Shuru
Apke Nagar Ki App…
15000 में Business होगा Full Video Link https://youtu.be/KBTDA49eruY?si=FotTZtY3oOw5ZonL
Reporter Ravinder
15000 में Business होगा Full Video Link https://youtu.be/KBTDA49eruY?si=FotTZtY3oOw5ZonL
More news from Deoghar and nearby areas
- Post by Pradip Manjhi1
- सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा जागरूकता सह प्रतिभा सम्मान समारोह 2026 कार्यक्रम का मैथन में एसएसपी ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन। मैथन स्थित श्रम कल्याण केंद्र में बुधवार की दोपहर धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारीयों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। इसके पूर्व सभी वरीय पदाधिकारीयों का स्वगात पुष्प गुच्छ देकर किया। उसके एसपी ग्रामीण कपिल चौधरी ने कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य को बताया। उसके बाद डिस्प्ले के माध्यम से सड़क एवं साइबर सुरक्षा के बारे में जानकरी दी तथा बताया गया की आपकी थोड़ी से लापरवाही बड़ी दुर्घटना घट सकती है। साथ ही आप थोड़ी सावधानी रखें तो आप बड़ी दुर्घटना को आसानी से रोक सकते है। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के अलावा अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, समाजसेवी उपस्थित हुए। इस दौरान अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा की जब तक लोग जागरुक नहीं होंगे एवं अपने दायित्व को नहीं समझेंगे तब तक सड़क घटना होता वही साइबर अपराध से बचने के लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा भेजा हुआ लिंक एवं किसी तरह का फ्रॉड होने पर तुरंत इसकी शिकायत नजदीकी थाना या 1930 पर कॉल कर जानकारी दें ताकि आपका पैसा को होल्ड किया जा सकता है निरसा एसडीपीओ के कार्यों को भी धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने भरे पूरे शब्दों में तारीफ किया।4
- कटता है प्याज जब गाड़ पे1
- तेलमच्चो बाजार स्थित जय अम्बे ज्वेलर्स नामक सोने चांदी की दुकान में मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियो ने दुकान के पीछे से सेंध काटकर ढाई लाख रूपये से अधिक का जेवरात चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी बुधवार प्रातः लगभग नौ बजे हुई, जब दुकानदार चंदन कुमार सोनी दुकान खोलकर अंदर गया। उसने तुरंत घटना की जानकारी महुदा पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही महुदा इंस्पेक्टर रंजीत कुमार एवं महुदा थाना प्रभारी ललित रंजन भगत दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा छानबीन शुरू कर दिया। इस संबंध में दुकान के संचालक चंदन कुमार सोनी ने बताया कि मंगलवार संध्या करीब 7 बजे अपना दुकान बंद करके अपने घर बोकारो जिला के नवाडीह थाना अन्तर्गत बोदरो चला गया था। बुधवार प्रात: जब वह दुकान का शटर खोलकर अंदर घुसा तो देखा कि दुकान के पिछे की दिवाल कटी हुई है तथा दुकान के काउंटर का लॉक टुटा हुआ है। दुकान का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। तुरंत घटना की जानकारी महुदा पुलिस को दी। सुचना पाकर महुदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। छानबीन आरंभ कर दिया। दुकान में चोरी की घटना के पश्चात जेवरों की जांच करने के बाद दुकान संचालक चंदन कुमार सोनी ने बताया कि 4 जोड़ा चांदी का पायल, एक पीस मंगलसुत, पांच पीस ब्रॉसलेट, पांच पीस चांदी की मुर्ती, चार पीस चांदी का सिक्का, 7 पीस चांदी का किया। 8 पीस चांदी की मछली, दो पीस चांदी का गलास, दो पीस चांदी की थाली गायब है। उन्होंने बताया कि चोरी गए जेवरातो की किमत दो लाख रुपये से अधिक होगी। उन्होंने बताये कि लॉकर को अपराधी नहीं तोड़ सके, इसलिए इसमें रखे जेवरात बच गए। घटना को लेकर चंदन कुमार सोनी ने महुदा पुलिस को लिखित शिकायत देकर कानूनी कारवाई करने की मांग की है। अपराधीय़ों ने जनवरी माह में सोने चांदी की दो दुकानों में चोरी कर महुदा पुलिस को खुली चुनौती दे दी है।1
- I support modi ji1
- सदर अस्पताल होकर बार एसोसिएशन का रास्ता बंद करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन धनबाद. (रिपोर्ट प्रेम कुमार). सदर अस्पताल परिसर होकर धनबाद बार एसोसिएशन के लिए आने-जाने के मार्ग को जिला प्रशासन द्वारा बाउंड्री वॉल बनाकर बंद किए जाने के विरोध में बुधवार को धनबाद बार एसोसिएशन से जुड़े सभी अधिवक्ताओं ने धनबाद कोर्ट परिसर से रणधीर वर्मा चौक तक जोरदार विरोध मार्च निकाला। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द समाधान की मांग की। अधिवक्ताओं का कहना है की बार एसोसिएशन का भवन भी इसी मार्ग से जुड़ा हुआ है। अचानक रास्ता बंद कर दिए जाने से न केवल अधिवक्ताओं को बल्कि न्यायालय आने वाले आम लोगों को भी परेशानी हो रही है। बार एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि इस मुद्दे को लेकर कई बार जिला प्रशासन से बातचीत की गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। समस्या का अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका है, जिससे अधिवक्ताओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है। बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि अधिवक्ता कानून के रक्षक हैं और हमेशा प्रशासन का सहयोग करते आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का रवैया ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो अधिवक्ताओं के बिना भी न्यायिक व्यवस्था चलाई जा सकती हो। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर जल्द रास्ता बहाल नहीं किया गया तो गुरुवार से धनबाद में अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य बंद रहेगा।1
- Post by Pradip Manjhi1
- कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू। निरसा श्रीमद् भागवत कथा उत्सव समिति माड़मा शिव मंदिर कमेटी के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा के साथ बुधवार से शुरू हुआ। यज्ञ स्थल से सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चियां गाजे बाजे के साथ सांगमहल स्थित खुदिया नदी नदी पहुंचे। पूरे वैदिक विधि विधान के साथ वरुण देवता का आह्वान कर कलश में जल संग्रह कर यज्ञ स्थल पर लाया गया। यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित किया गया। श्रीमद् भागवत कथा मोक्षदायनी -साध्वी निष्ठा अवस्थी श्रीमद् भागवत के महात्म पर चर्चा करते हुए वृंदावन से आई कथा वाचिका साध्वी निष्ठा अवस्थी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य को पापों से मुक्त कर भक्ति, ज्ञान और वैराग्य प्रदान करती है। इसे मोक्षदायिनी माना गया है, जो सात दिनों में आत्मा का शुद्धिकरण करके ईश्वर से मिलाती है। यह भागवत कलयुग में पापों का नाश कर अकाल मृत्यु टालती है और आध्यात्मिक शांति प्रदान करती है। भागवत महापुराण के अनुसार, यह कथा कल्पवृक्ष के समान है, जो सभी इच्छाओं की पूर्ति करती है।श्रीमद्भागवत कथा महज एक पौराणिक कथा नहीं, बल्कि साक्षात भगवान कृष्ण का स्वरूप है। यह जीव के उद्धार के लिए, विशेषकर कलयुग में, सबसे सरल और प्रभावी मार्ग माना गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमद् भागवत कथा उत्सव समिति के सदस्यों की भूमिका रही।3
- Post by प्रेम कुमार साव1