बलिया। जनपद के सिविल लाइंस बलिया में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री राघवेंद्र तिवारी, उद्योग व्यापार के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें श्री तिवारी ने सूचित किया कि जनपद बलिया भारत सरकार के नोटिफिकेशन संख्या 4327 दिनांक 13 अक्टूबर 2023 से नवंबर 2023 से आच्छादित हो चुका है अतः ऐसे सभी प्रतिष्ठान जिसमें कर्मचारियों की संख्या 10 या उससे ज्यादा हो और मासिक वेतन रुपया 21000/- से ज्यादा न हो सभी का पंजीयन कानूनी जरूरी है, सरकार द्वारा स्प्रे योजना को 31 जनवरी 2026 का लाभ उठाएं, और बिना किसी अंशदान दण्ड और कानूनी कार्यवाही से बच्चे, प्रतिष्ठान जैसे दुकान रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, निजी चिकित्सालय शैक्षणिक संस्थान और नगर निगम के संविदा और आकस्मिक कर्मचारी शामिल है, नियुक्ताओं को सामाजिक सुरक्षा का लाभ उठाएं, क्योंकि कर्मचारी का चिकित्सीय देखभाल हो सके या स्वयं और परिवार के लिए प्राथमिक द्वितीयक तृतीयक चिकित्सा लाभ ले सकेंगे रोजगार के दौरान बीमारी, मातृत्व चोट या मृत्यु के लिए नगद लाभ मिलेगा, ईएसआईसी के अधीन पंजीकृत कर्मचारियों के बच्चे सरकार द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज में 5% आरक्षण का लाभ मिलेगा, इस अवसर पर ऑटोमोबाइल से प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन से अध्यक्ष राजीव कुमार, श्री अविनाश सिंह सोलकी ग्राम उद्योग से घनश्याम सिंह, आर के मिशन स्कूल से श्री हर्ष श्रीवास्तव, नागाजी स्कूल से श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव, उपस्थित रहे, श्री एस एस श्रीवास्तव चार्टर्ड अकाउंट ने सभी से अपील किया कि सरकार द्वारा दी गई सुविधा का लाभ उठाएं एवं दंड एवं शुल्क से बचने के लिए 31 जनवरी 2026 तक पंजीयन अवश्य करा ले,
बलिया। जनपद के सिविल लाइंस बलिया में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री राघवेंद्र तिवारी, उद्योग व्यापार के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें श्री तिवारी ने सूचित किया कि जनपद बलिया भारत सरकार के नोटिफिकेशन संख्या 4327 दिनांक 13 अक्टूबर 2023 से नवंबर 2023 से आच्छादित हो चुका है अतः ऐसे सभी प्रतिष्ठान जिसमें कर्मचारियों की संख्या 10 या उससे ज्यादा हो और मासिक वेतन रुपया 21000/- से ज्यादा न हो सभी का पंजीयन कानूनी जरूरी है, सरकार द्वारा स्प्रे योजना को 31 जनवरी 2026 का लाभ उठाएं, और बिना किसी अंशदान दण्ड और कानूनी कार्यवाही से बच्चे, प्रतिष्ठान जैसे दुकान रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, निजी चिकित्सालय शैक्षणिक संस्थान और नगर निगम के संविदा और आकस्मिक कर्मचारी शामिल है, नियुक्ताओं को सामाजिक सुरक्षा का लाभ उठाएं, क्योंकि कर्मचारी का चिकित्सीय देखभाल हो सके या स्वयं और परिवार के लिए प्राथमिक द्वितीयक तृतीयक चिकित्सा लाभ ले सकेंगे रोजगार के दौरान बीमारी, मातृत्व चोट या मृत्यु के लिए नगद लाभ मिलेगा, ईएसआईसी के अधीन पंजीकृत कर्मचारियों के बच्चे सरकार द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज में 5% आरक्षण का लाभ मिलेगा, इस अवसर पर ऑटोमोबाइल से प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन से अध्यक्ष राजीव कुमार, श्री अविनाश सिंह सोलकी ग्राम उद्योग से घनश्याम सिंह, आर के मिशन स्कूल से श्री हर्ष श्रीवास्तव, नागाजी स्कूल से श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव, उपस्थित रहे, श्री एस एस श्रीवास्तव चार्टर्ड अकाउंट ने सभी से अपील किया कि सरकार द्वारा दी गई सुविधा का लाभ उठाएं एवं दंड एवं शुल्क से बचने के लिए 31 जनवरी 2026 तक पंजीयन अवश्य करा ले,
- देवरिया: रेलवे ओवरब्रिज के पास अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार पर कोर्ट के निर्देश पर बुलडोजर चला#news1
- Post by Bihar News 241
- जो 20 वर्षों में नही हुआ था वो अब होने लगा,पेंसन, बढ़ गया रसोइया,आंगन बाड़ी,सबका पैसा डबल हो गया यह सिर्फ जन सुराज को देखकर ये हाल है तो जरा सोचिए जब जन सुराज को जिताने के लिए आगे बढीयेगा तब कितना विकास होगा, प्रशांत किशोर! #vidio #bihar #news #jansuraaj #shortvidio1
- पलायन के कारण अंतिम बार अपने पिता को नहीं देख सका यह बेटा। यह दुख बिहार के हर परिवार का है।1
- आरा के सांसद सुदामा प्रसाद मनरेगा के बारे में प्रेस वार्ता में बहुत कुछ बोले सुनिए1
- आरा से संजय श्रीवास्तव स्लग। किसानों ने धान के साथ 3 घंटे से ऊपर सड़क किया जाम, आरा सांसद सुदामा प्रसाद बोले नीतीश कुमार को नहीं है किसानो की चिंता एंकर। इन दिनों किसानों के धान काफी संख्या में सड़ रहे हैं, धान की बिक्री नहीं हो रही है। उसको लेकर मंगलवार को पूर्व विधायक शिव प्रकाश रंजन के नेतृत्व में किसानों ने आरा पीरो मुख्य मार्ग सीआडीह के पास 3 घंटे से ऊपर तक जाम कर दिया । जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई । सरकार विरोधी नारे किसानों ने लगाई। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय प्रशासन के समझाने पर जाम समाप्त हुआ। वहीं दूसरी तरफ सड़क जाम मामले पर आरा में आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा है कि किसान मर रहे है। धानों की खरीदारी नहीं हो रही है। 1700 रुपये क्विंटल धान को कोई नहीं पूछ रहा है। समर्थन मूल 2368 रुपये, उत्तरदाहा गांव के किसानों का धान सड़ गया है। बिहार की जनता से कोई नीतीश कुमार को मतलब नहीं है। बाइट। आरा सांसद सुदामा प्रसाद2
- **मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग भोजपुर द्वारा मद्यनिषेध इकाई पटना, बिहार के संयुक्त छापामारी में एक 10 चक्का कंटेनर से लगभग 60 लाख का आवैध विदेशी शराब बरामद एक तस्कर गिरफ्तार ।* जिलापदाधिकारी भोजपुर श्री तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी एवं वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध श्री रजनीश को गुप्त सूचना मिली की पंजाब कि ओर से ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब मुजफ्फरपुर बिहार की ओर जा रहा है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर द्वारा निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। दिनांक 12-01-2026 को वाहन जांच के क्रम में मद्यनिषेध इकाई पटना, बिहार के सहयोग से बक्सर आरा मेन रोड पर इटवा मोड के पास, थाना-शाहपुर, जिला-भोजपुर से एक 10 (दस) चक्का कंटेनर में रखे बिस्किट पैकेट के आड़ में छिपा कर रखे भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। कंटेनर पर निबंधन संख्या UP38AT-7282 अंकित पाया गया, कंटेनर के चालक सुनील राय, पे०-किशोर राय, सा०-बहिलवाड़ा, वर्ड नंबर-02, थाना-सरैया, जिला-मुजफ्फरपुर, बिहार को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाही हेतु न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त वाहन से *Officer’s choice Whisky 750 ml का 1200 पीस, Officer’s choice Whisky 375 ml का 2400 पीस, Old habit XXX Rum 750 ml का 1512 पीस, Old habit XXX Rum 375 ml का 240 पीस, Blue stroke whisky 180 ml 9600 पीस जो कुल 14,952 पीस में 4752.000 लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त किया गया। जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 60 लाख के करीब आँका गया।* जप्त शराब को चंडीगढ़ से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था। छापेमारी दल में निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक श्री राजकुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक श्री धीरज कुमार, के साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान सामिल थे। *मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।*1
- ED पर ममता बनर्जी (ममता दीदी) ने FIR करवाया रेड से भड़की ममता दीदी—कोर्ट से सड़क तक आमने-सामने टकराव।1