*लोकेसन कटनी* *62 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने जन सुनवाई में कलेक्टर से दोबारा लगाई न्याय की गुहार,* ........................................... कटनी. जनपद अंतर्गत ग्राम मोहारी निवासी बुजुर्ग महिला ने कलेक्टर कटनी की जनसुनवाई में पहुंचकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। उल्लेखनीय है कि 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रेम बाई गोंड की खेतीहर जमीन लगभग साढ़े चार एकड़ जिसमें गांव के ही राजेंद्र सिंह गोंड और दर्जन से भी ज्यादा लोगों द्वारा उक्त जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है जबकि मामला न्यायालय तहसीलदार मुड़वारा में विचाराधीन है फिर भी कब्जा कर के खेती की जा रही है। इसकी शिकायत महिला द्वारा विगत पांच अगस्त को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में की थी फिर भी कार्यवाही नहीं हुई तत्पश्चात प्रेम बाई गोंड ने एक बार फिर कलेक्टर के साथ कटनी एसपी की जनसुनवाई में पहुंचकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने दिए शिकायती आवेदन पत्र में बताया है कि राजेंद्र सिंह गोंड, विष्णु, साधु सिंह, हल्की बाई, रामरति और उनके लड़कों द्वारा जमीन में कब्जा कर लड़ाई झगड़ा किया जाता है जिससे में लगातार प्रताड़ित हु तथा न्यायालय के आदेश किए बिना ही मेरी जमीन में फसल बो लिए है जो मेरे साथ अन्याय है जिसका औचक निरीक्षण कर मुझे मेरा कब्जा वापिस दिलाया जाए साथ ही मुझ आवेदिका के लंबित प्रकरण का निराकरण कराने आदेशित किया जाए और अनावेदकों पर अपराधिक मामला दर्ज किया जाए जिससे कि में निर्भय होकर अपने जीवकोपार्जन के लिए कृषि कार्य कर सकूं।
*लोकेसन कटनी* *62 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने जन सुनवाई में कलेक्टर से दोबारा लगाई न्याय की गुहार,* ........................................... कटनी. जनपद अंतर्गत ग्राम मोहारी निवासी बुजुर्ग महिला ने कलेक्टर कटनी की जनसुनवाई में पहुंचकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। उल्लेखनीय है कि 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रेम बाई गोंड की खेतीहर जमीन लगभग साढ़े चार एकड़ जिसमें गांव के ही राजेंद्र
सिंह गोंड और दर्जन से भी ज्यादा लोगों द्वारा उक्त जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है जबकि मामला न्यायालय तहसीलदार मुड़वारा में विचाराधीन है फिर भी कब्जा कर के खेती की जा रही है। इसकी शिकायत महिला द्वारा विगत पांच अगस्त को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में की थी फिर भी कार्यवाही नहीं हुई तत्पश्चात प्रेम बाई गोंड ने
एक बार फिर कलेक्टर के साथ कटनी एसपी की जनसुनवाई में पहुंचकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने दिए शिकायती आवेदन पत्र में बताया है कि राजेंद्र सिंह गोंड, विष्णु, साधु सिंह, हल्की बाई, रामरति और उनके लड़कों द्वारा जमीन में कब्जा कर लड़ाई झगड़ा किया जाता है जिससे में लगातार प्रताड़ित हु तथा न्यायालय के आदेश किए
बिना ही मेरी जमीन में फसल बो लिए है जो मेरे साथ अन्याय है जिसका औचक निरीक्षण कर मुझे मेरा कब्जा वापिस दिलाया जाए साथ ही मुझ आवेदिका के लंबित प्रकरण का निराकरण कराने आदेशित किया जाए और अनावेदकों पर अपराधिक मामला दर्ज किया जाए जिससे कि में निर्भय होकर अपने जीवकोपार्जन के लिए कृषि कार्य कर सकूं।
- *जैविक हाट बाजार पर उठे सवाल, एक परिवार फूड पॉइजनिंग का शिकार* कटनी – जिला अस्पताल कटनी के सामने नगर निगम सब्जी मार्केट में शुरू किए गए जैविक एवं प्राकृतिक हाट बाजार की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। जैविक हाट से खरीदे गए खाद्य पदार्थों के सेवन के बाद एक ही परिवार के चार सदस्य फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। गौरतलब है कि जैविक एवं प्राकृतिक हाट बाजार का शुभारंभ मंगलवार 9 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे किया गया था। इस अवसर पर जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। इस हाट बाजार में जिले के जैविक और प्राकृतिक खेती करने वाले किसान हर मंगलवार अपने उत्पादों का विक्रय करते हैं। दावा किया गया था कि यहां उपलब्ध उत्पाद स्वाद, पौष्टिकता और गुणवत्ता में बेहतर होंगे। लेकिन दूसरे ही मंगलवार, 16 दिसंबर को होटल व्यवसायी विकास साहू ने जैविक हाट बाजार से कोदो का आटा (1 किलो) और कुटकी का आटा (500 ग्राम) खरीदा। परिवार द्वारा कोदो के आटे की रोटी खाने के बाद 18 दिसंबर को विकास साहू, उनकी पत्नी और दोनों बेटियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी को उल्टी-दस्त और पेट दर्द जैसी समान समस्याएं हुईं, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित परिवार की बेटी, अधिवक्ता साक्षी साहू ने बताया कि कोदो के आटे की रोटी खाने के करीब दो घंटे बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उस समय वह जिला न्यायालय में थीं और उन्होंने अपने पिता को फोन पर इसकी जानकारी दी। इसके बाद पिता ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घर पर मौजूद विकास साहू की पत्नी और छोटी बेटी की भी तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें भी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। परिवार का आरोप है कि फूड पॉइजनिंग का कारण जैविक हाट से खरीदा गया कोदो का आटा ही है। विकास साहू के पास आटा खरीदने का बिल भी मौजूद है। इस घटना के बाद जैविक और प्राकृतिक हाट बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और जांच प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जैविक हाट में विक्रय से पहले खाद्य सामग्री की नियमित जांच और प्रमाणन जरूरी है, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को इस तरह की गंभीर समस्या का सामना न करना पड़े।1
- 🛑सुमात्रा में अचानक आई बाढ़ के दौरान एक दुर्लभ और दिल को छू लेने वाली घटना कैमरे में कैद हुई। वीडियो में एक सुमात्रन हाथी तेज़ बहाव में बह रहे एक बाघ को बचाने की कोशिश करता दिख रहा है। यह दुर्लभ पल तुरंत इंडोनेशियाई सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि ये जानवर आमतौर पर अलग-अलग जगहों पर रहते हैं, लेकिन इस प्राकृतिक आपदा के कारण इन दोनों जंगली जानवरों ने इंसानियत का एक हैरान करने वाला उदाहरण पेश किया। अचानक आई बाढ़ के बीच बाघ को बचाने के लिए सुमात्रन हाथी के इस बहादुरी भरे काम का पूरा वीडियो देखें।1
- कटनी। बरही में कृषि विभाग कि कार्यवाही1
- 😳 “Kirti ko pehli baar dekha… aur dimag ne seedha logout kar liya 😂” First look ka effect bhai, control hi nahi hua 🤣 . . . #PehliBaarDekha #KirtiEffect 😂 #FirstLookReaction #ComedyReel #DesiComedy #FunnyMoment #ReelLife #ViralReel #TrendingReels #HasnaManaHai #ComedyVideo #IndianComedy #ReelsIndia #InstaFunny #MoodOffToOn1
- सचिव रामेश्वर तिवारी की दबंगई से परेशान होकर बड़छड़ की दर्जनों महिलाए पहुंची कलेक्टरेट अपर कलेक्टर को सौंपा आवेदन4
- “हम मर जाएंगे, लेकिन अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे” — दमोह के आदिवासियों की आख़िरी आवाज़1
- देखे बिजली की अवैध वसूली के प्रमाण पूरा यूट्यूब चैनल पर जाकर वीडियो देख सकते हैं आप इस प्रकार उनकी अवैध वसूली रोकी जा सकती है1
- 🔴 छत्तीसगढ़: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, रैली में बड़ा हादसा टला — VIDEO वायरल 》 छत्तीसगढ़ में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान निकाली गई रैली में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सिहावा विधायक अंबिका मरकाम और पूर्व विधायक लेख राम साहू अचानक सड़क पर गिर पड़े। 》 📹 घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। --- 📌 क्या है पूरा मामला? जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस कार्यकर्ता नेशनल हेराल्ड केस के विरोध में भाजपा कार्यालय की ओर मार्च कर रहे थे। रैली के दौरान नेताओं के हाथ में बैनर था, तभी अचानक बैनर में पैर फंस गया। 》 👉 संतुलन बिगड़ने से सिहावा विधायक अंबिका मरकाम पूर्व विधायक लेख राम साहू दोनों सड़क पर गिर पड़े। --- ⚠️ बड़ा हादसा टला गनीमत रही कि गिरने से दोनों नेताओं को कोई गंभीर चोट नहीं आई। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने तुरंत उन्हें संभाला और रैली आगे बढ़ाई गई। --- 🗣️ राजनीतिक माहौल गरम नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर पहले से ही प्रदेश में सियासी माहौल गरम है। कांग्रेस इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रही है, जबकि भाजपा इसे कानूनी प्रक्रिया करार दे रही है। --- 📌 वीडियो क्यों हो रहा वायरल? रैली के बीच अचानक गिरने का दृश्य वरिष्ठ नेताओं का सड़क पर गिरना सुरक्षा और अव्यवस्था पर सवाल इन्हीं वजहों से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। --- ❓ आपकी राय क्या है? क्या ऐसे प्रदर्शनों में सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होनी चाहिए? 》 👇 कमेंट में अपनी राय ज़रूर लिखें। --- 📰 Sach Tak Patrika News ✒️ संवाददाता दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, : 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1