*पैर फिसल जाने से युवक की मौत* पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिहा कला गांव में बह रही केन नदी में मनोज पुत्र रामचंद्र निषाद उम्र 35 वर्ष निवासी बरेहटा फकीरा डेरा का रहने वाला था जो 10 माह पहले मजदूरी करने हुबली के कर्नाटक में गया हुआ था 10 माह बाद वह वापस अपने गांव बरेहटा जा रहा था तभी खपटिहा कला की नदी पार करके उस पर नहाने लगा और अपने भाई दिनेश को फोन किया कि मुझे बाइक से बरेहटा जिसकी दूरी 4 किलोमीटर थी वहीं भाई दिनेश ने बताया कि मैं नाव से भाई का सामान उतारने लगा इस बीच नहाते समय मेरा भाई गहरे गड्ढे में जाने से डूब गया है मौजूद लोग शंकर निषाद, भूरा निषाद व भाई बचाने का प्रयास किया लेकिन वह डूब गया भाई दिनेश ने बताया कि हम छह भाई थे यह पहले नंबर का था मृतक की पत्नी का नाम सुरेखा है जिसके तीन बच्चे हैं लड़की निशा 11 वर्ष ,हसमुख 8 वर्ष ,रवि 6 वर्ष भाई दिनेश ने बताया की मां रामश्री से फोन से बातचीत हुई थी कि मैं घर वापस आ रहा हूं उसकी मां और पत्नी व बच्चे इंतजार कर रहे थे वही भाई 10 माह पहले कमाने गया था उसकी खुशी पर घर पर लड्डू मिठाई नमकीन आदि बने हुए थे घर ना पहुंच जाने से मौत की खबर सुनते ही मातम छा गया वही मां व पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है वही मौके में पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामचंद्र निषाद, बरेहटा प्रधान प्रमोद निषाद ने पहुंचकर वदरोगा लल्लन यादव टीम के साथ शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
*पैर फिसल जाने से युवक की मौत* पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिहा कला गांव में बह रही केन नदी में मनोज पुत्र रामचंद्र निषाद उम्र 35 वर्ष निवासी बरेहटा फकीरा डेरा का रहने वाला था जो 10 माह पहले मजदूरी करने हुबली के कर्नाटक में गया हुआ था 10 माह बाद वह वापस अपने गांव बरेहटा जा रहा था तभी खपटिहा कला की नदी पार करके उस पर नहाने लगा और अपने भाई दिनेश को फोन किया कि मुझे बाइक से बरेहटा जिसकी दूरी 4 किलोमीटर थी वहीं भाई दिनेश ने बताया कि मैं नाव से भाई का सामान उतारने लगा इस बीच नहाते समय मेरा भाई गहरे गड्ढे में जाने से डूब गया है मौजूद लोग शंकर निषाद, भूरा निषाद व भाई बचाने का प्रयास किया लेकिन वह डूब गया भाई दिनेश ने बताया कि हम छह भाई थे यह पहले नंबर का था मृतक की पत्नी का नाम सुरेखा है जिसके तीन बच्चे हैं लड़की निशा 11 वर्ष ,हसमुख 8 वर्ष ,रवि 6 वर्ष भाई दिनेश ने बताया की मां रामश्री से फोन से बातचीत हुई थी कि मैं घर वापस आ रहा हूं उसकी मां और पत्नी व बच्चे इंतजार कर रहे थे वही भाई 10 माह पहले कमाने गया था उसकी खुशी पर घर पर लड्डू मिठाई नमकीन आदि बने हुए थे घर ना पहुंच जाने से मौत की खबर सुनते ही मातम छा गया वही मां व पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है वही मौके में पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामचंद्र निषाद, बरेहटा प्रधान प्रमोद निषाद ने पहुंचकर वदरोगा लल्लन यादव टीम के साथ शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- बांदा : उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा उत्कृष्ट सम्मान समारोह का किया गया आयोजन, पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित ..1
- बांदा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह मनाया गया जिसमें नजर बाग में हुई चोरी का खुलासा में पुलिस व एसओजी टीम को साल हुआ स्मृति चिन्ह देकर मनोबल बढ़ाया गया लेकिन महिला शक्ति में नाराजगी दिखी ? बाद में मनाया गया.. किया गया1
- ग्राम पंचायत कर गांव प्रत्याशी रज्जू भैया चुनाव लड़ने जा रहे हैं और इस भाई को सपोर्ट करो ज्यादा से ज्यादा शेयर ज्यादा से ज्यादा कमेंट और फॉलो करें कोई ऐसा काम नहीं जो करवा ना मेहरबानी है एक बार जीत कर जरूर देखें1
- शॉर्ट सर्किट से लगी आग तीन दुकान स्वाहा लाखों के नुकसान की आशंका मौदहा नगर के बड़े चौराहे के समीप गल्ला मंडी गेट के सामने स्थित रियाज मार्केट में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात उसे समय अपरा तफरी मच गई जब देर रात अचानक भीषण आग भड़क उठी बताया जा रहा है कि बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदार स्थानीय लोग और बाजार में मौजूद चौकीदार मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया इसी बीच सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां और कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका1
- दिनदहाड़े संग्रह, रात के अंधेरे में खनन: विरमा नदी में बेखौफ बालू माफिया सक्रिय कुलपहाड़–पनवाड़ी क्षेत्र में अवैध बालू खनन से नदी का स्वरूप बिगड़ा, जिम्मेदार मौन महोबा। जनपद महोबा के कुलपहाड़ तहसील अंतर्गत विकास खंड पनवाड़ी क्षेत्र में स्थित विरमा नदी में अवैध बालू खनन का खेल खुलेआम जारी है। दिन के उजाले में नदी से बालू इकट्ठा की जाती है और रात के अंधेरे में दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से अवैध रूप से बालू का परिवहन किया जा रहा है। इस अवैध गतिविधि से न केवल शासन को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि नदी का प्राकृतिक स्वरूप भी बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। स्थानीय लोगों के अनुसार बालू माफियाओं ने विरमा नदी की जलधाराओं को किनारे की ओर मोड़ दिया है, जिससे नदी का प्रवाह असंतुलित हो गया है। लगातार हो रहे अवैध खनन के कारण नदी की गहराई और चौड़ाई में अस्वाभाविक परिवर्तन देखने को मिल रहा है, जिससे भविष्य में जल संकट और पर्यावरणीय खतरे की आशंका बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक छतेसर घाट, नौगांव फदना घाट और किल्हौवा घाट से लगातार दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बालू लादकर निकलती हैं। यह पूरा खेल सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है, जिससे खनिज विभाग और प्रशासन को चकमा दिया जा सके। ग्रामीणों का आरोप है कि बालू माफिया बेखौफ होकर इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं और खनिज विभाग को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों में इस अवैध खनन को लेकर भारी रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो विरमा नदी पूरी तरह नष्ट हो जाएगी। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और खनिज विभाग से मांग की है कि अवैध बालू खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए, दोषियों पर मुकदमा दर्ज हो तथा नदी के संरक्षण हेतु तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं।1
- बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव पहुंचे पूर्व सांसद स्वर्गीय सुखलाल कुशवाहा जी की जयंती पर हरगनपुर गांव जय मूलनिवासी जय भारत जय भीम जय संविधान।1
- 🔥🔥 *श्री ठाकुर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट 2026* 🔥🔥 🏏💥 महासंग्राम – फाइनल मुकाबला 💥🏏 ⚡ इज़्ज़त • जोश • जीत का जुनून ⚡ 🟥🟥🟥 🔥 खोरा (पन्ना) 🔥 🟥🟥🟥 ⚔️⚔️⚔️ VS ⚔️⚔️⚔️ 🟦🟦🟦 🔥 भदैया (पन्ना) 🔥 🟦🟦🟦1
- ब्रेकिंग न्यूज़ मौदहा कोतवाली नगर क्षेत्र की मीरा तालाब स्थित कांशीराम कॉलोनी में शनिवार रात करीब 10:30 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब अज्ञात कारणों के चलते एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया। युवक के टंकी पर चढ़ते ही कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही कॉलोनी के लोग युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास में जुट गए। वहीं सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतारने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक के टंकी पर चढ़ने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक नशे का आदी बताया जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।1