Shuru
Apke Nagar Ki App…
कानपुर रेप केस में आया नए मोड आरोपी ने खुद को बताया बेगुनाह कानपुर:गैंग रेप के आरोपी शिवबरन यादव का बयान आया सामने शिव बरन यादव ने खुद को बताया बेगुनाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कानपुर पुलिस कमिश्नर से लगाई न्याय की गुहार आरोपी बोला अगर मैं गुनहगार हूं तो मुझे फांसी की सजा दी जाए दो पत्रकार के ऊपर आरोपी ने लगाए आरोप बोले साजिश के तहत फसाया जा रहा है आरोपी ने खुद को बताया बेगुनाह दरोगा के साथ होने की बात कबूली लेकिन घटना से किया इनकार #anoopnishad#viralन्यूज#तेंदजे #पब्लिकन्यूज#
Anoop Nishad Kanpur
कानपुर रेप केस में आया नए मोड आरोपी ने खुद को बताया बेगुनाह कानपुर:गैंग रेप के आरोपी शिवबरन यादव का बयान आया सामने शिव बरन यादव ने खुद को बताया बेगुनाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कानपुर पुलिस कमिश्नर से लगाई न्याय की गुहार आरोपी बोला अगर मैं गुनहगार हूं तो मुझे फांसी की सजा दी जाए दो पत्रकार के ऊपर आरोपी ने लगाए आरोप बोले साजिश के तहत फसाया जा रहा है आरोपी ने खुद को बताया बेगुनाह दरोगा के साथ होने की बात कबूली लेकिन घटना से किया इनकार #anoopnishad#viralन्यूज#तेंदजे #पब्लिकन्यूज#
More news from Kanpur Nagar and nearby areas
- जंबूरी मैदान में किसानों का महाजुटान, ट्रैक्टर रैली और तकनीक से बदली खेती की तस्वीर . . .1
- 🔥 नशे के खेल का अंत, कानपुर पुलिस ने करोड़ों का गांजा पकड़ा, तस्करों में खलबली, 🚨 नशे के सौदागरों पर पुलिस का बड़ा प्रहार, कमिश्नरेट कानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, 💰 करीब ₹2 करोड़ 12 लाख कीमत का अवैध गांजा बरामद किया है। 👮♂️ इस संयुक्त कार्रवाई में, 👉 एक महिला सहित कुल 5 आरोपी गिरफ्तार, 👉 सभी आरोपियों को जेल भेजा गया, 📍 सजेती थाना पुलिस, 🌿 2 कुंतल 12 किलो गांजा, 👤 3 आरोपी गिरफ्तार, 📍 किदवई नगर थाना पुलिस, 🌿 21 किलो गांजा बरामद, 👥 2 आरोपी गिरफ्तार, 👩🦰 किदवई नगर क्षेत्र से गिरफ्तार महिला आरोपी के पास से, 💵 ₹5,43,000 नकद ( छोटे नोट व सिक्कों में ) बरामद 🔍 पुलिस जांच में खुलासा, ➡️ गांजा उड़ीसा से बांदा होते हुए, ➡️ कानपुर व आसपास के जिलों में सप्लाई के लिए लाया गया था, ➡️ पूरे सप्लाई नेटवर्क की तलाश जारी, 🎙️ कानपुर के पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल की दी हुई बाइट, 👏 नशे के खिलाफ सख्त एक्शन, कानपुर पुलिस को सलाम, #KanpurPolice #UPPolice #DrugFreeUP #GanjaSeizure #CrimeControl #PoliceAction #KanpurNews1
- कानपुर सचेंडी कांड, आरोपी यूट्यूबर का वीडियो आया सामने, https://youtube.com/shorts/G_nizFGWRZA?si=r4G8J8bL1ATTUk2y स्वयं और दारोगा को बताया निर्दोष, कहा दोषी पाए जाने पर फांसी दी जाएं @topfans #kanpurnews #sachendikand #sachendinews #kanpurpolice cr - ANI1
- dekho samjho aur is neta ke bare mein kuchh comment karo4
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड घाटमपुर 9235546395 87074333291
- उन्नाव में 15वीं साईं शोभा यात्रा की तैयारी भव्य झांकियों संग निकलेगी यात्रा, राधा-कृष्ण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा भी उन्नाव - 15वीं साईं शोभा यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में साईं मंदिर के संस्थापक सुरेंद्र वर्मा 'बाबा जी' ने बताया कि इस वर्ष शोभा यात्रा को भव्य रूप दिया जा रहा है। इसमें आकर्षक झांकियां, साईं रथ और विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। इस वर्ष की यात्रा का एक विशेष आकर्षण 12 और 13 जनवरी को होने वाली राधा-कृष्ण मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा है। यह पहली बार होगा कि शोभा यात्रा से पहले मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस कार्यक्रम में महर्षि भृगु पीठाधीश्वर श्री गुरु गोस्वामी सुशील जी महाराज, जो भारतीय सर्वधर्म संसद के राष्ट्रीय संयोजक हैं, और बांके बिहारी मंदिर वृंदावन से आचार्य ज्ञानेंद्र आनन्द किशोर गोस्वामी जी उर्फ छोटू महाराज शामिल होंगे। शोभा यात्रा 14 जनवरी को सुबह 10 बजे भरत मिलाप से शुरू होगी। यह नगर के प्रमुख मार्गों, जैसे हरदोई पुल, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा और लोक नगर चौराहा से होते हुए साईं पुरम चौरा मोड़, उन्नाव स्थित साईं मंदिर पर संपन्न होगी। यात्रा में प्रभु श्री राम, खाटूश्यामजी, बाबा महाकाल, हनुमान जी और राधा कृष्ण सहित कई देवी-देवताओं की विशेष झांकियां शामिल होंगी, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगी। यात्रा के समापन के बाद, दोपहर 12 बजे से मंदिर परिसर में भव्य भंडारा और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शोभा यात्रा में शामिल होकर साईं बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने की अपील की। प्रेसवार्ता में आयोजन समिति के सचिव सौरभ वर्मा, संरक्षक अजय कुमार अवस्थी, कोषाध्यक्ष अनूप कुमार दीक्षित, यात्रा उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर यादव, सदस्य आदित्य बाजपेई, अफान सैलू, विधि सलाहकार सतीश कुमार त्रिवेदी, सनी सरदार, मनोज कुमार, मनोज वर्मा, सचिन सहित अन्य पदाधिकारी और साईं भक्त उपस्थित रहे।1
- ताजा खबरों के लिए हमारे चैनल स्वागत जिंदगी नेटवर्क प्रा० लि० में संपर्क कीजिए, co-editor,87389463331
- ई रिक्शा चोरों को पकड़कर ग्रामीणों ने पीटकर पुलिस को सौंपा संवाददाता भीतरगांव, दैनिक स्वतंत्र निवेश l साढ़ थाना भीतरगांव चौकी क्षेत्र के गांव कंठीपुर निवासी सुशील कुरील ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीती रात घर के सामने ई रिक्शा खड़ा था, तभी लोडर से आए चोरों ने ई-रिक्शा को लेकर लोडर में लादने के लिए जैसे ही लोडर के पास ले जा रहे थे तभी मोहल्ले वालों को आहट मिली तो उन्होंने शोर मचाया। इसके बाद मौके में जुटे ग्रामीणों ने घेरकर दो चोरों को पकड़ कर जमकर पिटाई करने के बाद फोन कर चोरों को पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है l1