राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु प्री-काउंसलिंग का आयोजन किया ताल्लुका विधिक सेवा समिति, राजगढ़ द्वारा आज मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित प्रकरणों के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.09.2025 के सफल आयोजन हेतु प्री-काउंसलिंग का आयोजन किया गया। प्री-काउंसलिंग की मिटिंग का आयोजन माननीय अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजगढ़ श्री लेखपाल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। उक्त मिटिंग में बीमा कम्पनीयों के प्रतिनिधि श्री रमेश सचदेवा यूनाईटेड कम्पनी व श्री हर्ष इन्दौरियां व श्री मनिष मीणा दी न्यू इण्डिया इश्योरेन्स कम्पनी व अधिवक्तागण श्री राजीव भार्गव, महेन्द्र वर्मा, राकेश विजय, था पक्षकारान् के अधिवक्तगण व पक्षकारान स्वयं उपस्थित रहे। प्री-काउंसलिंग में उक्त समस्त पदाधिकारियों के सहयोग से पक्षकारान के मध्य समझाईश करवाई जाकर मोटर वाहन दुर्घटना के कई प्रकरणों में पूर्ण सहमति हुई तथा इतने ही प्रकरणों में लोक अदालत दिनांक 13. 09.2025 तक राजीनामा होने की और संभावना है। राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित होने वाले प्रकरण की कोई अपील नहीं होती है तथा पक्षकारों को इसके माध्यम से शीघ्र, सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त होता है तथा विवाद का अंतिम रूप से निस्तारण होता है। इस अवसर पर न्यायाधीश लेखपाल शर्मा ने बीमा कम्पनीयों के सभी अधिकारीगण का एवं सभी अधिवक्तागण का राष्ट्रीय लोक अदालत में सहयोग करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु प्री-काउंसलिंग का आयोजन किया ताल्लुका विधिक सेवा समिति, राजगढ़ द्वारा आज मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित प्रकरणों के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.09.2025 के सफल आयोजन हेतु प्री-काउंसलिंग का आयोजन किया गया। प्री-काउंसलिंग की मिटिंग का आयोजन माननीय अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजगढ़ श्री
लेखपाल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। उक्त मिटिंग में बीमा कम्पनीयों के प्रतिनिधि श्री रमेश सचदेवा यूनाईटेड कम्पनी व श्री हर्ष इन्दौरियां व श्री मनिष मीणा दी न्यू इण्डिया इश्योरेन्स कम्पनी व अधिवक्तागण श्री राजीव भार्गव, महेन्द्र वर्मा, राकेश विजय, था पक्षकारान् के अधिवक्तगण व पक्षकारान स्वयं उपस्थित रहे। प्री-काउंसलिंग में
उक्त समस्त पदाधिकारियों के सहयोग से पक्षकारान के मध्य समझाईश करवाई जाकर मोटर वाहन दुर्घटना के कई प्रकरणों में पूर्ण सहमति हुई तथा इतने ही प्रकरणों में लोक अदालत दिनांक 13. 09.2025 तक राजीनामा होने की और संभावना है। राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित होने वाले प्रकरण की कोई अपील नहीं होती
है तथा पक्षकारों को इसके माध्यम से शीघ्र, सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त होता है तथा विवाद का अंतिम रूप से निस्तारण होता है। इस अवसर पर न्यायाधीश लेखपाल शर्मा ने बीमा कम्पनीयों के सभी अधिकारीगण का एवं सभी अधिवक्तागण का राष्ट्रीय लोक अदालत में सहयोग करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
- कोटपुतली प्रॉपर्टी व्यवसाई का अपहरण करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार#पुलिस ने बाजार में निकाला जुलूस#1
- सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा गौशाला में गायों को किया को पूजन आई जानते हैं नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल का विषय में क्या कहना है1
- बैंक से संबंधित चार-पांच बातें आम नागरिक के लिए उनका अधिकार जागरूक संदेश जीरो बैलेंस रिकवरी लोन मृत्यु क्लेम आदि1
- नीरजा कुलवंत कलसन बन सकती हैं हाईकोर्ट जज, मां रह चुकी पूर्व मंत्री Shakuntala Bhagwaria #news #hry1
- ac repairing course in jaipur Rajasthan 9982055449 #Hkitjaipur @Hkitjaipur1
- भिलाई शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। महज तीन घंटे के भीतर धारदार हथियार से हमले की दूसरी घटना सामने आई है। स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र में नेहरूनगर के पास खाने गए युवकों पर हमला हुआ, जिसमें तीन घायल हो गए—एक की हालत गंभीर है। हमले के बाद इलाके में तोड़फोड़ और दहशत फैल गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।1
- मोबाइल टावर पर 50 वर्षीय बुजुर्ग चढ़ा#आंतेला में हाई वोल्टेज ड्रामा#प्रशासन अधिकारी ,पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा#6 घंटे बाद मोबाइल टावर से उतरे प्रहलाद योगी,CHC में भर्ती#ViratnagarNews#AantelaBreaking#MobileTowerIncident#RajasthanNews#LocalNews#PENBharat#Lokwatch#BreakingNews#PoliceAction#1
- गंगापुर सिटी आस्था के साथ सेवा, सेवा के साथ संकल्प सभापति शिवरतन अग्रवाल आज उघाड़मल बालाजी मंदिर के समीप स्थित भोमिया बाबा के पावन स्थान पर परमपूज्य गुरुदेव 1008 श्री रघुनंदन दास महाराज जी की मूर्ति स्थापना एवं भव्य भंडारा कार्यक्रम में सभापति शिवरतन अग्रवाल शामिल हुए। इस पावन अवसर पर धार्मिक एवं सामाजिक सेवा के संकल्प के तहत सभापति अग्रवाल द्वारा मूर्ति स्थापना एवं भंडारा आयोजन हेतु ₹2,51,000/- (दो लाख इक्यावन हजार रुपये) की सहयोग राशि समर्पित की गई। इस अवसर पर सभापति ने बताया कि धर्म की जड़ सदा हरि होती हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम बुराई को छोड़कर अच्छाई अपनाए स्वयं को सभ्य बनाए। आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि यह योगदान केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति, आस्था और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का प्रतीक है। आयोजनकर्ता एवं आसपास के ग्रामों की सरदारी द्वारा दिए गए सम्मान, स्नेह एवं विश्वास के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने, संस्कारों को जीवित रखने और सामूहिक एकता को मजबूत करने का कार्य करते हैं। भोमिया बाबा एवं गुरुदेव महाराज जी की कृपा से क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो — यही प्रार्थना है।1
- ac pcb repairing course in jaipur Rajasthan call 9982055449 #hkirjaipur @hkitjaipur #mobilecourse1