बाराबंकी एएनटीएफ ने 81 किलो गांजा,कार व नकदी के साथ 2 तस्कर किए गिरफ्तार एएनटीएफ थाना बाराबंकी ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 81.824 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 41 लाख रुपये है।गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान अंकुर शिवहरे और श्याम शिवहरे के रूप में हुई है। दोनों जालौन जिले के उरई स्थित राजेंद्र नगर के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से एक अल्टो 800 कार और 800 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध और एएनटीएफ मुख्यालय के अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।इस मामले में जालौन के थाना कोतवाली उरई में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे मिलकर पैसे इकट्ठा कर गांजा खरीदते थे और फिर उसे महंगे दामों पर ग्राहकों को बेचते थे।उन्होंने बताया कि इस प्रकार अर्जित लाभ से वे अपने परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते थे। पुलिस ने अभियुक्तों से स्थानीय बाजार से गांजा खरीदने की जानकारी भी प्राप्त की है। इस संबंध में फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज पर काम करते हुए, इस अपराध में संलिप्त अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
बाराबंकी एएनटीएफ ने 81 किलो गांजा,कार व नकदी के साथ 2 तस्कर किए गिरफ्तार एएनटीएफ थाना बाराबंकी ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 81.824 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 41 लाख रुपये है।गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान अंकुर शिवहरे और श्याम शिवहरे के रूप में हुई है। दोनों जालौन जिले के उरई स्थित राजेंद्र नगर के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से एक अल्टो 800 कार और 800 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध और एएनटीएफ मुख्यालय के अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।इस मामले में जालौन के थाना कोतवाली उरई में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे मिलकर पैसे इकट्ठा कर गांजा खरीदते थे और फिर उसे महंगे दामों पर ग्राहकों को बेचते थे।उन्होंने बताया कि इस प्रकार अर्जित लाभ से वे अपने परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते थे। पुलिस ने अभियुक्तों से स्थानीय बाजार से गांजा खरीदने की जानकारी भी प्राप्त की है। इस संबंध में फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज पर काम करते हुए, इस अपराध में संलिप्त अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
- Post by Soni Shukla1
- https://shuru.co.in/dl/76GZGr https://shuru.co.in/dl/JYTYVL एक मुस्लिम बच्चा जिसके सर पर टोपी है, उससे जबरदस्ती ‘जय श्रीराम’ कहने को कहा जा रहा है। ऐस अपने क्षेत्र की सभी वायरल विडियोज के लिए डाउनलोड करें शुरू ऐप (Shuru App) 👇🏻1
- रील के लिए जान डाली खतरे में1
- *🏵️देहरादून पुलिस ने छात्र चकमा हत्याकांड का पूरा खुलासा किया और अपराधियों का परेड भी कराया* दो अपराधी नॉर्थ ईस्ट से ही हैं और एक मुख्य अपराधी नेपाल का है जो फरार है उसके ऊपर 10 लाख का इनाम घोषित किया गया है मैं फिर से कह रहा हूं कि मोदी सरकार की सबसे बड़ी विफलता मीडिया की फेक न्यूज़ को कंट्रोल न कर पाना है इस पूरे मामले में कहीं कोई नस्लीय टिप्पणी नहीं हुई छात्र का एक भी बयान नहीं है कि उसको चाइनीस कहकर पीटा गया जबकि 9 दिन तक छात्र हॉस्पिटल में था उसमें से तीन दिन वह होश में था पार्किंग विवाद में छात्र को मारा गया अभियुक्त में से दो अभियुक्त नॉर्थ ईस्ट के ही हैं और एक मुख्य अभियुक्त नेपाल का है जो खुद भी चाइनीस जैसा दिखता है लेकिन एक अखबार जो मोदी सरकार का सबसे बड़ा विरोधी है इंडियन एक्सप्रेस उसने यह फेक न्यूज़ फैलाया कि तुम चाइनीस हो तुम इधर क्यों आये हो ऐसे करके कुछ लोगों ने हमला किया जबकि यह छात्रों का पार्किंग का अपना खुद का विवाद था हद से ज्यादा मीडिया को आजादी देना भी लोगों को भारी पड़ रहा है जिस भी अखबार के जो जी में आता है लिख देता है और फिर फर्जी एजेंडे और नेरेटिव चलते हैं उत्तराखंड में हुई घटना शुद्ध रूप से अपराध था न की कोई नसलीय घटना।1
- अमेठी के तहसील गौरीगंज के अंतर्गत ग्राम सभा सुजानपुर की पंचायत चुनाव मतदाता सूची में कांटे गऐ 150 नाम ग्राम सभा सुजानपुर के निवासी विरेन्द्र कुमार ने उपजिलाधिकारी को इस मामले में शिकायती पत्र देकर पूरे मामले की जांच करवाकर कटे हुए नाम पूर्व की भांति मतदाता सूची में शामिल करने को लेकर दिया शिकायती पत्र अमेठी संवादाता राकेश कुमार1
- शांति व्यवस्था के लिए SP अमेठी ने संभाला मोर्चा, नए साल की रात अमेठी में कड़ा सुरक्षा घेरा1
- Post by Soni Shukla1
- अलीगढ़ की महिला दरोगा हुई लाइन हाजिर1
- एक लड़के के लिए दो ल़डकियों ने आपस में रोड पर की मार पीट !1