Shuru
Apke Nagar Ki App…
वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए QR code स्कैन करें। #SHURULOCALNEWS #SHURUAPPTEAM #MAKKITV #INDIA
MAKKI TV NEWS
वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए QR code स्कैन करें। #SHURULOCALNEWS #SHURUAPPTEAM #MAKKITV #INDIA
More news from राजस्थान and nearby areas
- Post by भगवान सिंह तंवर ताजपुरिया1
- इतनी जल्द बाजी क्या थी जो खुद मौत के मुंह में यह व्यक्ति चला गया इस व्यक्ति ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि मेरे पीछे यमराज जी लेने आए हैं1
- देवास पुलिस का आपरेशन त्रिनेत्रम। कोतवाली पुलिस ने सुने घर को निशाना बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश। जिले कि सुरक्षार्थ एक केमरा जरुर लगाए! #dewas #mppolice #CrimeNews #आपरेशनत्रिनेत्रम @highlight Dewas Police Collector Dewas SWARN INDIA Ritu Raj Jaiveer Singh Bhadoria CM Madhya Pradesh PRO Jansampark Dewas1
- रॉयल क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ सातलखेड़ी सातलखेड़ी दशहरा मैदान स्थित क्रिकेट मैदान पर रॉयल क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार गोठवाल ने पूजा अर्चना कर फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शुभारंभ के दौरान लक्ष्मण सिंह नयागांव, रोशन मंसूरी, बंटी यादव, बीनू यादव, नवीन यादव ,कमल महावर, दीपक मेहरा , मांगीलाल चारण आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।शुभारंभ मैच मोड़क व रॉयल क्रिकेट क्लब सातलखेड़ी के बीच हुआ। मोड़क टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए मोड़क की टीम ने 87 रन बनाए। जवाब में रॉयल क्रिकेट क्लब सातल खेड़ी 10 रन से पराजित हो गई। मैच के हीरो मोड़क की टीम से धीरज रहे जिन्होंने चार विकेट अपने नाम किए। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार गोठवाल ने बताया कि अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद अपने जीवन का अंग होना चाहिए ताकि हमारे शारीरिक और मानसिक क्षमता बड़े उन्होंने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए हमें खेल की और अग्रसर होना चाहिए सरपंच प्रतिनिधि ने सभी खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।2
- *👉📡 बेटमा - बेटमा PDA ग्राउंड पर हुआ सैनिक क्रिकेट कप प्रतियोगिता का शानदार आयोजन✍️* *👉📡 प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में प्रेस क्लब बेटमा सहित सभी प्रशासनिक टीमों के खिलाड़ियों ने दिखाए अपने जौहर✍️* *👉📡 सैनिक कप पर अभिभाषक संघ का कब्जा, विद्युत विभाग रहा उपविजेता, विजेताओं को आयोजक भूतपूर्व सैनिक विजय यादव ने किया सम्मानित----✍️* *👉📡 खबरें देखें सबसे पहले खबर भारत 360न्यूज लाइव MP/CG/UPअब अपने डीजी याना केबल के सेटअप बॉक्स के चैनल नंबर 365के साथ ही OTT---OYSTS--PLAY के प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है✍️* *👉📡 साथ ही देखे खबरें यूट्यूब फेसबुक लाइव पर भी✍️* *👉📡 खबर भारत 360न्यूज रिपोर्टर - रणजीत मंडलोई ✍️* *👉📡 टीम प्रेस क्लब बेटमा✍️*1
- #इंदौर में दूषित पानी पर बड़ा एक्शन 600 सौ बोरिंगौ का पानी पीने योग्य नहीं नए बोरिंग पर लगाई रोक1
- शामगढ़ में भक्ति, श्रद्धा और संस्कारों का भव्य संगम 🙏 श्री यादें महोत्सव सेवा समिति शामगढ़ के तत्वाधान में आयोजित 9 दिवसीय श्री राम कथा का खाती पंचायत धर्मशाला में भावपूर्ण समापन हुआ। ओंकारेश्वर से पधारी आदरणीय दीदी सीता देवी के मुखारविंद से श्रीराम कथा का श्रवण कर सैकड़ों श्रद्धालु भावविभोर हुए। समापन अवसर पर नगर के प्रबुद्ध नागरिकों, सेवानिवृत्त सैनिकों, पत्रकारों एवं समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया। जय श्रीराम1
- गोबर-गोमूत्र पर 1.9 करोड़! मध्य प्रदेश यूनिवर्सिटी के ‘कैंसर रिसर्च’ प्रोजेक्ट में बड़ा घोटाला, सवालों के घेरे में खर्च मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित नानाजी देसमुख वेटर्नरी यूनिवर्सिटी में सरकारी फंड से चल रही ‘पंचगव्य’ आधारित कैंसर रिसर्च अब विवाद का केंद्र बन गई है। प्रोजेक्ट के लिए 3.5 करोड़ रुपये मंजूर हुए थे, जिसमें अकेले गोबर-गोमूत्र, बर्तन और मशीनों पर करीब ₹1.92 करोड़ खर्च होने के खुले सवाल खड़े हुए हैं, जबकि मार्केट वैल्यू मात्र ₹15-20 लाख थी। जांच में यह भी पता चला कि रिसर्च का नाम देकर 23-24 हवाई यात्रा, कार खरीद, फर्नीचर-इलेक्ट्रॉनिक्स पर लाखों रुपये खर्च किए गए। घाटे में रिसर्च का कोई स्पष्ट परिणाम नहीं दिखा, और प्रोजेक्ट के उद्देश्यों से जुड़े दस्तावेज़ों में भी बड़ी खामियाँ पाई गईं। जांच के बाद यह रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी गई है और आगे की कार्रवाई पर विचार जारी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन आरोपों से साफ़ इनकार करता है, कहता है कि सभी खर्च नियमों के अनुसार किए गए हैं।1
- आष्टा नगर पालिका में समय पर नहीं बैठते अधिकारी कर्मचारी और परेशानी उठाते हैं नागरिक डेढ़ महीने से नगर पालिका के अकाउंटेंट छुट्टी पर बताया कि नगर पालिका में कोई देखने वाला सुनने वाला नहीं है आखिर शिकायत किसको करें सीएमओ साहब समय पर रोजाना चेंबर में नहीं बैठते हैं आज भी मिलने आया था लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी अकाउंटेंट भी छुट्टी पर है ऐसे कैसे नगर पालिका चलेगी हमें भी जनता को जवाब देना है शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। आष्टा। सीहोर जिले की सबसे बड़ी आष्टा नगर पालिका की हालत किसी से छुपी नहीं है ताजा मामला नगर पालिका कार्यालय में बैठने वाले अधिकारी, कर्मचारियों का है किसी भी अधिकारी कर्मचारी का कोई समय नहीं है। शुक्रवार को 3 बजे तक अधिकांश अधिकारियों, कर्मचारियों के चेंबर सुने थे कुर्सियां खाली थी पूछो तो बस यही बताते हैं कि पता नहीं सर फील्ड में होगे। बता दे की आष्टा नगर पालिका में कुल 18 वार्ड है और 18 वार्डों के नागरिक अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर जब नगर पालिका परिषद आष्टा के कार्यालय पहुंचते हैं तो सीढ़ियां चढ़ चढ़कर थक जाते हैं ऊपर पहुंचने पर चेंबर में कई चैंबरों में ताले लगे हैं तो किसी में दरवाजा तो खुले हैं लेकिन कुर्सियों पर कोई नहीं बैठा। यहां तक की आष्टा नगर पालिका परिषद का महत्वपूर्ण पद अकाउंटेंट खाली है अकाउंटेंट लगभग डेढ़ महीने से मेडिकल अवकाश पर है जब पूछे तो कहते हैं कि जल्द ही आ जाएंगे लेकिन डेढ़ महीने हो गए हैं यहां पर अकाउंटेंट अपने कक्ष में नहीं बैठ रहे हैं। इधर रोजाना के काम भी प्रभावित हो रहे है यह जरूर है कि ठेकेदारों और बड़े कामों का भुगतान हो रहा है सीहोर नगर पालिका के अकाउंटेंट को आष्टा नगर पालिका का चार्ज दिया गया है वह हफ्ते में एक बार यहां आते हैं पर कब साइन करके चले जाते हैं या किसी को नहीं मालूम। सीएमओ हफ्ते में 3 दिन यही तक ठीक नहीं नगर पालिका के सीएमओ खुद हफ्ते में तीन दिन कार्यालय में बैठते हैं बाकी लोग परेशान होते हैं कुल मिलाकर नगर पालिका कार्यालय में जब अधिकारी ठीक से नहीं बैठेंगे तो कर्मचारी कहां पीछे रहते हैं अधिकांश चेंबर में कर्मचारी भी फील्ड का कहकर बहाना बनाते हैं और चैंबर से नदारत रहते हैं मतलब कोई भी देखने वाला नहीं। वार्ड के काम हो रहे प्रभावित वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शेख रईस ने सोमवार से आ जाएंगे अकाउंटेंट इस संबंध में जब सीएमओ विनोद प्रजापति से जानकारी चाहि तो उन्होंने कहा कि मैं अभी फील्ड में हूं जहां तक अकाउंटेंट का सवाल है तो वह मेडिकल छुट्टी पर थे संभवत सोमवार से ज्वाइन करेंगे इधर नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है फिर भी सोमवार से अकाउंटेंट आ जाएंगे।1