झांसी ग्राम प्रधान ने गौ शाला के निर्माण पर लगाए गंभीर आरोप शासन सत्ता के आगे नतमस्तक जांच अधिकारी लारौनी में बन रही गौ शाला चढ़ गई भ्रष्टाचार की भेट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ देश व प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए सख्त है लेकिन उनकी इस मंशा को पलीता खुद उनके ही लगा रहे है।ऐसा ही एक उदाहरण झांसी के मऊरानीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लारौनी में देखने को मिला बताया गया कि इस पंचायत में एक करोड़ साठ लाख रुपए की लागत की गौ शाला बनाई जा रही है।लेकिन निर्माण को देखा जाए तो गौ शाला निर्माण में सीमेंट आटा में नमक के बराबर डाला जा रहा है।निमार्ण में डसट का भरपूर उपयोग हो रहा है।नाली में जो गिट्टी बिछाई जा रही वो पापड़ की तरह पतली बिछाई जा रही है। ईंटों की बात करे तो कोई अपने मकान निर्माण में भी ऐसी घटिया ईट नहीं लगा सकता जितना गौ शाला में लगाई जा रही है।तीन नम्बर ईंटे लगाई जा रही है।पुराई वही पहाड़िया से खनन कर की जा रही है।इस संबंध में ग्राम प्रधान ने बताया कि मानक विहीन बन रही गौ शाला से सरकार की छवि खराब हो रही है।अनेकों बार अधिकारियों को अवगत करा चुका लेकिन शासन सत्ता के दबाव के चलते जांच नहीं हुई अनेकों मोबाइल से पोस्ट डालकर अवगत कराया लेकिन नतीजा यह कि ठेकेदार द्वारा झूठे मुकदमे में फ़साये जाने की धमकी दी जा रही है और अधिकारी चुप है तो मुझे भी चुप रहना पड़ रहा है। वाइट,ग्राम प्रधान ठाकुर दास लाडोनी वाइट,ग्रामवासी
झांसी ग्राम प्रधान ने गौ शाला के निर्माण पर लगाए गंभीर आरोप शासन सत्ता के आगे नतमस्तक जांच अधिकारी लारौनी में बन रही गौ शाला चढ़ गई भ्रष्टाचार की भेट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ देश व प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए सख्त है लेकिन उनकी इस मंशा को पलीता खुद उनके ही लगा रहे है।ऐसा ही
एक उदाहरण झांसी के मऊरानीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लारौनी में देखने को मिला बताया गया कि इस पंचायत में एक करोड़ साठ लाख रुपए की लागत की गौ शाला बनाई जा रही है।लेकिन निर्माण को देखा जाए तो गौ शाला निर्माण में सीमेंट आटा में नमक के बराबर डाला जा रहा है।निमार्ण में डसट का भरपूर उपयोग हो रहा है।नाली में जो गिट्टी बिछाई
जा रही वो पापड़ की तरह पतली बिछाई जा रही है। ईंटों की बात करे तो कोई अपने मकान निर्माण में भी ऐसी घटिया ईट नहीं लगा सकता जितना गौ शाला में लगाई जा रही है।तीन नम्बर ईंटे लगाई जा रही है।पुराई वही पहाड़िया से खनन कर की जा रही है।इस संबंध में ग्राम प्रधान ने बताया कि मानक विहीन बन रही गौ शाला से
सरकार की छवि खराब हो रही है।अनेकों बार अधिकारियों को अवगत करा चुका लेकिन शासन सत्ता के दबाव के चलते जांच नहीं हुई अनेकों मोबाइल से पोस्ट डालकर अवगत कराया लेकिन नतीजा यह कि ठेकेदार द्वारा झूठे मुकदमे में फ़साये जाने की धमकी दी जा रही है और अधिकारी चुप है तो मुझे भी चुप रहना पड़ रहा है। वाइट,ग्राम प्रधान ठाकुर दास लाडोनी वाइट,ग्रामवासी
- Post by विकास वर्मा1
- ब्रेकिंग न्यूज शीतला माता मंदिर के पुजारी गोलू पंडा के मार्ग दर्शन में सनातन हिन्दू एकता यात्रा निकाली गई1
- डाकू राई और आई लाडली बहिन योजना जहर दिया हरदौल लला की बुंदेली गायिका गीता देवी के साथ देखिए खास रिपोर्ट राम सिंह यादव जी के साथ1
- up92 ai1
- में ग्राम अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौधरी की तरफ से आप सभी को और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं #सुरेंद्र1
- Post by Rupesh vishwakarma1
- बंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया झांसी बंगरा तहसीलदार ललित कुमार पांडेय ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को परखा। तहसीलदार ने सबसे पहले चिकित्सकों के रात्रि निवास की व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत उपस्थिति रजिस्टर की जांच कर कर्मचारियों की समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण व्यवस्था, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता तथा दवाओं के रखरखाव की स्थिति का भी गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने प्रसूता वार्ड का भ्रमण किया और वहां भर्ती प्रसूताओं से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने प्रसूताओं का हालचाल जाना तथा उन्हें फल वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। तहसीलदार ने ईटीसी वार्ड का भी निरीक्षण किया, जहां आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध पाई गईं। वहीं लेबर रूम में साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, जिस पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की सराहना की। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. के.के. राजपूत ने तहसीलदार को अवगत कराया कि अस्पताल में एंटी स्नैक वेनम (सांप काटने की दवा) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जिससे आपात स्थिति में मरीजों को तत्काल उपचार दिया जा सके। इस अवसर पर डॉ. मनोज निरंजन, डॉ. नरेंद्र राजपूत, आशीष गुप्ता, विजय गुप्ता, एएनएम अंगूरी, मालती, विनीता, अजीत भाटिया सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। तहसीलदार ने सभी कर्मचारियों को शासन की मंशा के अनुरूप मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए3
- दतिया। जिला प्रशासन ने फाइनल मैच जीता।1
- गढ़ कुडार महोत्सव में देखिए सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के कोने कोने से आए कलाकार और दद्दा मलखान सिंह जी ने क्या कुछ कहा देखिए राम सिंह यादव जी के साथ1