*TNP News चैनल के एमपीसीजी बुलेटिन मे दोपहर 3:00 बजे मे देखे आमला की खबर* *नशे मे धुत मिला प्राथमिक शाला का शिक्षक* *ग्रामीणो से की अभ्रद भाषा मे बात* *बच्चौ का भविष्य अंधकार मे* *सोशल मीडिया पर हो रहा अभ्रदता करते हुऐ वीडियो वायरल* 👉 *आप देख सकते हो TNP न्यूज़ चैनल को अपने टीवी स्क्रीन पर* *आपके टीवी स्क्रीन पर चैनल उपलब्ध है* *टाटा स्काई - 541* *एयरटेल - 367* *जिओ टीवी -3008* *फ्री डिश - 98* *डिश टीवी - 4038* *साथ ही समस्त ओटीटी पर भी उपलब्ध है जैसे* *टाटा प्ले -541* *एयरटेल एक्सट्रीम -367* 👉 *जुड़ने के लिए सम्पर्क करें* *फेसबुक पेज #TNP News Amla को सर्च करे* *रोजाना समाचारों के अपडेट पाने के लिए* *खबर को लाईक👍,कमेंट, शेयर व facebook, X, Instaपर TNP न्यूज को 🛎️सबस्क्राइब अवश्य करे* *खबर, विज्ञापन आदि व अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे* *आमला सारनी संवाददाता विक्की पारधी* *कार्यालय का पता* *माँ शेरावाली न्यूज एजेंसी बस स्टैंड गंज आमला जिला बैतूल (म.प्र.)
*TNP News चैनल के एमपीसीजी बुलेटिन मे दोपहर 3:00 बजे मे देखे आमला की खबर* *नशे मे धुत मिला प्राथमिक शाला का शिक्षक* *ग्रामीणो से की अभ्रद भाषा मे बात* *बच्चौ का भविष्य अंधकार मे* *सोशल मीडिया पर हो रहा अभ्रदता करते हुऐ वीडियो वायरल* 👉 *आप देख सकते हो TNP न्यूज़ चैनल को अपने टीवी स्क्रीन पर* *आपके टीवी स्क्रीन पर चैनल उपलब्ध है* *टाटा स्काई - 541* *एयरटेल - 367* *जिओ टीवी -3008* *फ्री डिश - 98* *डिश टीवी - 4038* *साथ ही समस्त ओटीटी पर भी उपलब्ध है जैसे* *टाटा प्ले -541* *एयरटेल एक्सट्रीम -367* 👉 *जुड़ने के लिए सम्पर्क करें* *फेसबुक पेज #TNP News Amla को सर्च करे* *रोजाना समाचारों के अपडेट पाने के लिए* *खबर को लाईक👍,कमेंट, शेयर व facebook, X, Instaपर TNP न्यूज को 🛎️सबस्क्राइब अवश्य करे* *खबर, विज्ञापन आदि व अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे* *आमला सारनी संवाददाता विक्की पारधी* *कार्यालय का पता* *माँ शेरावाली न्यूज एजेंसी बस स्टैंड गंज आमला जिला बैतूल (म.प्र.)
- मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा बड़ी सौगात दी गई।।। 15 करोड़ से ज्यादा की राशि से बनेगा पुल1
- *शमशाद पहलवान दिल्ली ने जीता प्रथम पुरस्कार* आज दिन बुधवार को कुरई विकासखंड के में बादलपार में विशाल इनामी दंगल का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली, आगरा, प्रयागराज, हरियाणा, खंडवा,हरियाणा, सिवनी, छिंदवाड़ा एवं क्षेत्रीय पहलवान सहित दंगल पहुंचकर अपने दाव पेंच लगाकर कला प्रदर्शन दिखाए जिसमें प्रथम पुरस्कार शमशाद पहलवान दिल्ली ने 31 हजार रुपए जीता एवं सौरभ पहलवान उपविजेता रहे, द्वितीय पुरस्कार राहुल दिल्ली एवं आकाश पहलवान प्रयागराज के बीच आपसी की कुश्ती रही जो 21 000 रखी गई थी, तृतीय पहलवान कालू खंडवा ने 11000 जीता इन्होंने अपने प्रतिद्वंदी प्रवीण पहलवान हरियाणा को पछाड़ा,चतुर्थ काली घटा दिल्ली 7000 इन्होंने अमन पहलवान को पछाड़ा,पंचम पुरस्कार राजेंद्र हरियाणा 5 000 इन्होंने उमेंद्र पहलवान खंडवा को पछाड़ा इस दौरान दंगल में विधायक कमल मार्सकोले ,पूर्व विधायक अर्जुनसिंह ककोडिया, सम्माननीय चेतन सिंह चौहान जी, जिला पंचायत सदस्य तेज सिंह रघुवंशी, जिला पंचायत सदस्य घनश्याम सनोडिया, घुमक्कड़ जनजाति प्रदेश अध्यक्ष देवीसिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष लोचन सिंह मार्सकोले, मंडल अध्यक्ष चंद्रभान रघुवंशी,महामंत्री परसराम चौहान, जनपद सदस्य राधेश्याम धुर्वे, मयंक तिवारी सहित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं बड़ी संख्या में दर्शक लोग ने कुश्ती का प्रदर्शन बड़ी रोमांचक मुकाबला का आनंद लिया।2
- नए अध्याय का शुभारम्भ.... एसपी बने #खंडवा ASP श्री राजेश रघुवंशी1
- नरसिंहपुर - कृषि उपज मंडी में व्यापारियों का कब्जा तीन दिन में मंडी सचिव ने खाली करने के दिये निर्देश1
- साईंखेड़ा मुक्तिधाम भ्रष्टाचार की चपेट में साईंखेड़ा। नगर परिषद द्वारा दो अलग-अलग विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) के माध्यम से लगभग 80 लाख रुपये की लागत से नगर के मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार का दावा राष्ट्रीय पर्वों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा बड़े-बड़े मंचों से किया गया था, लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। निर्माणाधीन श्मशान घाट की वर्तमान स्थिति देखकर आमजन हैरान है। चुनाव के बाद चुने जनप्रतिनिधियों की परिषद के गठन के कुछ माह बाद मुक्ती धाम का कार्य आरंभ किया गया। पूर्ण गुणवत्ता के कार्यों से बनी मुक्तिधाम की बाउंड्री वॉल धराशायी हो रही है, जो निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करती है। दिवंगत आत्मा के साथ अंतिम संस्कार हेतु आए परिजनों के लिए बनाए गए टीनशेड में लगे टाइल्स उखड़ते नजर आ रहे हैं, परिजनों के बैठने के लिए भी कोई उचित व्यवस्था नजर नहीं आती । शव का अंतिम संस्कार करने के लिए न चेकर (लकड़ी को जमाने हेतु लोहे के खंबे) है और न ही मूलभूत व्यवस्थाएं, जिससे शोकाकुल परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिषद द्वारा कुछ माह पूर्व हजारों रुपये खर्च कर किए गए पौधारोपण भी अब नदारद हैं। न तो पौधे बचे हैं और न ही ट्री गार्ड दिखाई दे रहे हैं। योजना के अनुसार मुक्तिधाम में मार्ग निर्माण के लिए पावर ब्लॉक लगाए जाने थे, लेकिन बिना उचित अर्थवर्क किए ही पतली गिट्टी पर उन्हें रख दिया गया, जो बारिश में कीचड़ में दब गए। अब वे ब्लॉक अलग रखे हुए हैं और उनके दोबारा लगने को लेकर भी असमंजस बना हुआ है। शासन द्वारा हर कार्य की समय-सीमा तय होती है, लेकिन नगर परिषद साईंखेड़ा के मुक्तिधाम निर्माण की समय-सीमा कब पूरी होगी, यह कहना मुश्किल है। यह हालात नगर परिषद के तथाकथित विकास कार्यों की सच्चाई उजागर कर रहे हैं।2
- दमोह - अटल जी की प्रतिमा का हुआ अनावरण, विधायक उमा देवी खटीक रही मौजूद EXPRESS MP CG NEWS1
- पिपरिया के संदीपानी स्कूल में बुधवार को हम सृजन नाम का एक शानदार कार्यक्रम हुआ इस आयोजन में स्कूल के बच्चों ने अपनी कमल की सोच और कल का प्रदर्शन किया करीब 500 छात्र छात्राओं ने मिलकर 350 से भी ज्यादा मॉडल तैयार किया जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया1
- रावण का किरदार नजर आया कन्नौज के मस्ताने ने निभाया रोक पुरानी परंपरा अनुसार संदेश। नरसिंहपुर जिला में।1
- नरसिंहपुर - जिला पंचायत CEO ने किया जैविक प्राकृतिक हाट बाजार का शुभारंभ1