आज दिनांक 05/01/2025 को हिमाचल प्रदेश के समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से IMC/SWF कर्मचारी एसोसिएशन के प्रधान संजीव कुमार , जर्नल सेक्रेटरी मनोज कुमार, कांगड़ा जिला के प्रतिनिधि मनोज कुमार व अन्य कर्मचारी विधायक शाहपुर केवल पठानियां से अपनी नियमित नौकरी के संदर्भ में मिले व नौकरी के नियमितीकरण की मांग की ! एसोसिएशन के प्रधान ने बताया कि असल में हिमाचल प्रदेश के समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में IMC/SWF कर्मचारी नियुक्त किए हुए है जो लगभग पिछले 10 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन उन्हें आज तक नियमित नौकरी का लाभ नहीं दिया गया है इससे पहले IMC/SWF के अंतर्गत नियुक्त किए गए लगभग 945 कर्मचारियों को नियमित कर दिया गया है लेकिन बचे हुए लगभग 250 कर्मचारियों को अज्ञात कारणों के चलतें नियमितीकरण का लाभ नही मिल पाया है । उपरोक्त समस्या पर विधायक केवल पठानियां ने IMC/SWF कर्मचारियों को नियमित करवाने व तकनीकी शिक्षा मंत्री माननीय राजेश धर्मानी से विषय पर सकारात्मकता से बात करने का भी भरोसा दिलाया हैं l एसोसिएशन के प्रधान श्री संजीव ने मीडिया के समक्ष बताया कि हमें आशा ही अपितु विश्वास है कि विधायक केवल पठानियां व तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी जी की होने वाली आपसी बात जल्द ही हमें खुश ख़बरी सुनाएगी
आज दिनांक 05/01/2025 को हिमाचल प्रदेश के समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से IMC/SWF कर्मचारी एसोसिएशन के प्रधान संजीव कुमार , जर्नल सेक्रेटरी मनोज कुमार, कांगड़ा जिला के प्रतिनिधि मनोज कुमार व अन्य कर्मचारी विधायक शाहपुर केवल पठानियां से अपनी नियमित नौकरी के संदर्भ में मिले व नौकरी के नियमितीकरण की मांग की ! एसोसिएशन के प्रधान ने बताया कि असल में हिमाचल प्रदेश के समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में IMC/SWF कर्मचारी नियुक्त किए हुए है जो लगभग पिछले 10 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन उन्हें आज तक नियमित नौकरी का लाभ नहीं दिया गया है इससे पहले IMC/SWF के अंतर्गत नियुक्त किए गए लगभग 945 कर्मचारियों को नियमित कर दिया गया है लेकिन बचे हुए लगभग 250 कर्मचारियों को अज्ञात कारणों के चलतें नियमितीकरण का लाभ नही मिल पाया है । उपरोक्त समस्या पर विधायक केवल पठानियां ने IMC/SWF कर्मचारियों को नियमित करवाने व तकनीकी शिक्षा मंत्री माननीय राजेश धर्मानी से विषय पर सकारात्मकता से बात करने का भी भरोसा दिलाया हैं l एसोसिएशन के प्रधान श्री संजीव ने मीडिया के समक्ष बताया कि हमें आशा ही अपितु विश्वास है कि विधायक केवल पठानियां व तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी जी की होने वाली आपसी बात जल्द ही हमें खुश ख़बरी सुनाएगी