शिक्षा ही किसी प्रदेश या परिवार के विकास की असली कुंजी है...जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू कौशाम्बी....ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष भाजपा धर्मराज मौर्य आगमन हुआ, इस दौरान उन्होंने लोगो संबोधित किया है।जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण शिक्षा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, स्थानीय प्राधिकारियों/जनप्रतिनिधियों और एसएमसी/एसडीएमसी के अध्यक्षों को शिक्षा के क्षेत्र में सामुदायिक गतिशीलता के महत्व और चुनौतियों के बारे में जागरूक करना है । उपस्थित ग्राम पंचायत के प्रधान व प्रधानाध्यापकगण को ये भी कहा गया की कभी भी किसी भी बच्चे के साथ पढ़ाई को लेकर असावधानी ना बरतें बच्चे ही देश का भविष्य है । हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है की 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का है और यह तभी संभव होगा जब की गांव के अंतिम गली के हर गरीब का बच्चा पढ़ा लिखा होगा ।ऐसी तमाम बातों को विस्तार से बताया गया इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता,खंड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार,प्रधानगण, प्रधानाध्यापकगण,आदि लोग मौजूद रहे।
शिक्षा ही किसी प्रदेश या परिवार के विकास की असली कुंजी है...जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू कौशाम्बी....ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष भाजपा धर्मराज मौर्य आगमन हुआ, इस दौरान उन्होंने लोगो संबोधित किया है।जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण शिक्षा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, स्थानीय प्राधिकारियों/जनप्रतिनिधियों और एसएमसी/एसडीएमसी के अध्यक्षों को शिक्षा के क्षेत्र में सामुदायिक गतिशीलता के महत्व और चुनौतियों के बारे में जागरूक करना है । उपस्थित ग्राम पंचायत के प्रधान व प्रधानाध्यापकगण को ये भी कहा गया की कभी भी किसी भी बच्चे के साथ पढ़ाई को लेकर असावधानी ना बरतें बच्चे ही देश का भविष्य है । हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है की 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का है और यह तभी संभव होगा जब की गांव के अंतिम गली के हर गरीब का बच्चा पढ़ा लिखा होगा ।ऐसी तमाम बातों को विस्तार से बताया गया इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता,खंड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार,प्रधानगण, प्रधानाध्यापकगण,आदि लोग मौजूद रहे।
- Post by Birjesh Kumar1
- होली और नमाज पढ़ने के लिए जो हंगामा कर रहे एक बार वीडियो जरूर देखें वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें1
- संगमनगरी प्रयागराज BJP महानगर की मजबूत कड़ी,पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के दिलों की घड़कन,गांव,गरीब असहायों दीन दुखियों की मदद को मौजूद रहने वाले जिलाध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा जी ने होली त्यौहार पर सभी प्रदेशवासियों को दी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1
- *प्रयागराज विश्व प्रसिद्ध लोकनाथ की कपड़ा फाड़ होली की धूम पूरे शहर से लोग यहां होली खेलने आते हैं और कपड़ा फड़वा कर जाते हैं जिसे शुभ माना जाता है शगुन*2
- पारंपरिक शुभकामनाएँ: * "रंगों की बौछार, गुलाल की फुहार, होली का त्योहार लाया खुशियों की बहार। होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!" * "पूर्णिमा का चाँद, रंगों की डोली, चाँद से उसकी चांदनी बोली, खुशियों से भरे आपकी झोली, मुबारक हो आपको ये रंगोली।" * "रंगों के त्योहार में सभी रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार, यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार, होली मुबारक हो मेरे यार!" आधुनिक शुभकामनाएँ: * "होली के रंग बरसे, खुशियाँ छाईं, अपनों के साथ मनाओ ये प्यार भरी होली।" * "इस होली आपके जीवन में खुशियों के रंग भर जाएँ, और हर सपना साकार हो जाए।" * "होली के इस पावन अवसर पर, सभी गिले-शिकवे भूलकर, एक-दूसरे को गले लगाएँ और खुशियाँ मनाएँ।" विशेष शुभकामनाएँ: * "विश्वकर्मा इंटीरियर वर्क परिवार की ओर से, आप सभी को रंगों के इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।" * "इस होली, आपके घर में सुख-समृद्धि और खुशियाँ हमेशा बनी रहें।" * "होली के रंगों की तरह, आपका जीवन भी हमेशा रंगीन और खुशहाल रहे।"4
- 'പ്ലാനറ്ററി പൊസിഷനിൽ ഗംഗയുടെ ചില തട്ടുകളിൽ നിന്നാൽ അനുഗ്രഹമുണ്ടാകും, അതിനായാണ് കുംഭമേളയിലെ ദിവ്യസ്നാനത്തിന് ആളെത്തിയത്'1
- मंझनपुर रोड सिराथू कौशांबी हैप्पी होली लाइक फॉलो 🙏🎆🎆🥳🥳🙏🥳🎆🙏🎉🎉🎉1
- इसके साथ जो हुआ गलत हुआ यह सही1