भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शेखपुरा अंचल के मजबूत लाल झंडा के सिपाही कामरेड सुरेश साव के 70 वर्ष के उम्र में निधन हुआ। गौरतलब है कि बुधवार को निधन के खबर सुनते ही शेखपुरा के अंचल सचिव निधिश कुमार गोलू उनके उनके निवास स्थान गोसायमढी पहुच कर अपने प्रिय नेता कामरेड सुरेश साव को पार्टी का झंडा देकर अंतिम दिया निधिश कुमार गोलू ने बताया कि कामरेड सुरेश साव 1975 में पार्टी के सदस्यता प्राप्त कर शोषित पीड़ित वंचित के आवाज बनकर संघर्ष के पथ को चुना और जीवन भर पार्टी के सिद्धांतों को निर्वाहन किया। कामरेड सुरेश साव के निधन से शेखपुरा जिला पार्टी को बहुत बड़ा क्षति हुई है, जिसका भरपाई सम्भव नहीं है ,कामरेड सुरेश साव के निधन के खबर से पूरे जिला के किसानो मजदूरो मे शोक की लहर फैल गई है। कामरेड सुरेश साव के निधन से सामाजिक न्याय एवं गरीब मजदूर छात्र नौजवान एवं महिलाओं की अधिकार कि लड़ाई लड़ने वाला जोड़ा को को देने का गम भी है। निधिश कुमार गोलु कहां कि कामरेड सुरेश साव क्या अधूरे कार्यों को पूरा करना और उनके सपनों को पूरा करना ही उनके लिए सची श्रद्धांजलि होगी । उन्होंने कहा कि मै संकल्प लेता हूं कि कामरेड सुरेश साव के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे । अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई मे शेखपुरा अंचल के सहायक सचिव औधे पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि ललित शर्मा शेखपुरा जिला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव विश्वनाथ प्रसाद गोसायमढी शाखा सचिव भीम पासवान भरथ लाल राम ननदें राम समेत अन्य नेता कार्यकर्ता सामिल हुए।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शेखपुरा अंचल के मजबूत लाल झंडा के सिपाही कामरेड सुरेश साव के 70 वर्ष के उम्र में निधन हुआ। गौरतलब है कि बुधवार को निधन के खबर सुनते ही शेखपुरा के अंचल सचिव निधिश कुमार गोलू उनके उनके निवास स्थान गोसायमढी पहुच कर अपने प्रिय नेता कामरेड सुरेश साव को पार्टी का झंडा देकर अंतिम दिया निधिश कुमार गोलू ने बताया कि कामरेड सुरेश साव 1975 में पार्टी के सदस्यता प्राप्त कर शोषित पीड़ित वंचित के आवाज बनकर संघर्ष के
पथ को चुना और जीवन भर पार्टी के सिद्धांतों को निर्वाहन किया। कामरेड सुरेश साव के निधन से शेखपुरा जिला पार्टी को बहुत बड़ा क्षति हुई है, जिसका भरपाई सम्भव नहीं है ,कामरेड सुरेश साव के निधन के खबर से पूरे जिला के किसानो मजदूरो मे शोक की लहर फैल गई है। कामरेड सुरेश साव के निधन से सामाजिक न्याय एवं गरीब मजदूर छात्र नौजवान एवं महिलाओं की अधिकार कि लड़ाई लड़ने वाला जोड़ा को को देने का गम भी है। निधिश कुमार गोलु कहां कि
कामरेड सुरेश साव क्या अधूरे कार्यों को पूरा करना और उनके सपनों को पूरा करना ही उनके लिए सची श्रद्धांजलि होगी । उन्होंने कहा कि मै संकल्प लेता हूं कि कामरेड सुरेश साव के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे । अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई मे शेखपुरा अंचल के सहायक सचिव औधे पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि ललित शर्मा शेखपुरा जिला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव विश्वनाथ प्रसाद गोसायमढी शाखा सचिव भीम पासवान भरथ लाल राम ननदें राम समेत अन्य नेता कार्यकर्ता सामिल हुए।
- जनता की पैसा से मिलता है सरकारी अफसर को वेतन उन पर अत्याचार करने वाले पदाधिकारी बक्से नहीं जाएंगे।1
- 35 वर्षों से ठगाते आ रहे बिहार के लोगों ने इस बार भी रास्ता नहीं बदला, कैसे होगा सुधार?1
- #देवघर : #आशुतोषकुमार के भाई के मौ !त के मामले पर न्याय के लिए #आशुतोष कुमार के समर्थन में उमड़ा #जनसैलाब सुनिए क्या कुछ कहा आशुतोष कुमार ने #Bihar #AshutoshKumar #deoghar #news #बिहार #deoghar_jharkhand #viralvideoシ मोबाइल टीवी न्यूज1
- बाढ़ में लगा डिज्नीलैंड मेला बच्चों में काफी उत्साह, यह मेल 31 जनवरी तक चलेगी1
- बहस के बीच विराट कोहली का ब्यान जावेद अख्तर vs मुफ्ती साहब को लेकर1
- भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे नितिन नवीन की ललकार पटना आगमन पर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार की जनता के भरोसे पर खरी उतरी है और 2025 में भी विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर जनादेश दोहराया जाएगा। नितिन नवीन ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक संगठन को और मजबूत करने, सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने और विपक्ष की “भ्रम फैलाने वाली राजनीति” का डटकर जवाब देने का आह्वान किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिहार में भाजपा ही स्थिर सरकार और तेज़ विकास की गारंटी है, और आने वाले चुनाव में पार्टी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी। इस मौके पर पार्टी पदाधिकारी, विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।1
- मंगलवार को शेखर आनंद, जिला पदाधिकारी शेखपुरा की अध्यक्षता में समाहरणालय शेखपुरा के मंथन सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स से संबंधित समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न की गई। उक्त बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत माह नंबर 2025 में 99.77 प्रतिशत अनाज का वितरण कर लिया गया है । राज्य में जिले का रैंकिंग में 27 है जिला में आधार सीडिंग का प्रतिशत 99.53 है, शेष बचे हुए राशन कार्ड धारियों का भी आधार सिडिंग कराने का भी निदेश दिया गया । आरटीपीएस काॅन्टर पर नया राशन कार्ड निर्गमन एवं संशोधन तथा प्रत्यार्पण संबंधी प्राप्त आवेदनों के आलोक में लंबित आवेदनों का शीघ्र शत्-प्रतिशत निष्पादित कराने का निदेश दिया गया। सभी पदाधिकारी/प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को विभागीय मापदंड के अनुसार माह अप्रैल 2025 में जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक/छापामारी की करने का निदेश जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया। साथ ही जन वितरण प्रणाली दुकानदारों से अनिमितता पाई जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई भी करने का निदेश दिया एवं सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों का स्टाॅक, अनाज की दर इत्यादि की जानकारी भी सूचना पट पर अंकित करवाने का निदेश दिया। साथ जो भी राशन कार्डधारी है उसको उचित राशन राशन दिया जाय ये भी सुनिश्चित कराया जाए । सभी जन-वितरण प्रणाली दुकानदारों को ससमय दुकान खोलने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निदेश दिया गया है कि डोर-टू-डोर अभियान चलाकर डाॅ॰ अम्बेदकर समग्र सेवा अंतर्गत तिथिवार/प्रखंडवार आयोजित शिविर में राशन कार्ड संबंधी योग्य लाभार्थियों को राशन कार्ड का लाभ मिलें इसके लिए अभियान भी चलाने का निदेश दिया गया।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, राज्य खाद्य निगम पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ-साथ सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारीगण एवं गोदाम प्रबंधक आदि उपस्थित थें।3
- लखीसराय के तेतरहाट पुलिस ने 34.50 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्कर को किया गिरफ्तार।1
- #बिहार : बैग में #शराब होमगार्ड का #विडियो #वायरल #मधुबनी SP ने तुरंत लिया #एक्शन जानिए कुछ बताया SP मधुबनी ने #Bihar #news #viralpost2025 #madhubani #Viral #viralvideoシ #शराबबन्दी मोबाइल टीवी न्यूज1