Shuru
Apke Nagar Ki App…
🄺🄷🄾🄹 ⊙ 🄽🄴🅆🅂 की सबसे पहले खबरें देखने के लिए.... लिंक को क्लिक करके 👇👇📡 What's App पर Khoj News Channel को Follow करें..... https://whatsapp.com/channel/0029VaD6xc80G0XeLaW1tR3G खोज ✒️News What's App ग्रुप से जुड़ने के लिए https://chat.whatsapp.com/Li5nqMrUSERHWVORgIGIgV
खोज न्यूज
🄺🄷🄾🄹 ⊙ 🄽🄴🅆🅂 की सबसे पहले खबरें देखने के लिए.... लिंक को क्लिक करके 👇👇📡 What's App पर Khoj News Channel को Follow करें..... https://whatsapp.com/channel/0029VaD6xc80G0XeLaW1tR3G खोज ✒️News What's App ग्रुप से जुड़ने के लिए https://chat.whatsapp.com/Li5nqMrUSERHWVORgIGIgV
More news from राजस्थान and nearby areas
- कोटा.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज सुबह कोटा के दादाबाड़ी क्षेत्र में बिना किसी औपचारिक सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल के अचानक पहुंच गए। छोटा चौराहा और मुख्य मार्ग पर उनके अचानक पहुंचने से कुछ देर के लिए दुकानदार, ठेले वाले, सब्जी विक्रेता और राह चलते लोग हैरान रह गए। उनके आने की कोई पूर्व सूचना नहीं थी। लोकसभा अध्यक्ष ने लोगों से बातचीत की। उनका हालचाल जाना और व्यापार की स्थिति के साथ रोजमर्रा की परेशानियों को समझा।ओम बिरला ने छोटे व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की जानकारी दी और इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कई लोगों ने उनका स्वागत किया और अपनी समस्याएं साझा की। बिरला ने सभी की बातें ध्यान से सुनीं और समाधान के लिए कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बिरला ने शक्ति नगर स्थित कैंप ऑफिस पहुंचकर जनसुनवाई कर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई के दौरान सड़क, पेयजल, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा और नगरीय सुविधाओं से जुड़े मामलों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। ओम बिरला ने कहा कि कोटा शहर के समग्र विकास के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही है। मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ शहर में आवागमन व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा। चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए कोटा संभाग के दोनों बड़े सरकारी अस्पतालों में आधुनिक सुविधा और बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा4
- रेल किराया वृद्धि और श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ फूटा आक्रोश -सीपीआईएम ने रैली निकाल कर कोटा कलेक्ट्रेट पर किया विरोध प्रदर्शन कोटा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला कमेटी कोटा ने शनिवार को केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, रेल किराए में वृद्धि और मजदूर-किसान विरोधी विधेयकों के खिलाफ कोटा कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव कामरेड हबीब खान के नेतृत्व में नारे लगाते हुए सरकार की नीतियों की कड़ी निंदा की। प्रदर्शन के दौरान आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम जिला सचिव कामरेड हबीब खान ने कहा कि भाजपा की तानाशाही केंद्र सरकार का रेल किराया बढ़ाने का फैसला पूरी तरह जनविरोधी है। पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता की कमर आर्थिक बोझ से टूट चुकी है। अब रेल किराए में वृद्धि और विभिन्न योजनाओं के लिए रोजाना ई-केवाईसी अनिवार्य करने से गरीब परिवार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हो सकते हैं। पार्टी इस फैसले की घोर निंदा करती है और सरकार से सभी जनविरोधी विधेयकों को तत्काल वापस लेने की मांग करती है। जेके फैक्ट्री मजदूरों के साथ अन्याय पर चेतावनी कामरेड हबीब खान ने कोटा की जेके सिंथेटिक्स फैक्ट्री के मजदूरों के मुद्दे को भी जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि 11 महीनों से बकाया वेतन की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे मजदूरों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। प्रशासन को शीघ्र मजदूर नेताओं से वार्ता कर बकाया वेतन भुगतान सुनिश्चित करना चाहिए। यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो सीपीआईएम जिले से लेकर राज्य स्तर तक मजदूरों के हक में बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी। आमसभा को इन नेताओं ने भी किया संबोधित सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि आमसभा को कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड मदन मोहन शर्मा, कामरेड केदार जोशी, कामरेड गोपाल शर्मा, कामरेड कालीचरण सोनी, अशोक सिंह, कामरेड अली मोहम्मद, कामरेड महावीर प्रसाद, कामरेड पुष्पा खींची, कामरेड हनुमान सिंह और कामरेड सीताराम आदि ने भी संबोधित किया।3
- Ek kahani......SUNAMI.1
- शामगढ मे..26 दिंसबर शौर्ययात्रा निकाली गई..1
- घना कोहरा छाया हुआ नजर आया शामगढ़ क्षेत्र के आसपास ठंड की ठिठुरन बड़ी1
- स्थायी भर्ती की माँग को लेकर संविदा कर्मियों का अनूठा विरोध काली पट्टी बांधकर दो घंटे किया कार्य बहिष्कार शुरू पब्लिक एप डग से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम झालावाड़-:- स्थायी भर्ती की माँग को लेकर शुक्रवार को जिला उप जिला चिकित्सालय डग में कार्यरत संविदा कर्मियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर दो घंटे कार्य बहिष्कार किया। यह विरोध राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) के बैनर तले संविदा नर्सेज के समर्थन में किया गया, ताकि राज्य सरकार का ध्यान उनकी समस्याओं की ओर आकर्षित किया जा सके।संविदा कर्मी उमाशंकर प्रधान ने मीडिया को बताया कि नर्सिंग अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी वर्षों से संविदा अथवा निविदा पर कार्यरत हैं, जिन्हें मात्र 7677 रुपये मासिक मानदेय दिया जा रहा है। यह राशि परिवार की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह अपर्याप्त है। अल्प वेतन के कारण संविदा कर्मियों का भविष्य असुरक्षित बना हुआ है।उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस एवं खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि से इन कर्मचारियों का जीवन-यापन अत्यंत कठिन हो गया है। इसके बावजूद संविदा कर्मियों को ड्रेस भत्ता, दिवाली बोनस अथवा अन्य कोई सुविधा नहीं दी जा रही है, जिससे त्यौहार मनाना भी मुश्किल हो जाता है।यूनियन की प्रमुख माँग है कि आगामी नर्सिंग अधिकारी भर्ती मेरिट के आधार पर की जाए। साथ ही 10 हजार नर्सिंग अधिकारी, 5 हजार फार्मासिस्ट एवं 7 हजार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों पर शीघ्र विज्ञापन जारी किया जाए।विरोध प्रदर्शन के दौरान उमाशंकर प्रधान, धीरप सिंह, हिमांशु शर्मा, श्रीरामनाथ, सुरेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह, सुनील व्यास, रघुराज सिंह, राधा सहित अन्य संविदा कार्मिक उपस्थित रहे।2
- कोटा.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा के छावनी क्षेत्र में श्री गुरू गोविंद सिंह जी प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग ले रहे है।1
- आंवली रोझड़ी में जुआ खेलते एक दर्जन गिरफ्तार -3.30 लाख रुपए नकद व 16 मोबाइल फोन जब्त -आरकेपुरम थाना प्रभारी व DST टीम लाइन हाजिर कोटा। कोटा पुलिस ने अवैध जुआ अड्डे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आरकेपुरम थाना क्षेत्र के आंवली रोझडी फार्महाउस पर छापेमारी कर जुआ खेलते हुए 12 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 3.30 लाख रुपए नकद तथा 16 मोबाइल फोन बरामद किए। जिला एसपी तेजस्विनी गौतम ने अनियमितता की आशंका पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरकेपुरम सीआई संदीप बिश्नोई तथा DST टीम को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एएसपी नियति शर्मा को तीन दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने के सख्त निर्देश दिए हैं। अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस एसपी सिटी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध गतिविधियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। दोषी पुलिस कर्मियों व जुआरियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यह कार्रवाई शहर में जुआ व अन्य असामाजिक गतिविधियों पर लगाम कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।4
- शामगढ मे..26 दिंसबर शौर्ययात्रा निकाली गई..1