कोटा, 8 जनवरी 2026/ बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले 18फरवरी 2025 से चल रहे जे के सिंथेटिक के मजदूरों के अनिश्चितकालीन धरने में उपस्थित मजदूरों से 11महीने धरने को चलते हुए होने के बाद भी सरकार द्वारा भुगतान नहीं करने से आक्रोशित होकर धरने के 325 वे दिन जिला कलेक्ट्रेट पर मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी करते हुए बकाया वेतन भुगतान करवाने को लेकर प्रदर्शन करते हुए तीन घंटे तक कलेक्ट्रेट का गेट जाम किया गया और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा यदि सरकार ने जल्द ही बकाया वेतन भुगतान को लेकर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाले दिनों में मुख्य सड़क को जाम करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान कलेक्ट्रेट गेट पर हुई सभा को कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड सतीश चंद त्रिवेदी, कामरेड केदार जोशी, कामरेड कालीचरण सोनी, कामरेड राजू देवी, निर्मला बाई रहीसा बानो, रेशमा देवी, आदि सम्बोधित किया। कॉमरेड अली मोहम्मद ने बताया कि धरने का संचालन कामरेड अशोकसिंह ने किया। और धरने पर उपस्थित मजदूरों की उपस्थिति के बारे जानकारी कामरेड महावीर प्रसाद ने देते हुए कहा कि लगातार धरने में मजदूरों और महिलाओं की संख्या बढ़ती जा रही है आज धरने पर यूनियन के रजिस्टर में 790 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई यह कारवां जल्द ही जिले भर में हर घर तक पहुंच कर सरकार की जनविरोधी नीतियों से आमजनता को जागरूक करने और जे के सिंथेटिक के मजदूरों के सम्मान में आमजन को लामबंध करने काम करेगा। सीटू मीडिया प्रभारी ने कहा इस दौरान धरने में उपस्थित मजदूरों और महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी करते हुए बकाया वेतन भुगतान करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर महोदय से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द सरकार से बकाया वेतन भुगतान कराया जाए और कोटा के विकास में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सभी शर्तों को लागू करवाकर बन्द जे के सिंथेटिक फैक्ट्री को चालू कराकर युवाओं और मजदूरों को रोजगार दिलवाया जाए।
कोटा, 8 जनवरी 2026/ बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले 18फरवरी 2025 से चल रहे जे के सिंथेटिक के मजदूरों के अनिश्चितकालीन धरने में उपस्थित मजदूरों से 11महीने धरने को चलते हुए होने के बाद भी सरकार द्वारा भुगतान नहीं करने से आक्रोशित होकर धरने के 325 वे दिन जिला कलेक्ट्रेट पर मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी करते हुए बकाया वेतन भुगतान करवाने को लेकर प्रदर्शन करते हुए तीन घंटे तक कलेक्ट्रेट का गेट
जाम किया गया और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा यदि सरकार ने जल्द ही बकाया वेतन भुगतान को लेकर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाले दिनों में मुख्य सड़क को जाम करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान कलेक्ट्रेट गेट पर हुई सभा को कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड सतीश चंद त्रिवेदी, कामरेड केदार जोशी, कामरेड कालीचरण सोनी, कामरेड राजू देवी, निर्मला बाई रहीसा बानो, रेशमा देवी, आदि सम्बोधित किया। कॉमरेड अली मोहम्मद ने बताया
कि धरने का संचालन कामरेड अशोकसिंह ने किया। और धरने पर उपस्थित मजदूरों की उपस्थिति के बारे जानकारी कामरेड महावीर प्रसाद ने देते हुए कहा कि लगातार धरने में मजदूरों और महिलाओं की संख्या बढ़ती जा रही है आज धरने पर यूनियन के रजिस्टर में 790 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई यह कारवां जल्द ही जिले भर में हर घर तक पहुंच कर सरकार की जनविरोधी नीतियों से आमजनता को जागरूक करने और जे के सिंथेटिक के मजदूरों के सम्मान
में आमजन को लामबंध करने काम करेगा। सीटू मीडिया प्रभारी ने कहा इस दौरान धरने में उपस्थित मजदूरों और महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी करते हुए बकाया वेतन भुगतान करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर महोदय से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द सरकार से बकाया वेतन भुगतान कराया जाए और कोटा के विकास में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सभी शर्तों को लागू करवाकर बन्द जे के सिंथेटिक फैक्ट्री को चालू कराकर युवाओं और मजदूरों को रोजगार दिलवाया जाए।
- Post by Hidfurnitureinteriorfurniturei Quazi1
- *कारधा पुलिस सख्त: गाय कटिंग केस में दो आरोपी गिरफ्तार, शहर में जुलूस*1
- राजेश राधेश्याम सराटे वय 22 वर्ष, रा. खांबा ता. साकोली हे किन्ही येथे शंकरपट पाहण्यासाठी गेले असता, त्यांनी आपली मोटार सायकल हिरो स्प्लेंडर प्लस XTEC क्रमांक MH40CP 4118 ही किनी येथील पटाच्या दाणे शेजारील तलावाजवळ, मोकळ्या जागेत ठेवून, पट पाहण्यासाठी निघून गेले, पट पाहून परत आले असता त्याची हिरो स्प्लेंडर प्लस XTEC Øekad MH40CP 4118 ठेवलेल्या ठिकाणी दिसून आली नाही आजूबाजूला शोध घेतला असता मोटार सायकल मिळून आली नाही तरी कोणीतरी अज्ञात इसमांनी फिर्यादीची हिरो स्प्लेंडर प्लस XTEC क्रमांक MH40CP 4118 किंमती 21000 रुपये चोरून नेले आहे अशा फिर्यादीच्या तोंडी रिपोर्ट वरून अज्ञात चोराविरुद्ध पो स्टे साकोली येथे अप.क्र. 17/2026 कलम 303 (2) भा.न्या. सं.. 2023 अन्वये गुन्हा नोंद करण्यात आला. पुढील तपास पोहवा/85 काशिनाथ जंजाळ हे करीत आहेत. मो न.95116187174
- Post by Sharad Dayedar1
- मानोरा:--- तालुक्यातील गव्हा शिवारात बिबट्या चा वावर असल्यामुळे ९ जानेवारी ला सरस्वताबाई ठाकरे यांच्या शेतात रोही पिलाची शिकार केल्याची माहिती समोर आली असून वन विभागाने बिबट्याचा बंदोबस्त करावा अशी मागणी परिसरातील शेतकऱ्यातून होत आहे.1
- तुम्हारी मां ने दूध पिलाया तो तुम मेरे गाड़ी के ऊपर हमला करके बताओ तो मान लूंगा मैं भी लोधी बच्चा हु1
- *अवैध रेती तस्करी पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई; एक साथ 17 टिप्पर जब्त* 3 कोटी 58 लाख किंमत बताई जा रही है #TipperTruck #bhandaranews #tumsar #BhandaraPolice #Tahsildar #SDMAction1
- वाशिम तालुक्यातील शेलगाव घुगे येथे 6 जानेवारी रोजी रात्री च्या सुमारास शेलगाव (घुगे) येथील रामेश्वर पांडुरंग घुगे हे गव्हाच्या पिकाला पाणी देण्यासाठी गेले असता त्यांना शेतामध्ये एक अस्वल दिसला. अचानक अस्वल दिसल्याने परिसरातील शेतकरी व नागरिकांमध्ये भीतीचे वातावरण निर्माण झाले आहे. शेतकऱ्यांनी रात्रीच्या वेळी शेताकडे जाण्याचे टाळावे, वनविभागाने या घटनेची दखल घेऊन अस्वलाचा बंदोबस्त लावण्यात यावे अशी मागणी शेतकऱ्याकडून होत आहे.1
- अमानवांडी जऊळका रस्त्याच्या नवीन कामासाठी महिलेचे चार दिवसापासून थंडीत उपोषण..... प्रशासन उदासीन मालेगाव तालुकयातील धमधमी या खेडेगावात कडाक्याच्या थंडीत अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद नवी दिल्ली या संघटनेच्या सीताबाई धंदरे- ढोके ह्या गेल्या चार दिवसापासून उपोषणाला बसल्या असून याकडे सबंधित विभागाचे दुर्लक्ष होत असल्यामुळे नागरिक संतप्त झाले आहेत. या भागामध्ये आदिवासी समदाय प्रामुख्याने असून विकासाचे पाहिले पाऊल रस्ते असल्यामुळे या भागातील रस्ते होणे अगत्याचे आहे परंतु जऊळका ते अमानवाडी , अमानवांडी ते मांडोली , उडी येथील पुलाची उंची वाढवणे या मागण्यासाठी उपोषणाला बसल्या आहेत. कडाक्याची थंडी आणि उपोषण यामुळे त्यांची तब्येत खालावत चालली आहे.2