अलीगढ़ मंगलायतन विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ बसंत पंचमी का कार्यक्रम अलीगढ़ में स्थित मंगलायतन यूनिवर्सिटी में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुक्रवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्टूडियो में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि मां सरस्वती शिक्षा की देवी हैं और जब भी ज्ञान व शिक्षा की बात होती है, उनका स्मरण स्वाभाविक है। पूजन उपरांत सभी को प्रसाद एवं फल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मनीषा उपाध्याय, मयंक जैन, यासिका, जितेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में एमए मास कम्युनिकेशन के छात्र-छात्राओं सहित अन्य विभागों से जुड़े आदित्य, युवराज, विकास, शुभा, गुंजन, अंजलि, दीप्ति, जानवी, साक्षी, क्षमा, पूजा सिंह, रूशाली, साहिल, शिवम पांडे, मुकेश, कौशल, मोहित आदि छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम श्रद्धा, उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
अलीगढ़ मंगलायतन विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ बसंत पंचमी का कार्यक्रम अलीगढ़ में स्थित मंगलायतन यूनिवर्सिटी में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुक्रवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्टूडियो में संपन्न हुआ, जिसमें
बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि मां सरस्वती शिक्षा की देवी हैं और जब भी ज्ञान
व शिक्षा की बात होती है, उनका स्मरण स्वाभाविक है। पूजन उपरांत सभी को प्रसाद एवं फल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मनीषा उपाध्याय, मयंक जैन, यासिका, जितेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में एमए मास कम्युनिकेशन
के छात्र-छात्राओं सहित अन्य विभागों से जुड़े आदित्य, युवराज, विकास, शुभा, गुंजन, अंजलि, दीप्ति, जानवी, साक्षी, क्षमा, पूजा सिंह, रूशाली, साहिल, शिवम पांडे, मुकेश, कौशल, मोहित आदि छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम श्रद्धा, उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
- मकर संक्रांति पर मौसम का यू-टर्न; भारी गलन के बीच सुरक्षित ड्राइविंग की अपील।1
- जयगुरुदेव चेतावनी😱 मांसाहार वालो सुधर जाओ 🚩🚩 #jaigurudev #nonveg #dharma #hinduism #islam #muslim #sanatandharma #SaintRampalJi1
- Post by Yogesh Sharma3
- हसायन में भाजपा मंडल परिचय एवं sir समीक्षा बैठक संपन्न।1
- 🚨 न्याय न मिलने और भय के माहौल से पुलिस जवान का परिवार पलायन को मजबूर हाथरस | सादाबाद | गांव गढ़ी हररूप 🏥 गलत इलाज व झूठी पैथोलॉजी जांच के बाद पुलिस जवान महाराज सिंह की मौत1
- kaise khela jata hai gulli danda1
- एटा जिले की लिपटन चौकी क्षेत्र के कासगंज हाईवे पर एक खड़ी वैगनआर कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई। हालांकि, कार में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली, जिससे कोई हताहत नही ं हुआ। यह घटना तब हुई जब सीएनजी लगी वैगनआर कार हाईवे पर खड़ी थी। आग की लपटें और धुए ं का गुबार उठता देख राहगीर मौके पर रुक गए, जिसस े कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई।1
- RSS मंच पर OBC नेता की बेज्जती, माइक छीना😱 #OBC #MP #hindu #dharma #hinduism #hinduekta #public1
- gaon jawar tehsil iglas jila Aligarh गांव जवार तहसील इगलास जिला अलीगढ़ सड़क गलियों के हालात आप लोग देख सकते हो इस वीडियो में1