Shuru
Apke Nagar Ki App…
कल हैदराबाद में जो लव जिहाद की घटना घटी है उस पर आप यकीन नहीं करेंगे. पाकिस्तान का एक युवक कुछ साल पहले पाकिस्तान से भारत के हैदराबाद में आता है. वहाँ काँग्रेस और AIMIM नेताओं ने उसे सेटल करने में मदद करते हैं. फिर वह एक हिंदू तेलुगु लड़की कार्ति को अपने लव जिहाद में फंसाता है और उससे इस्लाम कबूल करवा कर उसके साथ निकाह करता है. फिर उसके बाद वह एक दूसरी हिंदू लड़की को अपने लव जहाद में फंसाता है.उसे भी इस्लाम कबूल करवाता है. जब उसकी पहली पत्नी को पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत किया. जब फहद की जाँच हुई तब पता चला कि यह तो पाकिस्तानी है. पुलिस पूछताछ में फहद ने बताया कि पाकिस्तान के मौलवियों ने उसे भारत भेजा था और उसका इरादा कम से कम 15 हिंदू लड़कियों को मुस्लिम बनाकर उनसे खूब सारे बच्चे पैदा करना था.
Ajay shukla
कल हैदराबाद में जो लव जिहाद की घटना घटी है उस पर आप यकीन नहीं करेंगे. पाकिस्तान का एक युवक कुछ साल पहले पाकिस्तान से भारत के हैदराबाद में आता है. वहाँ काँग्रेस और AIMIM नेताओं ने उसे सेटल करने में मदद करते हैं. फिर वह एक हिंदू तेलुगु लड़की कार्ति को अपने लव जिहाद में फंसाता है और उससे इस्लाम कबूल करवा कर उसके साथ निकाह करता है. फिर उसके बाद वह एक दूसरी हिंदू लड़की को अपने लव जहाद में फंसाता है.उसे भी इस्लाम कबूल करवाता है. जब उसकी पहली पत्नी को पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत किया. जब फहद की जाँच हुई तब पता चला कि यह तो पाकिस्तानी है. पुलिस पूछताछ में फहद ने बताया कि पाकिस्तान के मौलवियों ने उसे भारत भेजा था और उसका इरादा कम से कम 15 हिंदू लड़कियों को मुस्लिम बनाकर उनसे खूब सारे बच्चे पैदा करना था.
- Chand MalikRohtak, HaryanaMar jao uski madad karne waleon 22 August
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- *क्वीन ऑफ़ लखीमपुर इवेंट शो में पहुंचे एक्टर सिद्धार्थ ढांडा और क्वीन ऑफ़ लखीमपुर बनी नैन्सी वर्मा उर्फ नैना* रहे।4
- लखीमपुर खीरी से नकहा ब्लॉक की अव्यवस्थाओं को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। लगभग तीन ग्राम पंचायतों की 52 महिलाएं कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं। ग्राम पंचायत अटकोहना की समूह सखी रामदेवी, राजपुर की समूह सखी मनीषा और दाउदापुर की समूह सखी शिल्पी ने बताया कि बसें समय पर नहीं आईं, जिससे महिलाएं पीछे रह गईं। कई महिलाएं मजबूरी में अकेले ही निकल पड़ीं, जिससे उनमें भारी आक्रोश देखने को मिला। वहीं कुछ लोगों ने लंच बॉक्स के खाने की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए हैं, उनका कहना है कि खाना न तो अच्छा था और स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है। महिलाओं में इस लापरवाही को लेकर गुस्सा साफ नजर आ रहा है।1
- ✨🌺 "दीप्तमानं जीवनयात्रामणिम् अनुभवामः यदा मार्गः सौभाग्यदीपैः प्रज्वलितः भवति। 🚗✨ #viralreelschallenge वायवः सुगन्धिनः, दिशः शुभ्रदीप्ताः, स्वप्नानां चेतनानां च प्रवाहः सुशोभते। 🌸💫 यत्र रथः गच्छति, तत्रैव भाग्यस्य पद्मानि विकसितानि भवन्ति। 🚗🌟 #foryouシpage सर्वदा सुखफलैः पूर्यतां पन्थाः, जयतु शुभयात्रा। ✨💫 #fightcoronavirus #वायरल 🌺✨1
- new painting work Jaipur Rajasthan1
- Post by Sadaf khatoon1
- इन्दल ग्राम दयाराम पुरवा मजरा शिवपुर देवरीया थाना सहपुर का मूल निवासी है का टेकटर 10 दिन तक खडा रहा था 1 शियाराम पुत्र बाबू आदि ने शिसम का पेड़ नही उठा रहे थे सडक पर पड़ा हुआ था इन्दल पुत्र बृज लाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया तब पुलिस पेड़ उठावाकर प्रधान कि सुपुरत में कर दिया गया है1
- उत्तर प्रदेश बहराइच सी ओ नानपारा पहुप सिंह के निर्देशन में कोतवाल नानपारा राजनाथ सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिगत मुख्य बाजार में भारी पुलिस बल के साथ रुट मार्च किया और आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया l1
- लखनऊ राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल: 65 फीट प्रतिमाएँ, अटल–दीनदयाल–श्यामा प्रसाद, 230 करोड़ की ऐतिहासिक परियोजना आज दिनांक 25 दिसंबर 2025, माननीय भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशताब्दी के अवसर पर राजधानी लखनऊ स्थित राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में एक भव्य और ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी पूरा प्रदेश बना। इस विशेष अवसर पर लखीमपुर खीरी सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से लाखों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और आम जनता अपने-अपने जनपदों से सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई रोडवेज बसों के माध्यम से लखनऊ पहुँची। अगर बात करें लखीमपुर खीरी जिले की, तो यहाँ से 450 से अधिक रोडवेज बसें कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लेकर राजधानी लखनऊ पहुँचीं। यात्रा के दौरान बसों में खान-पान, पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई थी, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बाइट की ओर ले जाते हुए इस भव्य आयोजन को लेकर भारतीय जनता पार्टी लखीमपुर खीरी के जिला अध्यक्ष सुनील जी सहित अन्य पदाधिकारियों ने आयोजन की व्यवस्थाओं और उद्देश्य को लेकर क्या कहा, आइए सुनते हैं उनका बयान। वहीं दूसरी ओर, राजधानी लखनऊ स्थित राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल आज देशभक्ति और श्रद्धा का केंद्र बना रहा। यह स्थल देश के तीन महान राष्ट्रनायकों को समर्पित है, जहाँ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की लगभग 65-65 फ़ीट ऊँची भव्य कांस्य प्रतिमाएँ स्थापित हैं। करीब 65 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित यह राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल लगभग 230 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है, जिसमें आधुनिक संग्रहालय, गैलरियाँ, एम्फीथिएटर और योग केंद्र जैसी सुविधाएँ भी शामिल हैं। सुरक्षा व्यवस्था कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। भारी संख्या में पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी और सरकारी कर्मचारी पूरे आयोजन के दौरान मुस्तैदी के साथ तैनात रहे और जनता की सुरक्षा व व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे। प्रधानमंत्री आगमन कार्यक्रम के दौरान जैसे ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल पहुँचे, पूरे परिसर में जोश, उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। प्रधानमंत्री के आगमन से उपस्थित जनसमूह में ऊर्जा और उत्साह और भी बढ़ गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन करते हुए क्या कहा, और साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या संदेश दिया—आइए सुनते हैं उनके बयान। कुल मिलाकर, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशताब्दी पर आयोजित यह भव्य कार्यक्रम संगठन की मजबूती, जनसमर्थन, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बनकर सामने आया। कैमरामैन रामकिशन श्रीवास्तव के साथ, मैं नीरज जायसवाल, एनजे भारत न्यूज़, लखनऊ से।1