तमाशा बंद कीजिए। आप दोषी अफसरों पर कार्रवाई कीजिए और इस परिवार पर डाले जा रहे दबाव को हटाइए। : नेता विपक्ष - राहुल गांधी जी 📍चंडीगढ़
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने वाई पूरन कुमार जी के परिवार से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का वादा किया है, लेकिन वो वादा पूरा नहीं हो रहा है। इस कारण परिवार के साथ ही पूरन जी की बेटियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार जी के साथ कई साल से संस्थागत भेदभाव किया जा रहा था। वाई पूरन कुमार जी का करियर
ख़त्म करने और उन्हें अपमानित करने के लिए कई अफसर काम कर रहे थे। ये सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है। ऐसी घटनाओं से देश के करोड़ों दलित भाई-बहनों को गलत संदेश जा रहा है कि आप कितने भी सफल हों-सक्षम हों, लेकिन अगर आप दलित हैं तो आपको दबाया, कुचला और फेंका जा सकता है। हमें ये स्वीकार नहीं है। नेता विपक्ष के
नाते मेरा देश के प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री को सीधा संदेश है कि आपने पूरन कुमार जी की दोनों बेटियों से जो वादा किया है, उसे पूरा कीजिए। इनके पिता का अंतिम संस्कार होने दीजिए और ये तमाशा बंद कीजिए। आप दोषी अफसरों पर कार्रवाई कीजिए और इस परिवार पर डाले जा रहे दबाव को हटाइए। : नेता विपक्ष - राहुल गांधी जी 📍चंडीगढ़
- कुत्ते का आतंक लोगों की जान को आफत हैदरगढ़ में युवक को कुत्ते ने काटा परिजनों ने इलाज हेतु सीएचसी हैदरगढ़ कराया भर्ती नगर पंचायत हैदरगढ़ के घोसियाना वार्ड निवासी एक युवक को पागल कुत्ते ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिवार के लोगो ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। यह घटना देर रात उस समय हुई जब वार्ड निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र सुलेमान अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही वह अपने घर के करीब पहुंचे, तभी एक पागल कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें हाथ और पैर में काट लिया। आरिफ के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के नागरिक दौड़कर मौके पर पहुंचे। लाठी डंडे से कुत्ते को मारकर भगा कर किसी तरह युवक को कुत्ते के चंगुल से बचाया और तत्काल इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया। परिवार के लोगो ने बताया की यदि लोग न दौड़ते तो कुत्ता बुरी तरह से नोच डालता। इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर गौरव सिंह ने युवक का उपचार शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कीपरिवार के लोगो ने बताया की यदि लोग न दौड़ते तो कुत्ता बुरी तरह से नोच डालता। इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर गौरव सिंह ने युवक का उपचार शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया की उपचार किया जा रहा है।1
- फतेहपुर1
- ट्रेन के नीचे लेता बच्चा।। ये छोटा बच्चा पटरी के अंदर लेट ऐसे गया जैसे डर नाम की चीज़ हो ही नहीं ट्रेन ऊपर से गुजरती रही पर इसका जिगरा पत्थर जैसा है मैं सभी बच्चों को यही सलाह देता हूं कि तभी आप भी ऐसी गलती ना करें थोड़ी सी चुक हुई तो आप मौत के मुंह में जा सकते हैं1
- हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई पहचान राकेश सिंह की विकास नीति हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य ज़मीनी हकीकत बन चुके हैं। विकास पुरुष राकेश सिंह की दूरदर्शी सोच और जनहितकारी नीति के चलते क्षेत्र में तमाम बड़ी सड़कें, मजबूत पुल, इंटरलॉकिंग सड़कें और आधुनिक स्कूलों का निर्माण कराया गया है। सिर्फ़ बुनियादी ढांचे तक ही सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए जरूरतमंदों को कंबल वितरण और जैकेट वितरण जैसे जनकल्याणकारी कार्य भी निरंतर पूर्व विधायक जी करते रहे है , जिससे गरीब और असहाय वर्ग को सीधा लाभ मिलता रहता है राकेश सिंह की विकास नीति का साफ़ संदेश है “हरचंदपुर का समग्र विकास, हर वर्ग का सशक्तिकरण।” आज हरचंदपुर क्षेत्र प्रगति, भरोसे और विकास का मजबूत उदाहरण बन चुका है #हरचंदपुर #हरचंदपुर_विकास #राकेश_सिंह #विकास_पुरुष #विकास_की_नई_पहचान #जनता_का_विश्वास #ग्रामीण_विकास #बड़ी_सड़कें #मजबूत_पुल #इंटरलॉकिंग_सड़कें #शिक्षा_का_विकास #स्कूल_निर्माण #कंबल_वितरण #जैकेट_वितरण #जनकल्याण #सबका_विकास #उत्तर_प्रदेश #विकास_की_राजनीति #ग्राउंड_रिपोर्ट #वायरल_पोस्ट Dinesh Pratap Singh Rakesh Singh1
- ग्राम प्रधान ने प्राचीन मंदिर का जुड़ोद्धार न बनने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आईजीआरएस के माध्यम से किया शिकायत1
- घृष्णेश्वर शब्द का मूल अर्थ है— घृष्णा, अर्थात तप, दहन, आंतरिक उष्मा।1
- बाराबंकी में ट्रैक्टर-कार की टक्कर, बड़ा हादसा टलाः लकड़ी मंडी चौराहे पर घने कोहरे के कारण कार क्षतिग्रस्त बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक सड़क हादसा हुआ। गणेशपुर जाने वाली सड़क पर लकड़ी मंडी चौराहे के पास एक कार ने गन्ना लदे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के समय क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिसके कारण दृश्यता बेहद कम थी। इसी वजह से कार चालक को सड़क किनारे खड़ा ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया और वह सीधे उससे जा टकराया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गन्ना लदा हुआ था और किसान उसे लेकर गन्ना किसान क्रय केंद्र मीतपुर की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर चालक की इसमें कोई गलती नहीं थी, क्योंकि वाहन सड़क किनारे खड़ा था।हादसे के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण और राहगीर जमा हो गए। कार में सवार लोगों को मामूली झटका लगा, लेकिन किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि एक बड़ा हादसा टल गया। सूत्रों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त सफेद कार रोहित पुत्र लखन निवासी बड़नपुर चला रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर महादेवा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। महादेवा चौकी के सब इंस्पेक्टर अभिनंदन पांडे ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है। ट्रैक्टर को सड़क किनारे कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को बुलाकर मामले का निपटारा किया जाएगा।1
- रायबरेली में 14वें रायबरेली महोत्सव के उद्घाटन मौके पर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। मंत्री ने एसआईआर (SIR) को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर कड़ा प्रहार करते हुए सीधे रायबरेली सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लिया। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी को “सिरफिरा सांसद” बताते हुए कहा कि एसआईआर के नाम पर विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा— “राहुल गांधी एसआईआर के विरोध में पैदल यात्रा तक कर चुके हैं, लेकिन बिहार चुनाव में जनता ने विपक्ष को उसकी असली हैसियत बता दी। जीआईसी ग्राउंड में आयोजित महोत्सव के मंच से दिए गए इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। #Raebareli #DineshPratapSingh #RahulGandhi #SIR #BiharElection #RaeBareliMahotsav #Politics #BreakingNews #OmShankarShukla Dinesh Pratap Singh Rahul Gandhi Rakesh Singh Ankit Singh Rathore1
- जिला फतेहपुर न्यायालय कचहरी चेहरे में मां जी को 15 साल से कैसे लड़ते हो गया अभी तक उनको इंसाफ नहीं मिल पाया है मैं सभी गैस लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं जितना हो सके उतना शेयर करिए इस वीडियो को की बताइए हमारे देश का कानून व्यवस्था कैसा है कि सिर्फ तारीख के ऊपर तारीख डेट के ऊपर डेट इंसाफ कब मिलेगा इसका कोई पता नहीं आपके पास जीती जागती माझी है खुद बात बाय कर रही हैं जरा गौर से सुना इन बातों को क्योंकि आपके मन के समान है भारत माता की जय इंकलाब जिंदाबाद1