रक्षाबंधन के अवसर पर प्रजापति ब्रह्माकुमारी की दीदियों ने बिल्हा थाना के पुलिस कर्मियों को बांधी राखी। शनिवार की रात 9 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शनिवार की दोपहर 2 बजे प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय चकरभाठा की दीदियों ने. भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर बिल्हा थाना प्रभारी उमेश साहू एवं समस्त थाना स्टाफ को उनकी दीर्घायु एवं सुखद जीवन की कामना करते हुवे राखी बांधी और मिठाई खिलाई इस मौके पर थाना प्रभारी एवं समस्त थाना स्टाफ ने ब्रह्मकुमारी बहनों का हृदय से आभार व्यक्त किया रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय चकरभाठा की दीदियों ने कहा की पुलिस कर्मी भाई कोई भी त्यौहार परिवार के साथ सुखमय ढंग से नहीं बना पाते 24 घंटे देश व समाज की सेवा में ड्यूटी में लगे रहते हैं इसलिए हम प्रजापति ईश्वरी विश्वविद्यालय की बहनों के द्वारा पुलिसकर्मी भाइयों की कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की गई है
रक्षाबंधन के अवसर पर प्रजापति ब्रह्माकुमारी की दीदियों ने बिल्हा थाना के पुलिस कर्मियों को बांधी राखी। शनिवार की रात 9 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शनिवार की दोपहर 2 बजे प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय चकरभाठा की दीदियों ने. भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर बिल्हा थाना प्रभारी उमेश साहू एवं समस्त थाना स्टाफ को उनकी दीर्घायु एवं सुखद जीवन की कामना करते हुवे राखी बांधी और मिठाई खिलाई इस मौके पर थाना प्रभारी एवं समस्त थाना स्टाफ ने ब्रह्मकुमारी बहनों का हृदय से आभार व्यक्त किया रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय चकरभाठा की दीदियों ने कहा की पुलिस कर्मी भाई कोई भी त्यौहार परिवार के साथ सुखमय ढंग से नहीं बना पाते 24 घंटे देश व समाज की सेवा में ड्यूटी में लगे रहते हैं इसलिए हम प्रजापति ईश्वरी विश्वविद्यालय की बहनों के द्वारा पुलिसकर्मी भाइयों की कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की गई है
- बिल्हा के केसला में कार गैरेज से नई बैटरी लगाकर लौट रहे कार चालक की कर में लगी आग, कार जलकर हुआ खाक शनिवार की रात 10:30 बजे कालर कार चालक नाम मोहर सिंह पता ग्राम ऊटगन से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम 7:00 बजे के करीब कालर कार चालक मोहर सिंह बिल्हा के केसला के पास स्थित एक कार गैरेज से अपनी सेकेंड हैंड कार में नई बैटरी लगवा कर अपने गांव की और लौट रहे थे वह कार गैरेज से कुछ दूर आगे ही निकले थे कि अचानक से उनकी कार में सॉर्ट सर्किट हुई और कर में आग लग गई मोहर सिंह ने कर में आग लगाता देख बाहर निकल कर अपनी जान बचाई मोहर सिंह बताते हैं कि वह किसान है बड़ी मुश्किल से 2014 मॉडल की कार सीजी cg 04 एचडी 0908 को 185000 में लिए थे कार को खरीदे अभी 1 वर्ष नहीं हुवे है कार में बैटरी प्रॉब्लम थी इसलिए उन्होंने केसला के एक कार गेराज में नई बैटरी लगवाई जो पावर जोन कंपनी की थी नई बैटरी लगाने के बाद अचानक से कार में आग लगी है उन्हें बैटरी में खराबी का संकेत लग रहा है घटना के तुरंत बाद कालर मोहर सिंह के द्वारा डायल 112 को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की वाहन और डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची और कार को बुझाया गया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी कालर ने घटना की शिकायत बिल्हा थाना में दर्ज कराने की बात कही है और कार में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए उन्होंने गैरज संचालक और पावर जोन बैटरी कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट करने की बात कही है फिलहाल जली हुई कार अब तक घटना स्थल पर ही मौजूद है1
- शिकार समझकर सामने लगे हिरण के पोस्टर पर मगरमच्छ टूट पड़ा। पूरी ताकत लगाने के बाद भी जब उसे समझ आया कि यह असली शिकार नहीं बल्कि सिर्फ एक पोस्टर है, तब तक देर हो चुकी थी। न शिकार मिला, न इज़्ज़त बची। इस मज़ेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बेचारे मगरमच्छ के लिए हंसते-हंसते तरस भी खा रहे हैं। #ViralVideo #FunnyReels #Wildlife #Crocodile #PosterFail #FunnyMoment #InternetLaughs1
- बलौदा के रामनगर में 19 दिसंबर को संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के 269 वां जयंती समारोह का हुआ आयोजन1
- Post by Aman Prakash2
- https://youtu.be/LgamixKakVA?si=nswqDEspPFBoCkzJ 👆👆👆👆👆👆👆👆 👇👇👇👇👇👇👇👇 *देखें खबर विस्तार से..* ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ *भूपेंद्र लहरे@ इलेक्ट्रानिक मीडिया समूह हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहें, subscribe करना न भूलें,हमारे चैनल के बेहतरीन एंकर के साथ देखें खबर विस्तार से यदि आपको रिपोर्टर बनकर अपना नाम पत्रकारिता में रौशन करना है तो हमें संपर्क करें मो. 9399836726, 8720007747*1
- Post by Rani Kasyap1
- विधानसभा में चर्चा संत रामपाल जी महाराज का1
- बिलासपुर कलेक्टर पहुंचे ग्राम रहंगी एवं मुढ़िपार सुशासन शिविर में,लोगों की समस्याओं का किया समाधान आज शनिवार की दोपहर 3:00 बजे पी आर ओ द्वारा जारी किये गया प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों का जायज़ा लिया। उन्होंने बिल्हा ब्लॉक के दो ग्राम रहंगी और मुढ़ीपार का दौरा कर शिविर में मिल रहे समस्याओं और इनके निराकरण की फील्ड स्तर पर समीक्षा की। शिविर में पहुंचे ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और इनके निराकरण के निर्देश दिए। रहंगी के पंचायत भवन में शिविर आयोजित थी। बड़ी संख्या में लोग विभिन्न कामों को लेकर पहुंचे थे। ग्राम में करीब साढ़े 9 सौ लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं। इसके लिए विशेष शिविर लगाकर सबका कार्ड बनाने को कहा। बताया गया कि ग्राम में दो बच्चियां कुपोषित हैं। उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराकर स्वस्थ करने के निर्देश कार्यकर्ता को दिए। पंचायत भवन के सामने अवैध कब्जे को हटाने को भी कलेक्टर ने कहा है। कलेक्टर ने शिविर में मौजूद किसानों से पूछा कि धान बेचने में कोई दिक्कत तो नहीं है। किसानों ने कहा कि सुगमता से बिक्री हो रही है। उन्होंने सरपंच से चर्चा कर गांव के विकास कार्य और सामान्य हालचाल की जानकारी ली। कलेक्टर इसके बाद आगे ग्राम मुढ़ीपार पहुंचे। उन्होंने यहां प्रमुख रूप से पीएम आवास का मुआयना किया। मणिशंकर श्रीवास नाम के हितग्राही ने स्वीकृत राशि में अपनी बचत और लोन मिलकर बड़े आकार के और सुंदर आवास बना रहे हैं। उन्होंने हितग्राही की प्रशंसा करते हुए उनसे काफी देर तक चर्चा की। गांव में 8 हितग्राही किश्त मिलने के बाद भी मकान निर्माण कार्य शुरू नहीं किए हैं। कलेक्टर ने उनमें से एक जितेंद्र रात्रे के घर पहुंचकर इसका कारण जानना चाहा। उन्होंने ऐसे सभी हितग्राहियों से पंद्रह दिनों में कार्य शुरू करने की चेतावनी दी, अन्यथा सरकारी राशि की वसूली की जाएगी।ग्रामीण इलाकों में इस तरह के सुशासन शिविर 25 दिसम्बर तक संचालित किए जाएंगे। दौरे में सहायक कलेक्टर अरविन्थ कुमारन और जनपद सीईओ कुमार लहरें भी साथ थे।1