जिला कलक्टर ने की खेडा और सिंगोरई में जनसुनवाई धौलपुर। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने गुरुवार को उपखंड धौलपुर की ग्राम पंचायत खेड़ा और उपखण्ड बाडी की ग्राम पंचायत सिंगोरई में जनसुनवाई की। जिला कलक्टर ने कई परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कराया। जनसुनवाई में जब परिवादी भगवानदास ने सही दर पर उर्वरक न मिल पाने का परिवाद दर्ज कराया तो मौके पर ही उर्वरक का बैग मंगवाकर उचित दर पर परिवादी को उर्वरक का बैग अपने हाथों सुपुर्द किया। वहीं राजकीय विद्यालय की भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर संचालित मांस की अस्थाई दुकान को मौके से हटवाया गया। इस दौरान मौके पर ही तीन जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर परिवादियों को सुपुर्द किये गये। जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तीन विमंदित बच्चों की विधवा माँ को निःशुल्क भूमि पट्टा दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया। परिवादी रिंकू की शिकायत पर त्वरित ही विद्युत लाइन में फॉल्ट को ठीक कराया गया। परिवादी कलमाराम ने हैंडपम्प दुरूस्त कराये जाने हेतु परिवाद प्रस्तुत किया, जिस पर जिला कलक्टर ने पीएचईडी के अधिकारियों को हैंडपम्प दुरुस्त कर निस्तारण के निर्देश दिये। परिवादी जीतेन्द्र सिंह ने नहर की पटरी पर डामरीकृत सड़क बनवाये जाने के संबंध में परिवाद प्रस्तुत किया जिस पर जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी को प्रस्ताव बनाकर भिजवाये जाने हेतु निर्देश दिये। सिंगोरई में जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने परिवादी रघुवरदयाल मीना द्वारा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण के मामले को गंभीरता से लेते हुए पटवारी को दो दिवस के भीतर संबंधित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने एक अन्य परिवाद पर खेल मैदान की तरबियम करा सीमांकन कराने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले परिवादों का हर संभव समाधान का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि परिवादियों को सही जानकारी देकर सहानुभूति पूर्वक परिवादों का निस्तारण किया जाये। संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का भी प्राथमिकता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। खेडा में जनसुनवाई के दौरान कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी अल्का श्रीवास्तव, जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं ग्राम पंचायत सिंगोरई में जन सुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी हेमंत कुमार घनघोर सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने की खेडा और सिंगोरई में जनसुनवाई धौलपुर। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने गुरुवार को उपखंड धौलपुर की ग्राम पंचायत खेड़ा और उपखण्ड बाडी की ग्राम पंचायत सिंगोरई में जनसुनवाई की। जिला कलक्टर ने कई परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कराया। जनसुनवाई में जब परिवादी भगवानदास ने सही दर पर उर्वरक न मिल पाने का परिवाद दर्ज कराया तो मौके पर ही उर्वरक का बैग मंगवाकर उचित दर पर परिवादी को उर्वरक का बैग अपने हाथों सुपुर्द किया। वहीं राजकीय विद्यालय की भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर संचालित मांस की अस्थाई दुकान को मौके से हटवाया गया। इस दौरान मौके पर ही तीन जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर परिवादियों को सुपुर्द किये गये। जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तीन विमंदित बच्चों की विधवा माँ को निःशुल्क भूमि पट्टा दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया। परिवादी रिंकू की शिकायत पर त्वरित ही विद्युत लाइन में फॉल्ट को ठीक कराया गया। परिवादी कलमाराम ने हैंडपम्प दुरूस्त कराये जाने हेतु परिवाद प्रस्तुत किया, जिस पर जिला कलक्टर ने पीएचईडी के अधिकारियों
को हैंडपम्प दुरुस्त कर निस्तारण के निर्देश दिये। परिवादी जीतेन्द्र सिंह ने नहर की पटरी पर डामरीकृत सड़क बनवाये जाने के संबंध में परिवाद प्रस्तुत किया जिस पर जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी को प्रस्ताव बनाकर भिजवाये जाने हेतु निर्देश दिये। सिंगोरई में जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने परिवादी रघुवरदयाल मीना द्वारा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण के मामले को गंभीरता से लेते हुए पटवारी को दो दिवस के भीतर संबंधित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने एक अन्य परिवाद पर खेल मैदान की तरबियम करा सीमांकन कराने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले परिवादों का हर संभव समाधान का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि परिवादियों को सही जानकारी देकर सहानुभूति पूर्वक परिवादों का निस्तारण किया जाये। संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का भी प्राथमिकता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। खेडा में जनसुनवाई के दौरान कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी अल्का श्रीवास्तव, जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं ग्राम पंचायत सिंगोरई में जन सुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी हेमंत कुमार घनघोर सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
- Dholpur 📌1
- न्यू घर मै न्यू वीडियो1
- Dive into Innovation at Our Science Exhibition! ✨ 🌟 Witness Innovation, curiosity, and brilliance come alive! From mind-blowing experiments to groundbreaking projects, our young scientists have showcased their exceptional talents Here's a glimpse of the magic: 🔹 Futuristic Models 🏗 🔹 Interactive Experiments ⚗ 🔹 Innovative Solutions 🌍 🔹 Tech Wonders 🤖 Join us in celebrating the power of Science and Technology through the imagination of tomorrow's changemakers! 💡💫 🎉 Pt Uma Dutt Public School, Dholpur proudly presents its brightest minds working towards a better future! ❤ 💬 Tell us in the comments which exhibit inspired you the most! Don't forget to share and spread the word1
- चारागाह भूमि को किया अतिक्रमण मुक्त धौलपुर से ख़बर firstnewsdholpur1
- बिना हेलमेट के धौलपुर में एंट्री मत करना dholpur.braking news1