logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

3 hrs ago
user_गुरुदीन वर्मा
गुरुदीन वर्मा
Pindwara, Sirohi•
3 hrs ago
78a38436-2d2b-4e92-9c7b-cd2e05949dd3
82abdf96-4c77-4993-bfad-324b2d080fed
1ba2829c-005b-48c8-bfd1-51743d471c3d
469efc73-f022-48fb-a2cf-04c21935033c

More news from राजस्थान and nearby areas
  • आदर्श शिक्षा संस्थान बाली जिले का सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक फालना में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता श्रीमती सुषमा(प्रांत संयोजिका, जोधपुर), श्रीमती धनपुर्णा (प्रांत सह संयोजिका), मुख्य अतिथि डॉ. शालिनी मोंगा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती विमल वैष्णव, अध्यक्षता डॉ. जैमिनी कंवर, जिला संयोजिका डॉ. योगिता बांठिया , श्रीमती वीनू सोलंकी ने मां भारती, मां शारदा, ॐ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला संयोजिका डॉ. योगिता बांठिया ने अतिथियों का परिचय व स्वागत करवाया। मुख्य वक्ता सुषमा ने ‘सप्तशक्ति संगम’ विषय पर बोलते हुए कहा कि नारी शक्ति ममता, संवेदना, कीर्ति, मेधा, वाणी, स्मृति और करुणा का संगम है। उन्होंने बताया कि नारी समाज की आधारशिला है और यदि वह अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से जुड़ी रहे तो राष्ट्र स्वतः सशक्त होता है। प्रांत सह संयोजिका धनपुर्णा ने — भूषा, भाषा, भवन, भजन और भ्रमण — के माध्यम से भारतीय संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नारी आज हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है, यही शक्ति भारत को पुनः विश्वगुरु बनाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शालिनी मोंगा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे लिए अहम है अगर हम सब इसके प्रति सचेत नहीं हुए तो आने वाला समय हमारे लिए कष्टदायी होगा। भारत की वीरांगनाओं के प्रतिरूप में विद्यालय की बहिनों ने अपने एक एक वाक्य से संबोधित किया। श्रीमती विमल वैष्णव और डॉ जेमिनी कंवर ने नागरिक कर्तव्य ओर स्व का बोध विषय पर प्रकाश डाला। महिला सशक्तिकरण विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया एवं देश पर समाज में विशिष्ट योगदान देने वाली माताओं को पारितोषिक से सम्मानित किया गया। अंत में जिला सह संयोजिका श्रीमती वीनू सोलंकी ने उपस्थित 370 मातृशक्ति को सप्तशक्ति जागरण की प्रतिज्ञा दिलाई ।कार्यक्रम का संचालन भी किया।
    1
    आदर्श शिक्षा संस्थान बाली जिले का सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक फालना में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता श्रीमती सुषमा(प्रांत संयोजिका, जोधपुर), श्रीमती धनपुर्णा (प्रांत सह संयोजिका),  मुख्य अतिथि डॉ. शालिनी  मोंगा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती विमल वैष्णव, अध्यक्षता डॉ. जैमिनी कंवर, जिला संयोजिका डॉ. योगिता बांठिया , श्रीमती वीनू सोलंकी  ने मां भारती, मां शारदा, ॐ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिला संयोजिका डॉ. योगिता बांठिया ने अतिथियों का परिचय व स्वागत करवाया। 
मुख्य वक्ता सुषमा ने ‘सप्तशक्ति संगम’ विषय पर बोलते हुए कहा कि नारी शक्ति ममता, संवेदना, कीर्ति, मेधा, वाणी, स्मृति और करुणा का संगम है। उन्होंने बताया कि नारी समाज की आधारशिला है और यदि वह अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से जुड़ी रहे तो राष्ट्र स्वतः सशक्त होता है।
प्रांत सह संयोजिका धनपुर्णा ने — भूषा, भाषा, भवन, भजन और भ्रमण — के माध्यम से भारतीय संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नारी आज हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है, यही शक्ति भारत को पुनः विश्वगुरु बनाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शालिनी मोंगा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे लिए अहम है अगर हम सब इसके प्रति सचेत नहीं हुए तो आने वाला समय हमारे लिए कष्टदायी होगा।
भारत की वीरांगनाओं के प्रतिरूप में विद्यालय की बहिनों ने अपने एक एक वाक्य से संबोधित किया।
श्रीमती विमल वैष्णव और डॉ जेमिनी कंवर ने नागरिक कर्तव्य ओर स्व का बोध विषय पर प्रकाश डाला।
महिला सशक्तिकरण विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया एवं देश पर समाज में विशिष्ट योगदान देने वाली माताओं को  पारितोषिक से सम्मानित किया गया।
अंत में  जिला सह संयोजिका श्रीमती वीनू सोलंकी ने उपस्थित 370  मातृशक्ति को सप्तशक्ति जागरण की प्रतिज्ञा दिलाई ।कार्यक्रम का संचालन भी किया।
    user_मारवाड़ गोडवाड न्यूज़
    मारवाड़ गोडवाड न्यूज़
    Journalist बाली, पाली, राजस्थान•
    6 hrs ago
  • कमलेश मेटाकास्ट के प्रस्तावित खनन के विरोध में सर्व समाज पूर्ण मजबूती से एकजुट। सिरोही जिले का जणवा चौधरी समाज एवं क्षत्रिय घांची समाज ने 28 जनवरी के महाआंदोलन को दिया पूर्ण समर्थन। सिरोही। सिरोही जिले की पिण्डवाड़ा तहसील में प्रस्तावित कमलेश मेटाकास्ट प्राइवेट लिमिटेड की खनन परियोजना के विरोध में जनआक्रोश लगातार तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को श्री जणवा चौधरी समाज विकास सेवा समिति, आबू परगना भीमाना की एक महत्वपूर्ण आम सभा बैठक ग्राम भीमाना के श्री पाटलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई, तो वही श्री क्षत्रिय घांची समाज, भीतरोट परगना की एक महत्वपूर्ण आमसभा का बैठक का आयोजन समाज के भवन में किया गया। बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई जिसमें दोनों बैठकों में दोनों समाज के पंच-पटेल, वरिष्ठजन एवं बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे। 12 गांवों की स्थिति पर हुई गंभीर चर्चा बैठक में पिण्डवाड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत वाटेरा, भीमाना, भारजा एवं रोहिड़ा क्षेत्र के लगभग 12 गांवों की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीण पिछले तीन महीनों से प्रस्तावित खनन परियोजना के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन व सरकार को ज्ञापन सौंपे गए, धरना-प्रदर्शन एवं जन आंदोलन भी किए गए, लेकिन अब तक परियोजना को निरस्त नहीं किया गया है। इससे क्षेत्रवासियों में रोष और निराशा दोनों बढ़ती जा रही है। जल-जमीन और पर्यावरण पर खतरे की आशंका बैठक में सर्वसम्मति से यह मत व्यक्त किया गया कि प्रस्तावित खनन परियोजना से क्षेत्र की जलस्रोतों, कृषि भूमि, पर्यावरण और जनजीवन पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि खनन से भूमिगत जल स्तर गिरेगा, खेती प्रभावित होगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा। समाज के वरिष्ठजनों ने इसे क्षेत्र के अस्तित्व से जुड़ा मुद्दा बताते हुए एकजुट संघर्ष की आवश्यकता पर बल दिया। 28 जनवरी को होगा बड़ा जन आंदोलन। बैठक में जानकारी दी गई कि खनन परियोजना के विरोध में सर्व समाज – 36 कौम द्वारा आगामी 28 जनवरी 2026 को सरगामाता मंदिर के पास एक विशाल जन आंदोलन आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस आंदोलन में प्रभावित गांवों के ग्रामीण, सामाजिक संगठन और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में भाग लेंगे। जणवा चौधरी समाज एवं क्षत्रिय घांची समाज का पूर्ण समर्थन। इस अवसर पर श्री जणवा चौधरी समाज विकास सेवा समिति, आबू परगना एवं क्षत्रिय घांची समाज, भीतरोट परगना द्वारा आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की औपचारिक घोषणा की गई। समाज के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस जनहित के आंदोलन में हर संभव सहयोग किया जाएगा और प्रभावित गांवों के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
    2
    कमलेश मेटाकास्ट के प्रस्तावित खनन के विरोध में सर्व समाज पूर्ण मजबूती से एकजुट।
सिरोही जिले का जणवा चौधरी समाज एवं क्षत्रिय घांची समाज ने 28 जनवरी के महाआंदोलन को दिया पूर्ण समर्थन।
सिरोही।
सिरोही जिले की पिण्डवाड़ा तहसील में प्रस्तावित कमलेश मेटाकास्ट प्राइवेट लिमिटेड की खनन परियोजना के विरोध में जनआक्रोश लगातार तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को श्री जणवा चौधरी समाज विकास सेवा समिति, आबू परगना भीमाना की एक महत्वपूर्ण आम सभा बैठक ग्राम भीमाना के श्री पाटलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई, तो वही श्री क्षत्रिय घांची समाज, भीतरोट परगना की एक महत्वपूर्ण आमसभा का बैठक का आयोजन समाज के भवन में किया गया। बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई जिसमें दोनों बैठकों में दोनों समाज के पंच-पटेल, वरिष्ठजन एवं बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे।
12 गांवों की स्थिति पर हुई गंभीर चर्चा
बैठक में पिण्डवाड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत वाटेरा, भीमाना, भारजा एवं रोहिड़ा क्षेत्र के लगभग 12 गांवों की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीण पिछले तीन महीनों से प्रस्तावित खनन परियोजना के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन व सरकार को ज्ञापन सौंपे गए, धरना-प्रदर्शन एवं जन आंदोलन भी किए गए, लेकिन अब तक परियोजना को निरस्त नहीं किया गया है। इससे क्षेत्रवासियों में रोष और निराशा दोनों बढ़ती जा रही है।
जल-जमीन और पर्यावरण पर खतरे की आशंका
बैठक में सर्वसम्मति से यह मत व्यक्त किया गया कि प्रस्तावित खनन परियोजना से क्षेत्र की जलस्रोतों, कृषि भूमि, पर्यावरण और जनजीवन पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि खनन से भूमिगत जल स्तर गिरेगा, खेती प्रभावित होगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा। समाज के वरिष्ठजनों ने इसे क्षेत्र के अस्तित्व से जुड़ा मुद्दा बताते हुए एकजुट संघर्ष की आवश्यकता पर बल दिया।
28 जनवरी को होगा बड़ा जन आंदोलन।
बैठक में जानकारी दी गई कि खनन परियोजना के विरोध में सर्व समाज – 36 कौम द्वारा आगामी 28 जनवरी 2026 को सरगामाता मंदिर के पास एक विशाल जन आंदोलन आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस आंदोलन में प्रभावित गांवों के ग्रामीण, सामाजिक संगठन और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
जणवा चौधरी समाज एवं क्षत्रिय घांची समाज का पूर्ण समर्थन।
इस अवसर पर श्री जणवा चौधरी समाज विकास सेवा समिति, आबू परगना एवं क्षत्रिय घांची समाज, भीतरोट परगना द्वारा आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की औपचारिक घोषणा की गई। समाज के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस जनहित के आंदोलन में हर संभव सहयोग किया जाएगा और प्रभावित गांवों के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
    user_Lokesh Soni
    Lokesh Soni
    Journalist आबू रोड, सिरोही, राजस्थान•
    9 hrs ago
  • *अब साल में मिलेगी 125 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी-प्रभारी मंत्री* *आगामी बजट के मद्देनजर विभिन्न वर्गों संवाद कर से प्राप्त किए सुझाव* जालोर, 12 जनवरी। प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग, कौशल नियोजन, उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग के राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री के. के. विश्नोई ने सोमवार को वीबीजी आरएएमजी (VBG RAM G) के संबंध में एवं आगामी राज्य बजट को लेकर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संवाद किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बजट में जन-भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं। इसीलिए सामाजिक संगठनों सहित विभिन्न स्टेकहोल्डर्स से सीधे सुझाव लिए जा रहे हैं। राज्य सरकार जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह कटिबद्ध हैं। पिछले बजट की अधिकांश घोषणाओं का क्रियान्वयन धरातल पर शुरू हो चुका हैं। *वीबी-जी राम जी एक ऐतिहासिक पहल* प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए ’विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) गारंटी अधिनियम, 2025’ को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि यह कानून पुरानी मनरेगा योजना का परिष्कृत रूप है, जो कमियों को दूर करेगा। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को साल में 125 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी। इस योजना के तहत अब केवल कच्चे काम नहीं होंगे, बल्कि स्थायी संपत्तियों का भी निर्माण होगा, जिससे गांव आत्मनिर्भर बनेंगे। योजना की सबसे बड़ी विशेषता इसकी पारदर्शिता है, जिसमें एआई (AI), जियो-टैगिंग और सैटेलाइट इमेजरी के माध्यम से कार्यों की निगरानी होगी और हर छह महीने में डिजिटल सोशल ऑडिट किया जाना अनिवार्य होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि योजना में श्रमिकों के हितों का ध्यान रखते हुए साप्ताहिक भुगतान को अनिवार्य किया गया है और दो सप्ताह से अधिक की देरी होने पर स्वतः मुआवजे का कड़ा प्रावधान रखा गया है। बिजली और पानी की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले में बिजली सुदृढ़ीकरण के लिए भी विभिन्न कार्य प्रगति पर हैं। *बजट पूर्व हुआ संवाद, प्राप्त किए सुझाव* प्रभारी मंत्री के के बिश्नोई ने ग्रेनाइट उद्यमी, प्रगतिशील किसान, व्यापारी वर्ग,राजविका समूह की महिलाओ, एनजीओ प्रतिनिधि,सरपंच संघ सहित विभिन्न स्टेकहोल्डर के साथ बजट पूर्व संवाद कर सुझाव प्राप्त किए।
    1
    *अब साल में  मिलेगी 125 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी-प्रभारी मंत्री*
*आगामी बजट के मद्देनजर विभिन्न वर्गों संवाद कर से प्राप्त किए सुझाव*
जालोर, 12 जनवरी। प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग, कौशल नियोजन, उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग के राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री के. के. विश्नोई ने सोमवार को वीबीजी आरएएमजी (VBG RAM G) के संबंध में एवं आगामी राज्य बजट को लेकर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संवाद किया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बजट में जन-भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं। इसीलिए सामाजिक संगठनों सहित विभिन्न स्टेकहोल्डर्स से सीधे सुझाव लिए जा रहे हैं। राज्य सरकार जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह कटिबद्ध हैं। पिछले बजट की अधिकांश घोषणाओं का क्रियान्वयन धरातल पर शुरू हो चुका हैं। 
*वीबी-जी राम जी एक ऐतिहासिक पहल*
प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए ’विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) गारंटी अधिनियम, 2025’ को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि यह कानून पुरानी मनरेगा योजना का परिष्कृत रूप है, जो कमियों को दूर करेगा।
उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को साल में 125 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी। इस योजना के तहत अब केवल कच्चे काम नहीं होंगे, बल्कि स्थायी संपत्तियों का भी निर्माण होगा, जिससे गांव आत्मनिर्भर बनेंगे। योजना की सबसे बड़ी विशेषता इसकी पारदर्शिता है, जिसमें एआई (AI), जियो-टैगिंग और सैटेलाइट इमेजरी के माध्यम से कार्यों की निगरानी होगी और हर छह महीने में डिजिटल सोशल ऑडिट किया जाना अनिवार्य होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि योजना में श्रमिकों के हितों का ध्यान रखते हुए साप्ताहिक भुगतान को अनिवार्य किया गया है और दो सप्ताह से अधिक की देरी होने पर स्वतः मुआवजे का कड़ा प्रावधान रखा गया है।
बिजली और पानी की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले में बिजली सुदृढ़ीकरण के लिए भी विभिन्न कार्य प्रगति पर हैं।  
*बजट पूर्व हुआ संवाद, प्राप्त किए सुझाव*
प्रभारी मंत्री के के बिश्नोई ने ग्रेनाइट उद्यमी, प्रगतिशील किसान, व्यापारी वर्ग,राजविका समूह की महिलाओ, एनजीओ प्रतिनिधि,सरपंच संघ सहित विभिन्न स्टेकहोल्डर के साथ बजट पूर्व संवाद कर सुझाव प्राप्त किए।
    user_कमलेश शर्मा
    कमलेश शर्मा
    Voice of people जालोर, जालोर, राजस्थान•
    1 hr ago
  • नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित सड़क सुरक्षा सप्ताह जेके टायर राजसमंद
    1
    नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित सड़क सुरक्षा सप्ताह जेके टायर राजसमंद
    user_फोटोग्राफर नंदलाल पुरबिया नांदोली राजसमंद राजस्थान
    फोटोग्राफर नंदलाल पुरबिया नांदोली राजसमंद राजस्थान
    Photographer Rajsamand, Rajasthan•
    6 hrs ago
  • Post by District.reporter.babulaljogawat
    1
    Post by District.reporter.babulaljogawat
    user_District.reporter.babulaljogawat
    District.reporter.babulaljogawat
    Journalist Pali, Rajasthan•
    52 min ago
  • चित्तौड़गढ़ निलोद ✍️राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निलोद में 2400 वर्गफुट टीन शेड का निर्माण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निलोद में आधारभूत सुविधाओं के विकास की दिशा में एक उल्लेखनीय कार्य संपन्न हुआ है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बबली अग्रवाल, विद्यालय परिवार एवं श्री विनोद जी यादव के अथक प्रयासों से चौकसी हैरियस प्राइवेट लिमिटेड के CSR प्रमुख डॉ. प्रवीण जी यादव के सहयोग से विद्यालय परिसर में 40×60 फीट (2400 वर्गफुट) का टीन शेड (डॉम) निर्मित कराया गया। यह निर्माण भामाशाह चौकसी हैरियस प्राइवेट लिमिटेड, उदयपुर के अंतर्गत किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों के लिए सुरक्षित स्थान मिलेगा। विद्यालय परिवार ने इस सराहनीय योगदान के लिए संस्था एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
    1
    चित्तौड़गढ़  निलोद ✍️राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निलोद में 2400 वर्गफुट टीन शेड का निर्माण
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निलोद में आधारभूत सुविधाओं के विकास की दिशा में एक उल्लेखनीय कार्य संपन्न हुआ है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बबली अग्रवाल, विद्यालय परिवार एवं श्री विनोद जी यादव के अथक प्रयासों से चौकसी हैरियस प्राइवेट लिमिटेड के CSR प्रमुख डॉ. प्रवीण जी यादव के सहयोग से विद्यालय परिसर में 40×60 फीट (2400 वर्गफुट) का टीन शेड (डॉम) निर्मित कराया गया।
यह निर्माण भामाशाह चौकसी हैरियस प्राइवेट लिमिटेड, उदयपुर के अंतर्गत किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों के लिए सुरक्षित स्थान मिलेगा। विद्यालय परिवार ने इस सराहनीय योगदान के लिए संस्था एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
    user_VIKRAM YADAV विक्रम यादव धनेरिया गढ़
    VIKRAM YADAV विक्रम यादव धनेरिया गढ़
    सर्कल न्यूज़ रेलमगरा, राजसमंद, राजस्थान•
    22 hrs ago
  • जालोर हनुमान बस्ती का हिन्दू सम्मेलन आगामी 25 जनवरी को सर्व हिन्दू समाज द्वारा हिदू सम्मेलन आयोजित करने हेतु एक बैठक अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कि गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में देश भर में बस्तीवार हिंदू सम्मेलनो का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जालौर हनुमान बस्ती के हिंदू सम्मेलन का आयोजन 25 जनवरी दोपहर 2ः00 बजे करने का निर्णय लिया गया। हिंदू सम्मेलन में बस्ती की उत्कृष्ट प्रतिभाओं, भामाशाओ एवं भूतपूर्व सैनिकों का मंच पर सम्मान करने का निर्णय लिया गया। हिन्दू सम्मेलन को भव्य बनाने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं की भामाषाहओं द्वारा घोषणा की गयी । कार्यक्रम में प्रसाद वितरण हेतु उमाकांत जी गुप्ता, टेन्ट-व्यवस्था गजारामजी देवासी माइक-जनरेटर हिराराम एवं हंजारीमल देवासी, मोमेन्टो एवं दुपट्टा कानाराम माली, पोकाराम जीनगर, आमंत्रण पत्र एवं अभिनंदन पत्र चन्द्रकांत सुन्देषा, जलपान प्रकाष मालवीय, बैनर हॉर्डिंग भरत लौहार द्वारा घोषणा की गयी । कार्यक्रम में सर्व हिन्दू समाज का प्रतिनिधित्व हो इसके लिए एक कार्यकारिणी को गठन किया गया । जिसमें कार्यक्रम संयोजक उम्मेदकुमार दवे , सहसंयोजक कानाराम माली, हंजारीमल देवासी, पोकाराम जीनगर, राजेन्द्र प्रजापत, तेजाराम सांची, देवीलाल लौहार, पुखराज घांची, देवाराम सुथार, उमाकांत गुप्ता, लालाराम घांची, जगदीष सोलंकी, सचिव कैलाष माहेष्वरी, सह सचिव दिनेष सुन्देषा एच, राहुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष दषरथ वैष्णव, सह कोषाध्यक्ष चन्द्रकांत सुन्देषा, लाबूराम देवासी, प्रचार प्रमुख अषोक माली, सह प्रचार प्रमुख मुरलीधर शर्मा, दिनेष सुन्देषा टी, मुकेष वैष्णव, सम्पर्क प्रमुख प्रकाष मालवीय, सह संपर्क प्रमुख जयन्तीलाल, पुखराज प्रजापत एवं सदस्य के रूप में जसाराम सुन्देषा छगनलाल दमामी, मुकेष सुन्देषा, हरीष गेहलोत, कमलेष प्रजापत, सुरताराम, चम्पालाल प्रजापत, तेजाराम जीनगर, कांतीलाल प्रजापत बनाया गया ।
    1
    जालोर हनुमान बस्ती का हिन्दू सम्मेलन आगामी 25 जनवरी को 
सर्व हिन्दू समाज द्वारा हिदू सम्मेलन आयोजित करने हेतु एक बैठक अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कि गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में देश भर में बस्तीवार हिंदू सम्मेलनो का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जालौर हनुमान बस्ती के हिंदू सम्मेलन का आयोजन 25 जनवरी दोपहर 2ः00 बजे करने का निर्णय लिया गया। हिंदू सम्मेलन में बस्ती की उत्कृष्ट प्रतिभाओं, भामाशाओ एवं भूतपूर्व सैनिकों का मंच पर सम्मान करने का निर्णय लिया गया। हिन्दू सम्मेलन को भव्य बनाने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं की भामाषाहओं द्वारा घोषणा की गयी । कार्यक्रम में प्रसाद वितरण हेतु उमाकांत जी गुप्ता, टेन्ट-व्यवस्था गजारामजी देवासी माइक-जनरेटर हिराराम एवं हंजारीमल देवासी, मोमेन्टो एवं दुपट्टा कानाराम माली, पोकाराम जीनगर, आमंत्रण पत्र एवं अभिनंदन पत्र चन्द्रकांत सुन्देषा, जलपान प्रकाष मालवीय, बैनर हॉर्डिंग भरत लौहार द्वारा घोषणा की गयी ।
कार्यक्रम में सर्व हिन्दू समाज का प्रतिनिधित्व हो इसके लिए एक कार्यकारिणी को गठन किया गया । जिसमें कार्यक्रम संयोजक उम्मेदकुमार दवे , सहसंयोजक कानाराम माली, हंजारीमल देवासी, पोकाराम जीनगर, राजेन्द्र प्रजापत, तेजाराम सांची, देवीलाल लौहार, पुखराज घांची, देवाराम सुथार, उमाकांत गुप्ता, लालाराम घांची, जगदीष सोलंकी, सचिव कैलाष माहेष्वरी, सह सचिव दिनेष सुन्देषा एच, राहुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष दषरथ वैष्णव, सह कोषाध्यक्ष चन्द्रकांत सुन्देषा, लाबूराम देवासी, प्रचार प्रमुख अषोक माली, सह प्रचार  प्रमुख मुरलीधर शर्मा, दिनेष सुन्देषा टी, मुकेष वैष्णव, सम्पर्क प्रमुख प्रकाष मालवीय, सह संपर्क प्रमुख जयन्तीलाल, पुखराज प्रजापत एवं सदस्य के रूप में जसाराम सुन्देषा छगनलाल दमामी, मुकेष सुन्देषा, हरीष गेहलोत, कमलेष प्रजापत, सुरताराम, चम्पालाल प्रजापत, तेजाराम जीनगर, कांतीलाल प्रजापत बनाया गया ।
    user_कमलेश शर्मा
    कमलेश शर्मा
    Voice of people जालोर, जालोर, राजस्थान•
    1 hr ago
  • नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान से 9950408478 संपर्क सूत्र सड़क सुरक्षा सप्ताह जैकी टायर राजसमंद
    1
    नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान से 9950408478 संपर्क सूत्र सड़क सुरक्षा सप्ताह जैकी टायर राजसमंद
    user_फोटोग्राफर नंदलाल पुरबिया नांदोली राजसमंद राजस्थान
    फोटोग्राफर नंदलाल पुरबिया नांदोली राजसमंद राजस्थान
    Photographer Rajsamand, Rajasthan•
    6 hrs ago
  • Post by District.reporter.babulaljogawat
    1
    Post by District.reporter.babulaljogawat
    user_District.reporter.babulaljogawat
    District.reporter.babulaljogawat
    Journalist Pali, Rajasthan•
    55 min ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.