धूमधाम से मनाई गई ईद, सुरक्षा के भी रहे पुख्ता इंतजाम : लखीमपुर खीरी : जिले भर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग नए कपड़ों में सजे-धजे ईदगाह और मस्जिदों में पहुंचे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। धौरहरा तहसील प्रशासन सहित खमरिया , ईसानगर और धौरहरा की पुलिस ड्रोन सहित, ईदगाह और मस्जिदों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात रहा। नमाज के बाद लोगो ने खुशी-खुशी एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। थाना खमरिया प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने ईद को प्रेम और भाईचारे का प्रतीक बताया और अपील की कि लोग मिल-जुलकर इसका जश्न मनाएं, खुशियों के माहौल में खुशियां बनी रहे।
धूमधाम से मनाई गई ईद, सुरक्षा के भी रहे पुख्ता इंतजाम : लखीमपुर खीरी : जिले भर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग नए कपड़ों में सजे-धजे ईदगाह और मस्जिदों में पहुंचे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। धौरहरा तहसील प्रशासन सहित खमरिया , ईसानगर और धौरहरा की पुलिस ड्रोन सहित, ईदगाह और मस्जिदों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात रहा। नमाज के बाद लोगो ने खुशी-खुशी एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। थाना खमरिया प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने ईद को प्रेम और भाईचारे का प्रतीक बताया और अपील की कि लोग मिल-जुलकर इसका जश्न मनाएं, खुशियों के माहौल में खुशियां बनी रहे।
- लखीमपुर खीरी में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी आपस में भिड़कर खोलते भ्रष्टाचार की पोल, वास्तविकता बताता विभाग , सरकार की छवि कर रहे धूमिल2
- अलीगढ़ में CO सिविल लाइन अभय पांडे की शर्मनाक करतूत... खुद को भगवान समझ रहे CO साहब ➡️ पैरों में गिरकर बुजुर्ग महिला कर रही फरियाद ➡️ बुजुर्ग महिला को फटकारते दिख रहे CO साहब ➡️ गाय चोरी में पीड़ित के पति, बेटे को भेजा जेल ➡️ जबकि बुजुर्ग महिला का कहना है कि गाय भूख से तड़प रही थी तो हम उसको अपने घर पर लेकर आए और उसको चारा पानी खिलाने लगे, जिसकी सूचना हम लोगों ने गांव के प्रधान को भी दी थी ➡️ चौकी थानों में पैसा नहीं दे पाया गरीब युवक इसलिए उसको जेल भेज दिया - आरोप ➡️ जनपद अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र का मामला1
- BSF HCM ASI update 2025 | SSB 3rd bn Lakhimpur Kheri | Lakhimpur kheri ssb 3rd bn |1
- निरहुआ गधावाणी ना देवतावाणी लखीमपुर खीरी1
- Lakhimpur Kheri1
- Lakhimpur Ke Laika Bade Bindas Lagela Dj Vibretion Remix || Hit Bhojpuri song Lakhimpur Kheri Ka Dj1
- लखीमपुर के ईसानगर में आग से 40 घर जलकर राख #news # nbjnews1
- लखीमपुर खीरी में आवारा कुत्तों ने मासूम के साथ1