गृहभेदन कांड का सफल उद्भेदन | 03 अभियुक्त गिरफ्तार दिनांक 18.01.2026 को रूपसपुर थानांतर्गत एक गृहभेदन की घटना के संबंध में प्राप्त आवेदन के आधार पर कांड दर्ज कर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया। वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के घर से चोरी गया सोना जैसा हाथ का कंगन- 03, कान की लरी- 01,बाली – 01, झुमका – 01 सोना जैसा ब्रेसलेट – 01,नकद राशि – ₹26,500/- बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी गए आभूषणों को गलाकर बेचने वाले सुनार को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 02 सोने जैसा गला हुआ पदार्थ बरामद हुआ है। मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है। पटना पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए सतत एवं प्रतिबद्ध है। उक्त मामले एवं अग्रतर कार्रवाई के संबंध में श्री शिवम धाकड़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दानापुर-01 द्वारा दी गई बाइट..
गृहभेदन कांड का सफल उद्भेदन | 03 अभियुक्त गिरफ्तार दिनांक 18.01.2026 को रूपसपुर थानांतर्गत एक गृहभेदन की घटना के संबंध में प्राप्त आवेदन के आधार पर कांड दर्ज कर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया। वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के घर से चोरी गया सोना जैसा हाथ का कंगन- 03, कान की लरी- 01,बाली – 01, झुमका – 01 सोना जैसा ब्रेसलेट – 01,नकद राशि – ₹26,500/- बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी गए आभूषणों को गलाकर बेचने वाले सुनार को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 02 सोने जैसा गला हुआ पदार्थ बरामद हुआ है। मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है। पटना पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए सतत एवं प्रतिबद्ध है। उक्त मामले एवं अग्रतर कार्रवाई के संबंध में श्री शिवम धाकड़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दानापुर-01 द्वारा दी गई बाइट..
- किसानों ने फतुहा प्रखंड का किया घेराव, फिनटेक सिटी में भूमि अधिग्रहण को लेकर1
- घायल पत्रकार मृत्युंजय के साथ हुई मारपीट, हाजीपुर सदर अस्पताल मिलने पहुंचे बालेश्वर नाथ चतुर्वेदी! वैशाली जिला के बिदुपुर में सच दिखाना पत्रकार को परा महंगा |2
- Post by Newsvite1
- बिहार कांग्रेस प्रवक्ता कमालुद्दीन रजा बोले.....बिहार चुनाव में योगी जी के बुल्डोजर ने धमका कर सरकार तो बनवा दी लेकिन जनता परेशान हैं, गुंडागर्दी बड़ी है, अपराध पर काबू नहीं पाया जा रहा है...... देखिए राजपथ न्यूज़ पर1
- Post by Abdulkaisar1
- नौबतपुर बाजार में गली 📍2
- लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पटना मे एनकाउंटर हुआ है। आरोपी पर तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। #ApnaCityTakNews #Patna #Craime #VairlNews #PatnaPolice #Encounter #LawrenceBishnoiGang #LawrenceBishnoi #India1
- Post by Rashtriy apna dal1
- आरा से संजय श्रीवास्तव हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महावीर प्रसाद गुप्ता के पैतृक गाँव सोनवर्षा में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हुआ । जिसका उद्घाटन डॉक्टर गुप्ता ने बल्लेबाजी करके किया । बता दें कि बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर महावीर प्रसाद गुप्ता वहां मौजूद थे । संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने गांव में इतना अच्छा क्रिकेट मैच देखने का मौका मिला। इस तरह के टूर्नामेंट को सभी को आयोजन करना चाहिए अपने गांव में बहुत अच्छा लगता है। बाद में विजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड भी प्रदान किया गया।1