14 महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार:चोरी का सोने का ओम खरीदने का आरोप महिला के गले से तोड़ने वाले बदमाशों ने बताया था नाम हनुमानगढ़ पुलिस ने 14 महीने से फरार चल रहे आरोपी साजन सोनी को गिरफ्तार किया है हनुमानगढ़ से हैं जहां पुलिस ने 14 महीने से फरार चल रहे आरोपी साजन सोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक लूट के मामले में चोरी का सोने का 'ओम' खरीदने का आरोप है। यह गिरफ्तारी हनुमानगढ़ सदर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। पीड़ित राकेश कुमार ने 7 सितंबर 2024 को हनुमानगढ़ सदर थाने में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया। उसकी मां सरस्वती देवी मंदिर से घर लौट रही थीं, तभी तीन बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों ने उनके गले से सोने का 'ओम' झपटकर तोड़ लिया और फरार हो गए थे। इस संबंध में प्रकरण संख्या 299/24 भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं 307 और 3(5) के तहत दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने 24 अक्टूबर 2024 को इस मामले में तीन अन्य आरोपियों अभय उर्फ डेविड (19), जयप्रकाश उर्फ जेपी (22) और कुलदीप उर्फ लड्डू को गिरफ्तार किया था। इन तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया था कि उन्होंने चोरी किया हुआ सोने का 'ओम' साजन सोनी को बेचा था, जिसके बाद से साजन सोनी की तलाश जारी थी। जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थों, हथियारों, जुआ, सट्टा और संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में हनुमानगढ़ सदर थाना पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी साजन सोनी (35) पुत्र ओमप्रकाश सोनी, पीरकामड़िया हनुमानगढ़ का निवासी है और वर्तमान में इंदिरा कॉलोनी, गली नंबर 3, हनुमानगढ़ टाउन में रहता है। मामले में आगे की जांच जारी है।
14 महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार:चोरी का सोने का ओम खरीदने का आरोप महिला के गले से तोड़ने वाले बदमाशों ने बताया था नाम हनुमानगढ़ पुलिस ने 14 महीने से फरार चल रहे आरोपी साजन सोनी को गिरफ्तार किया है हनुमानगढ़ से हैं जहां पुलिस ने 14 महीने से फरार चल रहे आरोपी साजन सोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक लूट के मामले में चोरी का सोने का 'ओम' खरीदने का आरोप है। यह गिरफ्तारी हनुमानगढ़ सदर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। पीड़ित राकेश कुमार ने 7 सितंबर 2024 को हनुमानगढ़ सदर थाने में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया। उसकी मां
सरस्वती देवी मंदिर से घर लौट रही थीं, तभी तीन बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों ने उनके गले से सोने का 'ओम' झपटकर तोड़ लिया और फरार हो गए थे। इस संबंध में प्रकरण संख्या 299/24 भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं 307 और 3(5) के तहत दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने 24 अक्टूबर 2024 को इस मामले में तीन अन्य आरोपियों अभय उर्फ डेविड (19), जयप्रकाश उर्फ जेपी (22) और कुलदीप उर्फ लड्डू को गिरफ्तार किया था। इन तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया था कि उन्होंने चोरी किया
हुआ सोने का 'ओम' साजन सोनी को बेचा था, जिसके बाद से साजन सोनी की तलाश जारी थी। जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थों, हथियारों, जुआ, सट्टा और संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में हनुमानगढ़ सदर थाना पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी साजन सोनी (35) पुत्र ओमप्रकाश सोनी, पीरकामड़िया हनुमानगढ़ का निवासी है और वर्तमान में इंदिरा कॉलोनी, गली नंबर 3, हनुमानगढ़ टाउन में रहता है। मामले में आगे की जांच जारी है।
- User8749Tehla, Alwar💣on 30 October
- User6810Alwar, Rajasthan💣on 28 October
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- भाजपा विकास रथ यात्रा जवानपुरा पहुंची#विधायक कुलदीप धनकड़ ने ग्रामीणों को दिलाई शपथ#विराटनगर#कोटपुतली#1
- विराटनगर ग्राम पंचायत जवानपुरा पहुंची विकास रथ यात्रा:* राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर गांव में स्वागत हुआ, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं जवानपुरा में LED मोबाइल वैन के माध्यम से आयोजित रथ यात्रा में भाजपा पदाधिकारिगण, विधायक कुलदीप धनकड़ और जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यकर्त्ता आदि लोग मौजूद थे#जवानपूरा ग्राम पंचायत में आमजन से सीधा संवाद किया। इस दौरान सरकार की दूरदर्शी जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों और जनहितकारी निर्णयों को विस्तार से जन-जन तक पहुँचाया गया। साथ ही, ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।1
- इंडस जयपुर हॉस्पिटल टेक्नोलॉजी पार्क के पास, शिप्रा पथ, मानसरोवर, जयपुर। फोनः 0141-2780971 नभ से प्रसिद्ध क्षेत्र के अति अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश वर्मा अब आपके शहर डीग में डॉ. मुकेश वर्मा एमबीबीएस, एमडी (जनरल मेडिसिन), डीएम (कार्डियोलॉजी) वर्तमान चिकित्सक Indus Hospital, Jaipur पूर्व चिकित्सक जीबी पंत अस्पताल, आरएमएल अस्पताल, चरक पालिका अस्पताल और उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल, नई दिल्ली, निम्न समस्याओं के लिए परामर्श करें: सीने में दर्द या भारीपन धड़कन तेज़ होना या अनियमित धड़कन थकान या कमजोरी रक्तचाप का अनियंत्रित रहना हार्ट अटैक के बाद फॉलो-अप केयर तेज़ धड़कन या धड़कन रुकने जैसी अनुभूति सांस लेने में तकलीफ चक्कर आना या बेहोशी महसूस होना पैरों या टखनों में सूजन शुगर से जुड़ी हृदय समस्याएं पेसमेकर या एंजियोप्लास्टी के बाद देखभाल अचानक सीने में दर्द के साथ पसीना आना या बेचैनी प्रत्येक महीनेके पहले एवं तीसरे मंगलवार को निःशुल्क परामर्श निशुल्क जाँचे : ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर (रैंडम) स्थान व समयः10.00am से 1.00 .pmतक श्री गिर्राज जी मेडिकल स्टोर, सरकारी अस्पताल के सामने, डीग पैलेस, डीग, राजस्थान समय : प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें: ललित शर्मा 7597133447 रवि आचार्य 8239655194 | किशन गोयल 9412551004, 9634286000 राज्य सरकार के कर्मचारी, सीजीएचएस, ईसीएचएस, ईएसआईसी, रेलवे, जीआईपीएसए, सीएपीएफ, बीमा और अन्य प्रमुख टीपीए से कैशलेस इलाज विशेष अस्पताल2
- *जयपुर से आते वक्त प्रियंका चौधरी का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत सम्मान* पहले दोसा में प्रिंसिपल मनोज कुमारी द्वारा किया गया स्वागत सम्मान, दूसरा स्वागत सर्वोदय स्कूल के पास विक्रम ठेकेदार एवं पूर्व महूं मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सोलंकी एबीपी के जिला संयोजक लव सोलंकी जाट समाज द्वारा किया स्वागत सम्मान, रुक्मणी डेंटल हॉस्पिटल पर डॉक्टर हेमलता गुप्ता हिंडौन महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष विमला शुक्ला,डॉक्टर संतोष गोयल मंडल मंत्री शोभा तिवारी,द्वारा बच्ची का किया स्वागत सम्मान, हिंडौन बयाना मोड पर शेरपुर से पधारी जाट समाज के पंच पटेल बाबू सिंह महामंत्री रामप्रकाश डागुर विभाग संयोजक योगेंद्र डागुर गब्बो ,एवं बुजुर्गों द्वारा किया गया स्वागत सम्मान, खेडा विद्यालय पहुंचने पर श्री महावीर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,भंवर सिंह मीणा हिंडौन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दयाल सिंह सोलंकी अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र मीणा खेड़ा सेक्रेटरी वीर सिंह गुर्जर, प्रिंसिपल प्रवीण कुमार जोशीजी,कैलाश लाल मीणा विद्यालय के समस्त गुरूजन, विद्यार्थी एवं गांव के ग्रामवासीयों द्वारा बेटी प्रियंका चौधरी ,व मेंटर शिक्षक अमित शर्मा का किया स्वागत सम्मान4
- उनकी हां में हां भर दो?1
- समझ में नहीं आया क्यों लड़ाई लड़ रहे हैं धक्का मुखी हो रही है ओर जुड़े रहिए हमारे साथ कमेंट शेयर फॉलो अवश्य करें जस्ट जयपुर लाइवसे1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981