नागपुर से ऑस्कर तक: "सायको समझो तो" की प्रेरणादायक यात्रा नागपुर की ऑरेंज सिटी प्रोडक्शन द्वारा निर्मित और निखिल शिरभाते द्वारा निर्देशित फिल्म "सायको समझो तो" ने अपनी दमदार कहानी और अभूतपूर्व प्रस्तुतिकरण से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर धूम मचाई है। "सायको समझो तो" की सबसे बड़ी ताकत मुख्य अभिनेता गौरीशंकर का प्रभावशाली अभिनय है। उन्होंने एक ऐसे कलाकार की भूमिका निभाई है, जो समाज के अस्वीकार को सहते हुए मानसिक उथल-पुथल से गुजरता है। अभिनेता गौरीशंकर ने इस जटिल किरदार में अपनी अद्भुत भाव-भंगिमाओं, संवाद अदायगी, और गहरी समझ से जान डाल दी है। "गौरीशंकर का अभिनय फिल्म की आत्मा है। उन्होंने अपने किरदार को इस तरह से निभाया है , कि दर्शकगण हर क्षण उनके संघर्ष को महसूस करते हैं। तथा उनके अभिनय की प्रशंसा भी हो रही है। वही दर्शकों द्वारा उनके अभिनय की तुलना बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं से की है। 2024 नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर सम्मानित गौरीशंकर ने फिल्म के सबसे चुनौतीपूर्ण दृश्यों को भी इतनी सहजता से निभाया कि उनकी काबिलियत की सराहना हर मंच पर हो रही है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और किरदार की गहराई में उतरने की क्षमता ने "सायको समझो तो" को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है। वही अभिनेता गौरी शंकर की करीबी मित्र पंजाब सिंह मजीठिया ने बताया कि, आने वाले वर्ष के प्रथम दो माह के भीतर उनकी कई फिल्में, जिसमें संत तुकाराम, पंख होते तो उड़ जाते, लैंड जिहाद, नीम कारोरी आदि रिलीज होने वाली है। सफलताओं तथा सम्मान की लंबी लिस्ट -- 1. लिफ्ट-ऑफ ग्लोबल नेटवर्क (2023): (अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुई) 2. सिनेस्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (2023/24) 3. कलाकारी फिल्म फेस्टिवल (2023): (भारतीय सिनेमा के लिए कला और नवाचार का प्रतीक बनी) 4. वर्ल्ड इंडी अवार्ड्स (2024 - फाइनलिस्ट): स्वतंत्र सिनेमा की दुनिया में "सायको समझो तो" ने अपना नाम दर्ज किया। 5. नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल (2024): सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (गौरीशंकर) 6. बेस्ट ऑफ इंडिया फिल्म फेस्टिवल (ऑस्कर क्वालिफाइंग राउंड): अद्भुत क्षण। 7. फोटोजेनी फेस्टिवल ऑफ फिल्म्स(AIFF)2024 अभिनेता गौरीशंकर को बेस्ट एक्टर अवार्ड दर्शकों की बात की जाए तो उनका कहना है कि, "गौरीशंकर का अभिनय इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने एक कलाकार की भावनाओं को इतनी बारीकी से दिखाया है कि दर्शक उनके दर्द और संघर्ष को खुद महसूस करते हैं।" "सायको समझो तो" के ऑस्कर क्वालिफाइंग राउंड में शामिल होने के साथ, पूरी टीम और देश के सिनेप्रेमियों को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं।
नागपुर से ऑस्कर तक: "सायको समझो तो" की प्रेरणादायक यात्रा नागपुर की ऑरेंज सिटी प्रोडक्शन द्वारा निर्मित और निखिल शिरभाते द्वारा निर्देशित फिल्म "सायको समझो तो" ने अपनी दमदार कहानी और अभूतपूर्व प्रस्तुतिकरण से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर धूम मचाई है। "सायको समझो तो" की सबसे बड़ी ताकत मुख्य अभिनेता गौरीशंकर का प्रभावशाली अभिनय है। उन्होंने एक ऐसे कलाकार की भूमिका निभाई है, जो समाज के अस्वीकार को सहते हुए मानसिक उथल-पुथल से गुजरता है। अभिनेता गौरीशंकर ने इस जटिल किरदार में अपनी अद्भुत भाव-भंगिमाओं, संवाद अदायगी, और गहरी समझ से जान डाल दी है। "गौरीशंकर का अभिनय फिल्म की आत्मा है। उन्होंने अपने किरदार को इस तरह से निभाया है , कि दर्शकगण हर क्षण उनके संघर्ष को महसूस करते हैं। तथा उनके अभिनय की प्रशंसा भी हो रही है। वही दर्शकों द्वारा उनके अभिनय की तुलना बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं से की है। 2024 नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर सम्मानित गौरीशंकर ने फिल्म के सबसे चुनौतीपूर्ण दृश्यों को भी इतनी सहजता से निभाया कि उनकी काबिलियत की सराहना हर मंच पर हो रही है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और किरदार की गहराई में उतरने की क्षमता ने "सायको समझो तो" को
एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है। वही अभिनेता गौरी शंकर की करीबी मित्र पंजाब सिंह मजीठिया ने बताया कि, आने वाले वर्ष के प्रथम दो माह के भीतर उनकी कई फिल्में, जिसमें संत तुकाराम, पंख होते तो उड़ जाते, लैंड जिहाद, नीम कारोरी आदि रिलीज होने वाली है। सफलताओं तथा सम्मान की लंबी लिस्ट -- 1. लिफ्ट-ऑफ ग्लोबल नेटवर्क (2023): (अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुई) 2. सिनेस्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (2023/24) 3. कलाकारी फिल्म फेस्टिवल (2023): (भारतीय सिनेमा के लिए कला और नवाचार का प्रतीक बनी) 4. वर्ल्ड इंडी अवार्ड्स (2024 - फाइनलिस्ट): स्वतंत्र सिनेमा की दुनिया में "सायको समझो तो" ने अपना नाम दर्ज किया। 5. नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल (2024): सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (गौरीशंकर) 6. बेस्ट ऑफ इंडिया फिल्म फेस्टिवल (ऑस्कर क्वालिफाइंग राउंड): अद्भुत क्षण। 7. फोटोजेनी फेस्टिवल ऑफ फिल्म्स(AIFF)2024 अभिनेता गौरीशंकर को बेस्ट एक्टर अवार्ड दर्शकों की बात की जाए तो उनका कहना है कि, "गौरीशंकर का अभिनय इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने एक कलाकार की भावनाओं को इतनी बारीकी से दिखाया है कि दर्शक उनके दर्द और संघर्ष को खुद महसूस करते हैं।" "सायको समझो तो" के ऑस्कर क्वालिफाइंग राउंड में शामिल होने के साथ, पूरी टीम और देश के सिनेप्रेमियों को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं।
- होलिका दहन 2025: छोटी होली पर भद्रा का साया, जानें शुभ मुहूर्त और कथा #holikadahan #holika #bhadra #होलिका_दहन #ShubhMuhurat #holi #chotiholi #morningnews1
- सिरमौर : डॉ. वाईएस परमार कॉलेज को शिफ्ट करने का विरोध।1
- सिरमौर की होली हिमाचल प्रदेश 😎😎👌1
- सिरमौर : पार्सले बूटी की फसल से पांवटा साहिब में किसान हो रहे लाभान्वित।1
- मारा सांवरिया सिरमौर मीरा के नन्द किशोर जय श्री सांवरिया जी सेठ जी 👏🙇🥹❤️1
- सिरमौरि रीति रिवाज #pahadiswag पोली #pahadidish #sirmouri_culture गिरिपार् क्षेत्र लाधि सिरमौर1
- महफिल के सितारे( नेत्तर पाण्डे सिरमौर)1
- 🌹🥀सांवरिया सिरमौर 🥀🌹1